झारखंड रोड टैक्स भुगतान प्रक्रिया जानें। Jharkhand Road Tax Payment

झारखण्ड रोड टैक्स जमा करना अब आसान है। क्योंकि ट्रांसपोर्ट विभाग ने इससे सबंधित कार्य के लिए ऑनलाइन माध्यम को चयन किया है। ताकि इसके उपयोगकर्त्ता (Users) आसान स्टेप से भुगतान प्रक्रिया को करने में समर्थ हो सके। चूँकि, सरकार प्रत्येक वाहन मालिक से रोड टैक्स लेती है। जो गाड़ी के अनुसार अलग-अलग चार्ज होती है। रोड टैक्स पेमेंट, Jharkhand Road Tax Status, इससे जुड़ी डिटेल्स की जानकारी आदि जान सकते है।

Overview of Jharkhand Road Tax Department 2024

PortalJharkhand transport
State Jharkhand
Type of tax Road Tax
Authority by Government of Jharkhand
DepartmentTransport Dept. (Govt. of Jharkhand)
Official site (URL)jhtransport.gov.in

Jharkhand Road Tax क्या है?

गाड़ी के मालिकों (Owners) को रोड टैक्स की राशि भुगतान करना अनिवार्य है। टैक्स की रकम कम या अधिक होना गाड़ी पर निर्भर करता है। But, बड़ी गाड़ी के लिए अधिक टैक्स रकम देना होता है और छोटी गाड़ी के लिए कम राशि का रोड टैक्स देना पड़ता है। इसके आलावा अलग-अलग राज्य में रोड टैक्स रकम कम या अधिक हो सकता है। रोड टैक्स वाहन मालिक से गाड़ी खरीदते समय लिया जाता है।

सरकार गाड़ी ओनर से कोई प्रकार के टैक्स लेती है, जैसे- रोड टैक्स,रोड सेस,टोल टैक्स आदि प्रमुख है। जिसे सरकार इन टैक्स के रकम (पैसे) को सड़क परिवहन से सबंधित कार्य में खर्च करती है।

सारथी पोर्टल से ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन।

Jharkhand Road Tax पेमेंट कैसे करे?

यदि Road Tax Jharkhand का ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है, तो आसानी से टैक्स भुगतान कर सकते है। रोड टैक्स जमा करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे-

  1. सबसे पहले वाहन वेबसाइट के इस लिंक को Open करे- |Click Here|
  2. अपने गाड़ी के नंबर को डालें और “Proceed” पर क्लिक करे।
  3. फिर, “Pay Your Tax” पर क्लिक करना होगा।
  4. मोबाइल नंबर को डालें और “Generate OTP” पर क्लिक करे।
  5. फिर, मोबाइल में आये ‘OTP’ को डाल कर ‘Verify’ कर लें।
  6. अब, Quarterly और ‘Yearly’ में सेलेक्ट करे।
  7. फिर, “Payment” पर क्लिक करे और ऑनलाइन पेमेंट कर दें।

Payment Transaction Status

  • पहले परिवाहन के Official साइट के इस लिंक को खोले- https://vahan.parivahan.gov.in/vahanpgi/faces/ui/transactionStatus.xhtml
  • फिर, Transaction ID, Bank Ref. No, Registration No, Payment ID और Gm No का Option दिखाई देगा।
  • इनमें से जो ID आपके पास है, उसे सेलेक्ट करे। (Registration No में गाड़ी का नंबर डाल सकते है)
  • बॉक्स में नंबर को डालें और “Search” पर क्लिक करें।

Mobile Number को कैसे बदलें?

अगर आप Vehicle RC में मोबाइल नंबर को बदलना चाहते है, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

1. सबसे पहले ‘Vahan Parivahan’ के वेबसाइट को खोल लें।

2. फिर, ‘Home Page’ में स्थित “Update Mobile Number” पर क्लिक करे।

3. गाड़ी का Registration No, Chassis No और Engine नंबर को डालें तथा “Show Details” पर क्लिक करे।

4. अब, गाड़ी और Owner का Details देख पायेंगें।

5. मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए नंबर को डालें और, “Generate OTP” पर क्लिक करे।

6. OTP को Verify करे और “Save Details” पर क्लिक करे।

road tax jharlhand
Mobile number update

How to Know Pending e-Challan / Blaclist Details?

