समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत मध्यप्रदेश शासन द्वारा समग्र पोर्टल (Samagra Portal) को ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है। जिसमें राज्य के सभी परिवारों एवं सदस्यों का समग्र आईडी प्रदान किया जाता है। ताकि सरकार के पास राज्य के सभी निवासियों का डेटाबेस विभाग को प्राप्त हो सके। इसके लिए यूजर को ऑनलाइन SSSM ID के लिए आवेदन करना होगा। जब परिवार का सफलतापूर्वक आईडी बन जाये तो पोर्टल की मदत से प्रिंटआउट भी निकाल सकते है।
Portal | Samagra Portal |
State | Madhya Pradesh |
Helpline No. | 07552700800 |
Department by | Social Security Mission, Govt. of MP |
Official site (URL) | samagra.gov.in |
समग्र पोर्टल (Samagra Portal) क्या है?
मध्यप्रदेश शासन के ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ के सिद्धांत के मार्ग पर चलते हुए राज्य में रहने वाले सभी निवासियों को सभी योजनाओं का लाभ उनकी योग्यता के हिसाब से मुहैया करने में सम्पर्पित है। मध्यप्रदेश राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के तहत पंजीकृत (Registered) आवेदकों का डेटाबेस ऑनलाइन संग्रह करता है। जिसे समग्र पोर्टल में डाटा को होस्ट किया गया है।
› एमपी पंचायत दर्पण को प्राप्त राशि जानें।
समग्र परिवार कार्ड प्रिंट-
यदि लाभुक परिवार का समग्र परिवार कार्ड बना लिया हो, तो ऑनलाइन भी डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते है। इसके लिए यूजर को ‘Samagra Family ID’ ज्ञात होना चाहिए। तभी ऑनलाइन प्रिंट किया जा सकता है।
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के ‘समग्र कार्ड प्रिंट‘ पेज को खोलना है।
- जिसमें समग्र परिवार आईडी को डालें। (सामान्यतः समग्र परिवार आईडी 8 अंक का होता है)
- कैप्चा कोड को सही से भरें और “समग्र कार्ड प्रिंट” बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद कार्ड में सभी विवरण जैसे- परिवार आईडी,मुखिया नाम,पंजीयन तारीख,उम्र और सभी सदस्य का आईडी दिखाई देगा।
नाम तथा पता आधार से समग्र आईडी कैसे निकालें?
- इसके लिए पहले Samagra Portal के ‘समग्र आईडी खोजें‘ लिंक पर जाएँ।
- फिर, जिला नाम,स्थानीय निकाय,लिंग,ग्राम पंचायत/ज़ोन और ग्राम/वार्ड आदि विकल्प को चुनें।
- Then, नाम के विकल्प में प्रथम तीन अक्षर को इंग्लिश में लिखें और कैप्चा कोड भरने के पश्चात “खोजें” बटन पर क्लिक करे।
Samagra Portal से होने वाला लाभ-
- कंप्यूटरकृत सिस्टम में यूजरों का डेटाबेस उपलब्ध।
- विभिन्न योजनाओं के लिए पंजीकरण में सरलता।
- राज्य के विभिन्न कार्यकर्म एवं योजना की जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना।
- अयोग्यता वाले लाभुकों का पहचान करना।
- यूजर का डाटा सुरक्षित रहना।
› मध्य प्रदेश राशन कार्ड नया सूची देखें।
Login on samagra.gov.in
अपना यूजर नेम और पासवर्ड जानते है तो लॉगिन करना बहुत ही आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा-
- फर्स्ट में समग्र पोर्टल के लॉगिन पेज में जाएँ- https://samagra.gov.in/Login/Pages/sLogin.aspx
- जिसमें ‘User Name’ एवं ‘Password’ डालने का विकल्प होगा।
- उपलब्ध ऑप्शन के डिटेल्स भरने के पश्चात कैप्चा कोड डाल कर “Login” बटन पर क्लिक करे।
समग्र E-केवाईसी स्टेटस
अगर आपने e-KYC करा लिया है तो एप्लीकेशन का स्टेटस को आसानी से निकाल पायेंगें। इसके लिए पहले ऑफिसियल वेब पेज को Open करना है। समग्र आईडी दर्ज करे और खोजें बटन पर क्लिक करे। जिसमें डी०बी०टी सक्रिय को जान पायेंगें।
आवेदन की Pendency रिपोर्ट-
- ऑफिसियल साइट (samagra.gov.in) के इस लिंक को खोलें।
- जिसमें जिला नाम,लोकल निकाय और गांव / वार्ड को सेलेक्ट करे।
- कैप्चा कोड को भरने के बाद “अनुरोध दिखाएँ” पर क्लिक कर दें।
विभाग के संपर्क विवरण
- Helpline: 0755-2700800
- Email ID: md.samagra@mp.gov.in
- Address: एमपीएसईडीसी राज्य आईटी केंद्र, मैदा मिल के पास,अरेरा हिल्स, भोपाल-462004 (म.प्र)
Important Links
FAQs for Madhya Pradesh Samagra Portal 2024
समग्र पोर्टल में केवल मध्यप्रदेश राज्य के विभिन्न डिपार्टमेंट एवं योजनाओं के इनफॉर्मेशन को प्रोवाइड किया जाता है।
बिलकुल, सभी लोगों को समग्र आईडी कार्ड को बनवा लेना चाहिए। ताकि सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभों से वंचित न हो।
परिवार समग्र आईडी की संख्या 8 अंको (7812XXXX) की होती है तथा सदस्य समग्र आईडी की संख्या 9 अंकों (5859XXXXX) की होती है।
समग्र पोर्टल में दर्ज सभी सदस्य का डिटेल्स शुद्ध होना आवश्यक है। क्योंकि ऐसा नहीं होने के स्थिति में अयोग्य भी लाभ उठा सकते है, जो पूरी तरह से गलत है।
पहले से ही समग्र आईडी मौजूद होते हुए भी नया बनाना गैर-क़ानूनी है।
KYC के लिए दो तरीके में से किसी एक को अपना सकते है- बायोमेट्रिक एवं OTP सत्यापन की मदत से।