मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन 2024, MP Rojgar Registration and login

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राज्य के रोजगार विभाग निरंतर कार्य कर रही है। क्या आप भी रोजगार के तलाश में है? और MP Rojgar Panjiyan करना चाहते है। रोजगार तलाश कर रहे राज्य के सभी युवाओं को mprojgar.gov.in वेबसाइट में पंजीयन करना चाहिए ताकि रोजगार पाने में आसानी हो। एमपी रोजगार पोर्टल का उपयोग सामान्यतः भर्ती मेला,जॉब,यूजर प्रोफाइल,करियर Counselling आदि कार्य के लिए किया जाता है। पोर्टल से लाभ लेने के लिए पहले Candidate को ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा।

MP Employment Exchange Portal
DepartmentTechnical education, skill development and employment
New registration1532485+
Registered4194505+
Toll Free No.18001027751
Official websitemprojgar.gov.in

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन क्या है?

मध्य प्रदेश राज्य सरकार के Employment विभाग द्वारा राज्य के बेरोजगार सभी युवाओं के लिए एमपी रोजगार पोर्टल को शुरू किया गया। जिसके माध्यम से जॉब अधिसूचना,रोजगार मेला,करियर काउंसलिंग आदि का लाभ लिया जा सकता है। पोर्टल का उपयोग करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसे “एम.पी रोजगार पंजीयन” प्रक्रिया भी कहा जाता है। रोजगार पोर्टल में विभिन्न प्रकार के जॉब नोटिफिकेशन को प्रतिदिन पब्लिश किया जाता है। जिसका लाभ आसानी से रोजगार तलाश रहे उम्मीदवार ले सकते है।

CG Rojgar Panjiyan (Registration)

MP Rojgar Panjiyan कैसे करें?

यदि रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक हैं तो खुद अपने मोबाइल के माध्यम से भी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए निम्न कुछ आसान स्टेप को फॉलो करना होगा-

  1. सबसे पहले एम.पी रोजगार पोर्टल के होम पेज को खोलें- www.mprojgar.gov.in/
  2. होम पेज में स्थित ‘पंजीयन करे’ लिंक पर क्लिक करना है।
  3. फिर,रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम,मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी को लिखें।
  4. Then,पासवर्ड बनायें तथा कन्फर्म पासवर्ड को डालें।
Registration on mp rojgar panjiyan portal
MP rojgar registration
  1. यदि आप WhatsApp में अपडेट पाना चाहते है तो “Yes” को सेलेक्ट करे और नहीं पाना चाहते तो “No” को चुनें।
  2. Terms & Conditions को टिक मार्क करे और “Register” बटन पर क्लिक करे।
  3. इसके पश्चात OTP मोबाइल नंबर आएगा उसे वेरीफाई कर लेने के बाद लॉगिन करना है।
  4. लॉगिन करने पर व्यक्तिगत विवरण में समग्र आईडी के अनुसार शो होगा। इसके अगले सेक्शन में अपना पता विवरण को लिखना है।
  5. फोटो और शिक्षा सबंधित डिटेल्स सभी डिटेल्स को भरे और ‘फाइनल सेव करे’ पर क्लिक करना है।

मध्य प्रदेश भूलेख यहाँ से देखें ऑनलाइन।

पंजीकरण (Registration) के बाद लॉगिन-

अगर कोई User Already Registration कर लिया है तो उसे बस लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  • लॉगिन करने के लिए पहले Official साइट पर जाएँ और “Login” के बटन पर क्लिक करे।
  • फिर, ‘Mobile Number’ और ‘Password’ को डालें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड को डालें और “सबमिट करें” बटन पर क्लिक करना है।
Login on mp rojgar panjiyan portal
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन

*Note: यूजर का पंजीकरण वैधता समय 3 वर्ष और 2 महीनें तक सीमित है।

अपना फीडबैक सबमिट करे

यदि विभाग के कार्य से सबंधित अपना प्रतिक्रिया देना चाहते है तो ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट की मदत से Submit कर सकते है। इसके लिए वेबसाइट के ‘Feedback; पेज को खोलना होगा। इसके पश्चात नाम,मोबाइल संख्या,ईमेल आईडी तथा लोकेशन आदि को सही से भरना है। फिर, Feedback Area विकल्प में से चयन करे जिससे सबंधित हो। कमेंट बॉक्स में अपनी बात को लिखें तथा अगर कोई डॉक्युमेंट्स अपलोड करनी है तो PDF,JPG,DOC,GIF,PNG and DOCX आदि फॉर्मेट में अपलोड कर सकते है। अब कैप्चा कोड भरने के पश्चात ‘Submit’ बटन पर क्लिक करे।