  • सर्वप्रथम Vahan Parivahan के ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर जाएँ।
  • होम पेज में स्थित ‘Choose Option to Avail Services’ के बॉक्स में वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर को डालना होगा।
  • Then,”Proceed” के बटन पर क्लिक करे और Status सेक्शन के ‘Pending/Blacklist Details’ पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Registration Number और Captcha कोड को भरे और ‘Show Details’ पर क्लिक करे।

सरकार रोड टैक्स क्यों लेती है?

भारत हो या अन्य देश, सभी देशों में रोड टैक्स देने का नियम बनाया गया है। रोड टैक्स वाहन मालिक को देना ही पड़ता है। भारत में ये टैक्स तब ली जाती है जब कोई गाड़ी नया खरीदता हो। तब वाहन की कीमत के साथ रोड टैक्स को भी जोड़ कर कीमत ली जाती है। सरकार को सड़क निर्माण और मरम्मत में भारी रकम की जरूरत होती है। इसलिए सरकार इस रकम के भरपाई के लिए गाड़ी मालिकों से रोड टैक्स लेती है।

रोड टैक्स की सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य में अहम भूमिका होती है। इसलिए यदि आप चाहते है, देश की सड़के ओर अधिक बनें तो रोड टैक्स जरूर जमा करें। एक जिम्मेवार व्यक्ति हमेशा अपनी सरकार के नियम का पालन करता है।

Jharkhand E Challan Payment प्रक्रिया।

Contact Details of Jharkhand Transport Dept.

  • Sri K. Ravikumar (Secretary): 0651-2401706
  • Email ID: transport.jhr@gmail.com
  • SMT. Kiran Kumari Pasi (Transport Commissioner): 0651-2446802

Note: अगर किसी कारण से हेल्पलाइन नंबर से सहायता न मिले तो सबंधित विभाग के कार्यालय में जा कर अपनी समस्या बता सकते है। ताकि जल्द से जल्द समस्या को दूर किया जा सके।

Road Tax PaymentClick Here
Official WebsiteGet Here

FAQs: Jharkhand Road Tax Service 2024

Q. Road Tax of Jharkhand क्या है?

झारखण्ड सरकार द्वारा वाहन के लिए रोड टैक्स ली जाती है। जो सड़क के निर्माण और मरम्मत के लिए उपयोग होता है।

Q. Road Tax की कीमत किस पर निर्भर करता है?

रोड टैक्स गाड़ी के प्रकार पर निर्भर करता है की गाड़ी छोटी या बड़ी है। बड़ी गाड़ी के लिए अधिक टैक्स भुगतान करना होता है।

Q. रोड टैक्स कैसे भुगतान कर सकते है?

रोड टैक्स को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से भुगतान कर पायेंगें।

Q. टोल टैक्स क्या है?

टोल टैक्स कुछ खास चौड़ा सड़क पर लगता है। ये टैक्स सभी सड़क पर नहीं लगता है।

Q. रोड टैक्स को किस समय जमा करना चाहिए?

यदि आप रोड टैक्स जमा करना चाहते है, तो किसी भी समय ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।

Q. क्या Registration नंबर पर गाड़ी का नंबर भर सकते है?

हाँ, रजिस्ट्रेशन नंबर के जगह पर आप गाड़ी का नंबर भी डाल सकते है।

Q. झारखण्ड रोड टैक्स को क्या ऑफलाइन जमा किया जा सकता है?

अगर आप ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट नहीं करना चाहते है तो फिर अपने नजदीक के RTO ऑफिस में जा कर जमा करे।

Q. टोल टैक्स का भुगतान प्रतिदिन कैसे होता है?

टोल टैक्स का भुगतान टॉक्स टैक्स प्लाजा (Toll Tax Plaza) में वाहन के पार होते वक्त पर चार्ज कटती है जो बैंक अकाउंट लिंक है।

Q. क्या हमें रोड टैक्स भुगतान करना चाहिए?

बिलकुल,रोड टैक्स का भुगतान एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक का कर्तव्य है। इसलिए जरूर सरकार के नियमों का पालन करे।

Q. FASTag रिचार्ज किसके लिए किया जाता है?

फास्टैग का रिचार्ज वाहन के लिए किया जाता है। इसे आप ऑनलाइन खुद से भी कर सकते है।

Q. टोल टैक्स बाइक वाले लोगों को देना होता है?

नहीं, बाइक चलाने वाले लोगों को टोल टैक्स भरना नहीं पड़ता है।

Leave a Comment