(विमर्श पोर्टल) Vimarsh Portal MP: Result, PLC Registration and login

विमर्श पोर्टल को मध्यप्रदेश राज्य के शिक्षा प्रणाली कार्य के लिए लांच किया गया है। जिसे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (म०प्र०) द्वारा नियंत्रण किया जाता है। क्या आप “Vimarsh Portal” (विमर्श पोर्टल) से सबंधित जानकारी जानना चाहते है? विमर्श पोर्टल की मदत से परीक्षा सबंधित सामग्री,व्यावसायिक पाठ्यक्रम,परीक्षण एवं एजुकेशन रिलेटेड अन्य जानकारियां प्रदान किया जाता है। मध्यप्रदेश राज्य के स्टूडेंट, शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारी / शिक्षक आदि सभी के लिए उपयोगी पोर्टल है।

Madhya Pradesh Vimarsh Portal 2024

PortalVimarsh Portal
StateMadhya Pradesh
Phone No.07554902266
Department byRashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan (M.P)
BeneficiaryStudents,Teachers & Parents etc.
Official site (URL)vimarsh.mp.gov.in

Vimarsh Portal क्या है?

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान विभाग द्वारा लांच किया गया एक वेबसाइट/पोर्टल है। जिसे ‘Vimarsh Portal’ नाम रखा गया है। ये वेबसाइट से सामान्यतः मध्यप्रदेश राज्य के शैक्षणिक,प्रशिक्षण,मोनिटरिंग,रिजल्ट,वार्षिक अनुदान,शैक्षिक भ्रमण और अन्य जानकारियां भी ली जा सकती है। कुछ बिंदु को नीचे हमने बताया है-

  • प्रशिक्षण: एक दिवसीय और पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। जिला स्तर पर होने वाला आयोजन एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण होता है। संभागीय स्तर पर हाई स्कूल के समस्त शिक्षकों का संचालक की देखरेख किया जाता है।
  • टीचर डेवलपमेंट: शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु शिक्षकों के अध्यापन हेतु विषय वस्तु का संकलन।
  • वार्षिक अनुदान: प्रत्येक साल स्कूलों को 50,000/- रु० तक राशि दी जाती है। इन राशि का उपयोग खेलकूद,प्रयोगशाला,पेयजल,फर्नीचर मरम्मत और अन्य प्रकार के कार्य के लिए Use किया जाता है।
  • शैक्षिक भ्रमण: विद्यालय तरफ से हर साल विद्यार्थीयों को उच्च एवं उत्कृष्ट संस्थानों में भ्रमण कराया जाता है।
  • करियर काउंसलिंग: एजुकेशन सबंधित करियर काउंसलिंग परामर्श की सुविधा भी प्रदान किया गया है। ताकि जरूरतमंद उम्मीदवार इसका भी लाभ उठा सके।

RTPS Bihar Application की स्थिति जाँच।

विमर्श पोर्टल में PLC Registration कैसे करे?

  1. सबसे पहले Vimarsh Portal के इस लिंक पर जाएँ- |Click Here|
  2. फिर,UID नंबर को डाले और “पंजीयन करे” पर क्लिक कर दें।
  3. इसके बाद नाम दिखाई देगा। Email ID,Mobile No को बॉक्स में लिखें।
  4. पासवर्ड को डाले और कन्फर्म के लिए दोबारा पासवर्ड को भरे।
  5. अब, “पंजीयन करे” पर क्लिक कर दें। इस तरह से पंजीकरण किया जा सकता है।
vimarsh portal registration

Note: पासवर्ड बनाते वक्त कम से कम पांच अक्षर और स्पेशल चिन्ह (@,#,%,* etc) को भी शामिल करे। क्योंकि इस तरह के पासवर्ड को Strong या सिक्योर माना जाता है।

Vimarsh Portal PLC Login कैसे करे?

  • सर्वप्रथम Official साइट के लॉगिन पेज में जाएँ- /Click Here/
  • Again, UID Number को भरे और PLC Password को डाले।
  • Then,”लॉगिन करे” बटन पर क्लिक करे।
vimarsh portal plc login

Question Bank Download

  1. फर्स्ट में,पोर्टल के इस लिंक को खोले- https://www.vimarsh.mp.gov.in/Examination.aspx
  2. इसके पश्चात “Class Name” और “Subject” को चुन लें।
  3. अब, Question Bank डाउनलोड करने के लिए “Click to View” पर क्लिक करे।

वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट चेक करे

  • पहले पोर्टल के इस लिंक पर क्लिक करे- https://www.vimarsh.mp.gov.in/result/home.aspx
  • फिर,जिला का नाम,ब्लॉक,स्कूल नाम और क्लास को चुन लें।
  • अब,कैप्चा नंबर को लिखें और “Show” पर क्लिक करे।

Vocational Textbook Download

1. फर्स्ट में Vimarsh Portal के इस पेज को Open कर लें- /Click Here/

2. फिर, Textbook /Curricular में से सेलेक्ट कर लें, जिसका डाउनलोड करना है।

3. इसके बाद Class और Trade को भी चुन लें।

4. अब, “View” लिंक दिखाई देगा उसमें क्लिक करके डाउनलोड PDF में किया जा सकता है।

Vimarsh portal Vocational Textbook download

Vimarsh Portal में Gradation List देखें-

Step-1: सर्वप्रथम विमर्श पोर्टल के इस लिंक पर जाएँ- https://www.vimarsh.mp.gov.in/gradation.aspx

