राजस्थान राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा ‘Shala Darpan‘ पोर्टल को जारी किया गया है। इसमें राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के गतिविधियां और कार्यप्रणाली को आसानी से जाना जा सकता है। शाला दर्पण की मदत से शिक्षा प्रणाली को ओर अधिक पारदर्शिता करने में सहायक होती है। यदि आप राजस्थान राज्य के शिक्षक,स्टूडेंट या अभिभावक आदि में से कोई भी हैं, तो ‘शाला दर्पण लॉगिन करके ओर अधिक जानकारियां प्राप्त कर सकते है। पोर्टल में उपलब्ध सर्विस जैसे- नई पोस्टिंग,स्टाफ एवं सिटीजन विंडो को भी शामिल किया गया है।
Shala Darpan (rajshaladarpan.nic.in) Portal 2024
Portal | Shala Darpan |
State | Rajasthan |
Schools | 66044+ |
Staff | 437255+ |
Students No | 8583572+ |
Department by | School Education Department |
Beneficiary | Students, Teachers and Guardian |
Official site (URL) | rajshaladarpan.nic.in |
शाला दर्पण (Shala Darpan) क्या है?
शाला दर्पण को राजस्थान सरकार ने शिक्षा सिस्टम को अधिक पारदर्शिता करने के लिए वेबसाइट को लांच किया, जिसका नाम ‘Shala Darpan’ रखा गया है। इसकी मदत से अभिभावक स्टूडेंट्स के रिपोर्ट जान सकते है और स्कूल के गतिविधि में नजर रख सकते है। वेबसाइट में यूजर अपना प्रोफाइल क्रिएट कर सकता है। But, यदि अभिभावक चाहें तो किसी प्रकार के समस्या को शेयर कर शिकायत कर सकते है।
› राजस्थान अपना खाता (Apna Khata) पोर्टल।
शाला दर्पण से होने वाले कार्य-
- विद्यालय की रिपोर्ट चेक किया जा सकता है।
- सभी स्टाफ की रिपोर्ट देखने की कार्य आसानी से कर सकते है।
- स्टाफ के विवरण भी जाँच किया जा सकता है।
- ट्रांसफर के डिटेल्स भी निकाला जा सकता है।
- Staff लॉगिन प्रक्रिया आदि।
New Posting के लिए रजिस्ट्रेशन
- इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में जाना है।
- फिर, ‘New Posting’ बटन पर क्लिक करना है।
- Applicant Registration लिंक पर क्लिक करे।
- Application नंबर,मोबाइल नंबर,Date of Birth और कैप्चा कोड तथा ‘Register’ पर क्लिक करे।
- इसके बाद मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी में OTP आएगा। उसे Verify कर लेना है।
- अब, Mobile Number तथा Email ID में यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
स्कूल यूजर आईडी संख्या निकालें-
राजस्थान राज्य के विभिन्न स्कूलों के यूजर आईडी नंबर देखना चाहते है तो शाला दर्पण पोर्टल निकाल सकते है। इसके लिए पहले लॉगिन पेज में जाएँ। लॉगिन पेज में स्थित ‘School Username Search‘ पर क्लिक करना है। इसके पश्चात जिला,ब्लोक तथा स्कूल नाम को चयन करे।
Shala Darpan में Office Login कैसे करे?
- सबसे पहले Official साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://rajshaladarpan.nic.in/
- फिर,’Login Name’ और ‘Password’ को लिखना है।
- Then,कैप्चा कोड को भरे और “Login” बटन पर क्लिक करे।
Note: इस लॉगिन के प्रकार को केवल विभाग के कर्मचारी ही लॉगिन करने में सफल होगें।
शाला दर्पण में स्टूडेंट रिपोर्ट चेक करे-
1. सर्वप्रथम शाला दर्पण ऑफिसियल साइट के रिपोर्ट के लिंक पर जाना है।
2. फिर,Student Report में कुछ ऑप्शन दिखाई देगा जैसे- Class Group/Category Wise Enrollment /Gender Wise Enrollment /minority Enrollment and CWSN Students Enrollment आदि।
3. इनमें से किसी भी विकल्प के आधार पर रिपोर्ट देखना चाहते है,उसे सेलेक्ट कर लें और उपयुक्त विकल्प का चुनते जाएँ।
Shala Darpan Staff login
अगर आप राज्य के सरकारी कार्मिक है तो शाला दर्पण स्टाफ लॉगिन करने का पोर्टल में उपलब्ध किया गया है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा-
- फर्स्ट में ऑफिसियल साइट के इस लिंक पर जाएँ-https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/Staff/Stafflogin.aspx
- यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड को सही लिखें।
- अंत में “Login” बटन पर क्लिक करे।
School Username Search
1. इसके लिए फर्स्ट में Shala Darpan के साइट से इस पेज में जाएँ- https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/Home/Public2/SchoolLogin.aspx
2. Again, जिला नाम,ब्लॉक,स्कूल नाम को सेलेक्ट करे।
3. चयन कर लेने के बाद उस स्कूल का NIC ID नंबर दिखाई देगा।
शाला दर्पण शिक्षा विभाग संपर्क डिटेल्स
यदि यूजर को विभाग के कार्यों से सबंधित समस्या या सवाल हो तो विभाग के संपर्क डिटेल्स से कांटेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा ऑफिस के पता से संपर्क कर सकते है।
- Address: 505, V Floor, Block 5, Shiksha Sankul, J.L.N. Marg, Jaipur- 302017
- Helpline Number: 91-141-2700872, 0141-2711964
- Email ID: rmsaccr@gmail.com, rajssashaladarshan@gmail.com
शाला दर्पण मोबाइल ऐप डाउनलोड करे
राजस्थान राज्य के School Education Department द्वारा Mobile Application जारी किया गया है। यदि आप शाला दर्पण के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना चाहते है, गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। एप्लीकेशन को फ्री में इनस्टॉल एवं उपयोग कर पायेंगें।
Important Links
FAQs for Rajasthan Shala Darpan Portal 2024
सभी राज्यों के लिए उपयोगी नहीं है,केवल राजस्थान राज्य के निवासी ही लाभ उठा सकते है।
शाला दर्पण साइट कर्मचारी,स्टूडेंट और अभिभावक के लिए उपयोगी है।
हाँ,बिलकुल यदि किसी प्रकार के समस्या हो रही है और कंप्लेंट करनी हो तो वेबसाइट की मदद ली जा सकती है।
हाँ,पोर्टल में कैलेंडर को भी उपलब्ध कराया गया है। जिसे कोई भी यूजर बिना पंजीकरण कर भी देख सकते है। इसके अलावा डाउनलोड भी कर सकते है।
यदि स्टाप कार्नर पर कार्य करने के लिए एक बार Registration करना ही होगा।
रोज़ाना के लेन-देन नंबर को सभी यूजर साइट के होम पेज देख पाएंगे। जो एक दिन पीछे का शो करता है अर्थात आज का आप कल (Tomorrow) देख सकते है।
बिलकुल,यूजर के सुविधा को देखते हुए डिपार्टमेंट द्वारा परिपत्र डाउनलोड करने का भी ऑप्शन प्रदान किया गया है।
मोबाइल ऐप को शाला दर्पण के अलावा ‘Shala Samblan’ नाम भी रखा गया है।
सामन्यतः लॉगिन के अंतर्गत होने वाली प्रॉब्लम में हेल्प डेस्क टैब की मदद से टोकन जनरेट कर सकते है। ताकि समस्या को दूर करने में सपोर्ट मिले सके।