Kruti Dev Hindi Typing Code Chart PDF, ऑनलाइन डाउनलोड करे

हिंदी टाइपिंग करना बहुत से यूजरों को कठिन लगता है। परन्तु यह सच्चाई है की इंग्लिश के तुलना में हिंदी टाइपिंग थोड़ा मुश्किल होता है। इस पोस्ट में हमनें Kruti Dev Hindi Typing Code Chart PDF में उपलब्ध कराया है। ताकि जिस-जिस यूजरों को हिंदी टाइपिंग करने में समस्या हो रही हो तो यह चार्ट शायद हेल्पफुल हो। जिससे अगर किसी अक्षर लिखने में अटक गए है तो चार्ट में देख कर टाइपिंग कर सकते है।

TopicKruti Dev Hindi Typing Code Chart
FormatPDF (available)
BeneficiaryInterested in Hindi typing users
Size110 KB
TypeFonts

कृतिदेव और हिंदी टाइपिंग में सबंध क्या है?

कृतिदेव एक भारतीय भाषा के लिए उपयोग होने वाल फॉण्ट है जिसका उपयोग विभिन्न भाषा जैसे- हिंदी,तमिल,गुजराती,बांग्ला,ओड़िया,मलयालम,कन्नड़ आदि लिपियों में होता है। अलग-अलग सॉफ्टवेयर जैसे- MS Office, Photoshop, Excel आदि में टाइपिंग के वक्त Kruti Dev Font की जरूरत होती है।

Kruti dev hindi typing code chart
Krutidev Hindi typing code chart

Download Kruti Dev Hindi Typing Code Chart PDF

अगर आपको भी कृतिदेव हिंदी टाइपिंग में दिक्क़ते आ रही हो। इसके लिए वैसा चार्ट की तलाश कर रहे है जिसमें एक ही पेज में हिंदी के अक्षर के साथ दर्शाया हुआ मिले। इसके लिए नीचे हमनें डाउनलोड लिंक प्रदान किया जिसे डाउनलोड करने के बाद देख कर टाइपिंग कार्य में सहायता ले सकते है।

Chart Download in PDFGet Here

Photoshop Shortcut Keys Download

आख़िर इसकी आवश्यकता क्यों?

किसी भी यूजर को इंग्लिश में टाइपिंग करने में कोई समस्या नहीं होती है। क्योंकि अंग्रेजी के सभी अल्फाबेट कीबोर्ड में एक-एक दिया हुआ रहता है। जिसे बटन पर प्रेस करने पर ही टाइपिंग हो जाता है। हिंदी टाइपिंग के लिए कीबोर्ड में कोई लिखा हुआ नहीं रहता है।

चूँकि, हिंदी भाषा के लिए अक्षरों की संख्या इंग्लिश के तुलना में अधिक होती है। इसलिए समस्या ओर ज्यादा बढ़ जाती है। हिंदी टाइपिंग के लिए Shortcut Key का भी सहारा लिया जाता है। So, ऐसे स्थिति में यदि यूजर को कोई चार्ट मिल जाता है जिसमें कीबोर्ड के अनुसार विभिन्न अक्षर दर्शाया हुआ हो तो टाइपिंग करने आसान होती है।

FAQs: Kruti Dev Hindi Typing Code Chart PDF 2024

Q. हिंदी टाइपिंग में कृतिदेव का कौन-सा फॉण्ट ज्यादा उपयोगी है?

सामान्यतः टाइपिंग के वक्त ‘Kruti Dev 010’ को सेलेक्ट किया जाता है।

Q. क्या अन्य कोई उपाय है टाइपिंग के लिए?

हमारी सलाह के अनुसार हिंदी टाइपिंग टूल का उपयोग कर सकते है। जिसे कॉपी करने के पश्चात अपने प्रोजेक्ट में Paste करना है।

Q. अगर Copy करने के बाद Paste न होने पर क्या करे?

यूजर को तब मैन्युअल तरीके से ही टाइपिंग करना होगा।

Q. लैपटॉप या कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे Enable करे?

सेटिंग के Language ऑप्शन में जा कर Hindi Phonetic Keyboard को Enable करें।

Leave a Comment