Step-2: Designation (पद) को चुने और Interim /Final में से सेलेक्ट कर लें।

Step-3: Then, Date को सेलेक्ट करे और “View” पर क्लिक करे।

जिला की रिसोर्स (DKRG) ग्रुप आवेदन फॉर्म

विमर्श पोर्टल में डिस्ट्रिक्ट की रिसोर्स (DKRG) ग्रुप के सदस्य के आवेदन एवं सहमति दर्ज कर सकते है। जिलों में मूल्यांकन गतिविधियों हेतु जिला रिसोर्स ग्रुप का गठन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक जिले में इनके दो सदस्य होंगें। ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे-

  • पहले विमर्श पोर्टल के होम पेज स्थित आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को खोल लें।
  • 6 संख्या के UID,SRG नाम,जिला,शाला का DISE कोड,शाला नाम,मूल पद,पता आदि को भरे।
  • फिर,नियुक्ति क्रमांक,शैक्षणिक योग्यता और अन्य Details को सेलेक्ट कर लें।
  • अब, सहमत /असहमत का कारण को लिखें और “SUBMIT” पर क्लिक कर दें।

ब्रिजकोर्स स्टडी मटेरियल डाउनलोड प्रक्रिया

1. सबसे पहले Official साइट के इस लिंक पर जाना है- https://www.vimarsh.mp.gov.in/school/bridge-course-material.aspx

2. फिर,अपना क्लास (9th,10th,11th & 12th) को चयन करना होगा।

3. इसके बाद शिक्षक हैंडबुक और विद्यार्थी वर्कबुक का डाउनलोड बटन शो होगा।

4. विषय के अनुसार ‘Download Link’ से डाउनलोड कर सकते है।

विमर्श पोर्टल के विशेषताएं एवं लाभ-

  • पोर्टल के माध्यम से स्टूडेंट अपना रिजल्ट जाँच कर देख सकते है।
  • टीचर अपने विषय के किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है।
  • विद्यार्थी घर बैठे ही ऑनलाइन किसी टॉपिक के बारे में पूछ सकते है और उत्तर पा सकते है।
  • पोर्टल से Question बैंक,टेक्स्ट बुक,आवश्यक सूचनाएं आदि भी देखा जा सकता है।
  • विमर्श पोर्टल स्टूडेंट और टीचर दोनों के लिए उपयोगी है।

साइबर सुरक्षा के छात्रों के लिए पुस्तिका क्या है?

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान विभाग द्वारा साइबर सुरक्षा सबंधित जानकारी के लिए पुस्तिका जारी किया गया है। इस पुस्तिका में छात्रों को साइबर खतरे और इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया है। इसे वेबसाइट में उपलब्ध साइबर सुरक्षा पुस्तिका डाउनलोड लिंक से PDF में Download कर सकते है। इस पुस्तिका की जानकारी प्राप्त कर आज कल के होने वाले साइबर क्राइम की शिकार होने से बच सकते हो। इसलिए ये बुक छात्रों के अलवा अन्य सभी के लिए भी उपयोगी है।

Contact Details of Vimarsh Portal Department

  • Phone Number: 0755-2581064
  • Address: Gautam Nagar,Near Chetak Bridge, Bhopal- 462023 (M.P)

Important Links

Gradation ListGet Here
Official WebsiteClick Here

FAQs for Madhya Pradesh Vimarsh Portal 2024

Q. PLC क्या होता है?

PLC (Professional Learning Community) के तहत शिक्षक,शिक्षा विभाग के अधिकारी के लिए एक मंच है। जिसमें पाठ्यक्रम के किसी विषय से सबंधित लेख,वीडियो को साझा किया जा सकता है।

Q. विमर्श पोर्टल किसके लिए उपयोगी है?

मध्यप्रदेश राज्य के शिक्षकों और विद्यार्थीयों के लिए विमर्श पोर्टल बहुत उपयोगी है।

Q. क्या पोर्टल में किसी पाठयक्रम से सबंधित प्रश्न पूछ सकते है?

यदि आप राज्य के एक स्टूडेंट है और किसी विषय से रिलेटेड प्रश्न पूछना चाहते है तो पूछ सकते हो।

Q. विमर्श पोर्टल में DKRG क्या है?

DKRG जिसे डिस्ट्रिक्ट की रिसोर्स ग्रुप के नाम से भी जाना जाता हैं। अधिक जानकारी के लिए Vimarsh Portal में देखें।

Q. वेबसाइट नहीं खुलने के स्थिति में क्या करना चाहिए?

इसके लिए यूजर को कुछ समय बाद फिर से कोशिश करनी चाहिए।

Q. RMSA और RSK का फुल फॉर्म क्या है?

RMSA का Full Form ‘Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan’ तथा RSK का फुल फॉर्म “Rashtriya Shiksha Kendra” होता है।

Q. क्या विमर्श पोर्टल में करियर काउंसलिंग से सबंधित इन्फॉर्मेशन है?

हाँ, करियर काउंसलिंग से रिलेटेड जानकारी को पोर्टल में भी उपलब्ध कराया गया है।

Q. ब्लॉक के अनुसार भी संपर्क विवरण दिया गया है?

वेबसाइट में विभिन्न जिला एवं ब्लॉक के आधार पर फ़ोन नंबर,ईमेल और मोबाइल नंबर को देखा जा सकता है।

Leave a Comment