UDID Card Download: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा आवेदन स्थिति जानें

ADVERTISEMENT

UDID (Unique Disability ID) Card केवल दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध कराया जाता है। यदि आपके परिवार में या आप भी एक दिव्यांग है तो ‘UDID Card’ जरूर बना लेना चाहिए। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने सभी दिव्यांग लोगों के लिए विभिन्न स्कीम का लाभ पहुंचाने के पहचान आईडी पत्र के तौर पर UDID Card प्रदान किया जाता है। जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,लॉगिन, आवेदन स्थिति एवं UDID Card Download आदि कर सकते है।

ADVERTISEMENT

Unique Disability ID (UDID) Card 2024

CardUDID (Unique Disability ID)
BeneficiaryPhysically Handicapped
Dept. ByDept. of Empowerment of Persons with Disabilities, Ministry of Social Justice & Empowerment
Helpline9354939703
Official site (URL)swavlambancard.gov.in

Unique Disability ID कार्ड क्या है?

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को सरकारी लाभ पहुंचाने के लिए विशिष्ट पहचान पत्र दिया जाता है। जो सभी Physical Disabilities का डेटाबेस को तैयार करने में भी सहायक है। इस आईडी कार्ड का लाभ सभी स्तर के दिव्यांगजनों से सबंधित स्कीम में लाभ मिलेगा। कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर बना सकते है।

Download PAN Form PDF

UDID Card Application Status

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://www.swavlambancard.gov.in/pwd/pwdtrack
  2. आवेदक का आधार नंबर या मोबाइल नंबर को डालें।
  3. फिर, “Go” लिखें बटन पर क्लिक करे। जिससे Application का Current Status शो करेगा।
UDID application status
Track application status

Disability Person Registration

  • आवेदन के लिए पहले UDID के ऑफिसियल पोर्टल में Registration पेज में जाएँ।
  • जहाँ पर Personal विवरण जैसे- नाम,पता,मोबाइल नंबर,फोटो,हस्ताक्षर तथा एजुकेशन डिटेल्स को लिखें।
  • इसके बाद Disability विवरण जैसे- कब से, विकलांग प्रकार,प्रमाण पत्र,जन्म से है या नहीं आदि विवरण को भरना होगा।
  • Next स्टेप में Employment डिटेल्स- आय,पेशा क्या है,बीपीएल है या नहीं आदि को लिखना होगा।
  • Identity Details में आइडेंटिटी प्रूफ जैसे- आधार,राशन कार्ड या अन्य दस्तावेज़ के विवरण को भरे।
  • सभी डिटेल्स को भर लेने के बाद “Submit” करे।

User login on Swavlambancard.gov.in

  1. लॉगिन करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल के इस लिंक पर क्लिक करे- https://www.swavlambancard.gov.in/home/login
  2. फिर, UDID नंबर को लिखें और जन्म तिथि को डालें।
  3. कैप्चा कोड को लिखने तथा “Login” बटन पर क्लिक करना है।

Type of UDID card based on disability

Card (Color based)Disability percentage of a PwD
White Card40% (Below)
Yellow Card40% – 80% (Up to)
Blue Card80% (Above)

अपना फीडबैक सबमिट करे

अगर आप स्कीम से सबंधित कोई प्रतिक्रिया या सलाह देना चाहते है तो पोर्टल में उपलब्ध Suggestions फॉर्म में लिख कर सबमिट कर सकते है। कुछ आसान स्टेप है जिसे फॉलो करके Submit करना होगा।

  1. फर्स्ट में ऑफिसियल साइट के Suggestions फॉर्म को खोलें।
  2. Again, नाम,ईमेल,मोबाइल नंबर तथा सब्जेक्ट आदि को भर लेना है।
  3. इसके बाद Suggestions बॉक्स में सलाह या प्रतिक्रिया को लिखें।
  4. अंतिम स्टेप में Secure कोड को भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करे।

FAQs for UDID Card Download Portal 2024

Q. UDID कार्ड का वैलिडिटी कितने दिनों का होता है?

दो प्रकार के कार्ड होता है जिसमें- Permanent और Temporary UDID कार्ड शामिल है। Temporary वाला कार्ड कम समय के लिए होता है।

Q. UDID का फुल फॉर्म क्या है?

UDID का फुल फॉर्म- ‘Unique Disability ID’ होता है।

Q. क्या हमें ये कार्ड बना लेना चाहिए?

अगर आप एक विकलांग है तो यह कार्ड जरूर बना लेनी चाहिए। ताकि सरकारी स्कीम का लाभ पाने में आसान हो।

Q. पोर्टल को ओर किस नाम से जाना जाता है?

ऑफिसियल साइट की बात करे तो इसका ‘स्वावलम्बन’ नाम भी रखा गया है।

Q. यूडीआईडी कार्ड अप्लाई के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए?

इसके लिए आवेदक का एड्रेस प्रूफ,रंगीन फोटो और अगर मौजूद हो तो विकलांगता प्रमाण-पत्र की जरूरत होगी।

Leave a Comment