बैंकिंग से सबंधित कार्य करना चाहते है या करते है तो IIBF यानि ‘Indian Institute of Banking and Finance’ का नाम जानते ही है। क्योंकि किसी भी बैंक का BC लेने के लिए यूजर के पास IIBF Certificate का होना अनिवार्य है। ऐसे ही आवेदकों को बैंकिंग सेवाएं का आईडी प्रदान किया जाता है। जो IIBF द्वारा प्रोवाइड प्रमाण पत्र का योग्यता रखता हो। परीक्षा में सफल आवेदक IIBF Certificate Download ऑनलाइन भी कर सकते है।
Institute | Indian Institute of Banking and Finance |
Services | Banking and Finance |
ID | BC Banking Service id |
Tel. No | 022-2218 5357 |
Official site (URL) | iibf.org.in |
IIBF Certificate क्या होता है?
यह एक प्रकार का प्रमाण पत्र होता है जो बैंकिंग से सबंधित कार्य के लिए Candidate को प्रदान किया जाता है। इसमें यूजर को टेस्ट एग्जाम में शामिल हो कर सफल होने के बाद मिलता है। चूँकि इसको “IIBF” (Indian Institute of Banking and Finance) द्वारा परीक्षा का आयोजन एवं प्रमाण पत्र प्रदान का कार्य किया जाता है। इसलिए इसे ‘IIBF Certificate’ नाम से भी जाना जाता है। इस प्रमाण-पत्र की मदद से बैंक से BC ब्रांच प्राप्त करने आसान होती है।
› चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड।
आवेदन के लिए योग्यता-
- आवेदक के पास कम से कम 12वीं उत्तीर्ण डिग्री हो।
- बेसिक कंप्यूटर की नॉलेज जैसे- टाइपिंग,इंग्लिश पढ़ना / समझना, इंटरनेट चलाना तथा सबंधित अन्य कार्य करने में समर्थ होना।
- बैंकिंग से सबंधित जानकारी होना चाहिए।
IIBF Certificate Download
यदि आपने IIBF द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल हो गए है तो अपना प्रमाण पत्र को निकालने के लिए डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते है। But, इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट के e-Certificate Download पेज में जाना है। जहाँ पर रजिस्ट्रेशन संख्या और कैप्चा कोड को डालने के बाद ‘Get Details’ बटन पर क्लिक करना है। जिससे Candidate का नाम शो करेगा। फिर, ‘Download’ लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
Contact Details of IIBF Department
- Phone Number: 022-68507000
- Email: care@iibf.org.in
- Office Address: कोहिनूर सिटी कमर्शियल-2, टावर-1, 2nd एंड 3rd फ्लोर, किरोल रोड, वेस्ट मुंबई- 400070
FAQs for IIBF Certificate Download 2024
ऑफिसियल साइट के अनुसार रिजल्ट घोषणा होने के 2 महीने के बाद ही स्पीड पोस्ट द्वारा यूजर के पते पर भेज दिया जाता है।
डुप्लीकेट आईडी कार्ड को ऑफिसियल साइट से आवेदन एवं फीस पेमेंट कर प्राप्त कर सकते है।
IIBF का Full Form- ‘Indian Institute of Banking and Finance’ होता है।
बिलकुल, ऑफिसियल साइट में ‘An ISO 9001:2015 Certified’ लिखा नोटिस देख सकते है।
इसके लिए ई-लर्निंग से सबंधित हेतु elearning@iibf.org.in ईमेल को जारी किया गया है।