म.प्र. मानव सम्पदा पोर्टल के लाभ जानें।

Registration Slip Print

1. इसके लिए ऑफिसियल पोर्टल के होम में स्थित ‘Print Registration’ बटन पर क्लिक करना है।

2. जिससे एक फॉर्म खुलेगा जिसमें ‘Registration Number’ को डालें।

3. अब, Print Registration के बटन पर क्लिक करे। इसके पश्चात अभ्यार्थी का पंजीकरण विवरण दिखाई देगा।

मध्यप्रदेश रोजगार विभाग के संपर्क विवरण

Toll Free Number: 1800-1027-751
Email: helpdesk.mprojgar@mp.gov.in
Address: First Floor, Satellite Plaza, Ayodhya Bypass, Bhopal-462041 (M.P)

रोजगार पंजीकरण रिपोर्ट ऑनलाइन देखें

म.प्र. रोजगार पोर्टल में विभाग द्वारा प्रतिदिन का या फिर किसी भी तारीख का रोजगार पंजीयन कार्यालय नाम एवं कुल रजिस्ट्रेशन की संख्या रिपोर्ट देख सकते है। इसके लिए पहले एम.पी रोजगार पोर्टल के मेनू बार में स्थित “रिपोर्ट” लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर तारीख को चयन करे जिस भी डेट की विवरण देखनी है और “Search” बटन पर क्लिक करे।

FAQs: MP Rojgar Panjiyan Portal 2024

Q. क्या रोजगार पंजीयन के बाद जॉब अलर्ट मिलता है?

हाँ,चूँकि पंजीयन के वक्त SMS और Email में चयन करने का ऑप्शन है। जिसके कारण जॉब अलर्ट का भी सुविधा मिलता है।

Q. यूजर क्या ऑनलाइन रिन्यूअल कर सकता है?

हाँ, बिल्कुल यूजर mprojgar.gov.in में Renewal ऑनलाइन कर सकता है।

Q. क्या जॉब कर रहे Candidate भी पंजीयन कर सकता है?

यदि उम्मीदवार जॉब करता है तो पर भी ऑनलाइन माध्यम से Registration कर सकता है।

Q. क्या रोजगार रजिस्ट्रेशन करना फ्री है?

रोजगार पंजीकरण करना निःशुल्क (Free) है। इसके लिए Registration Fee पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं है।

Q. रोजगार पोर्टल में कौन लॉगिन कर सकता है?

मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल में Jobseeker, Office, Yashawsi, Employer तथा TPO आदि लॉगिन कर सकते है।

Q. फिलहाल कितने रोजगार कार्यालय स्थित है?

राज्य में वर्तमान समय में कुल 53 रोजगार ऑफिस मौजूद है जो की 51 जिलों में कार्यरत है।

Q. क्या किसी भी उम्र के अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन कर पायेंगें?

एमपी रोजगार पंजीयन हेतु पंजीयन करने वाला अभ्यार्थी का उम्र सीमा कम से कम 14 तथा इससे अधिक रखी गयी है।

Q. क्या डॉक्युमेंट्स पंजीकरण में अपलोड अनिवार्य है?

नहीं, Candidate बिना कोई दस्तावेज़ कॉपी अपलोड किये भी पूरा कर सकता है।

Q. रोजगार पंजीकरण के लिए आवेदक को विभाग के ऑफिस जाना होगा?

इसके लिए डिपार्टमेंट का कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। आवेदक ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन घर से कर सकता है।

Q. क्या विकलांगों के लिए अलग से कार्यालय है?

हाँ, विकलांग यूजरों के लिए जबलपुर में स्पेशल तौर पर कार्यालय खोला गया है।

Q. क्या पहले से रोजगार कर रहे यूजर भी पंजीयन कर सकता है?

नौकरी कर रहे लोग भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

IFMS MP Treasury Portal का उपयोग।

Leave a Comment