(IGRSUP) Property and Marriage Registration, igrsup.gov.in login

IGRSUP पोर्टल को उत्तर प्रदेश राज्य के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग ने लांच किया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के पंजीकरण जैसे- मैरिज,भारमुक्त,प्रॉपर्टी पंजीकरण,प्रतिलिपि आवेदन आदि किया जा सकता है। चूँकि,स्टाम्प शुल्क भी प्राप्त कर राज्य के Revenue में भी योगदान है। ऑफिसियल साइट (igrsup.gov.in) में उपलब्ध सभी सेवाएं को आम-यूजर ऑनलाइन ही उपयोग कर सकते है।

Uttar Pradesh Stamp and Registration Dept. 2024

PortalIGRSUP
StateUttar Pradesh
Beneficiary Residents of U.P
Department byStamp and Registration Dept. of U.P
Official site (URL)igrsup.gov.in

IGRSUP क्या है?

उत्तर प्रदेश राज्य के Stamp and Registration डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया गया एक पोर्टल है। जिसमें मैरिज पंजीकरण,भारमुक्त,सम्पति विवरण,प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन आदि से रिलेटेड कार्य के लिए उपयोग किया जाता है। जो रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1908 और स्टाम्प अधिनियम 1899 के अंतर्गत कार्यरत है। स्टाम्प अधिनियम के तहत लेखपत्रों पर स्टम्प चार्ज लिया जाता है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन अधिनियम में लेखपत्रों की रजिस्ट्री का कार्य भी किया जाता है।

Uttar Pradesh Bhu Naksha देखें।

Property Registration on IGRSUP

  • सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस लिंक को खोलें- https://igrsup.gov.in/igrsupPropertyRegistration/
  • दो विकल्प- ‘नवीन आवेदन’ और ‘प्रयोक्ता लॉगिन’ दिखाई देगा। इनमें से ‘नवीन आवेदन’ ऑप्शन को चयन कर लें।
  • फिर,जिला,तहसील और उपनिबन्धक को चुनें।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर को डालें।
  • एक पासवर्ड डाले और पुनः पासवर्ड में दोबारा Password को भरें।
  • अब, Captcha कोड को सही से भरे और “प्रवेश करे” पर क्लिक करे।
Property registration in igrsup
Registration property online

Property Registration के बाद Login

  1. पहले ऑफिसियल Website के इस लॉगिन लिंक को Open करे।
  2. फिर, District (जिला) को सेलेक्ट करना है।
  3. इसके बाद ‘Application ID’ और ‘Password’ को डालें।
  4. Then, Captcha कोड डाले और “Login” पर क्लिक करे।
IGRSUP Property login

Search Property and Get Details

  • फर्स्ट, Official साइट के इस Link को खोलें- |यहाँ क्लिक करे|
  • अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन कर लें।
  • जिसका विवरण देखना है, उसे सेलेक्ट करे जैसे- सम्पति का पता,विक्रेता का नाम,क्रेता नाम आदि।
  • फिर, जनपद (जिला)को सेलेक्ट करे।
  • सम्पति का पता जैसे मकान,दुकान या खसरा आदि को भरें।
  • तहसील/निबंधन ऑफिस को सेलेक्ट करे।
  • गांव नाम /मोहल्ला और वर्ष (Year) को चुन लें।
  • अब, Captcha कोड को भरे और “विवरण देखें” पर क्लिक करे।
Search Property

Marriage Registration Online

  1. सबसे पहले IGRSUP पोर्टल के इस लिंक को खोलें- https://igrsup.gov.in/igrsup/userMarriageRegistration
  2. “नवीन आवेदन प्रपत्र भरें” लिखें बटन पर क्लिक करे।
  3. फिर, पति का सभी विवरण सही से भरे लें और “सुरक्षित करे” पर क्लिक करे।
  4. पत्नी का सभी Details को भरना होगा।
  5. विवाह स्थल / पंजीकरण कार्यालय का विवरण को डालें।
  6. फॉर्म भरने के बाद घोषणा पत्र को सबमिट करे।
IGRSUP marriage registration

Verify Marriage Registration

  • ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक को Open करे- |Click Here|
  • प्रमाण पत्र के क्रमांक संख्या या फिर आवेदन संख्या को डालें।
  • विवाह के तारीख को भरे और Captcha कोड को डाले।
  • अब, “देखे” लिखा बटन पर क्लिक करे।
Verify marriage application

UP Agriculture की इनफार्मेशन।

IGRSUP Office Login

यदि आपके पास पोर्टल में लॉगिन के उपयोग होने वाले यूजर आईडी तथा पासवर्ड मौजूद है तो नीचे दिए गए स्टेप से आसानी से लॉगिन कर पायेंगे-

  • सर्वप्रथम Official वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://igrsup.gov.in/igrsup/karyalayaLoginDefault
  • फिर,Username और पासवर्ड को डालें।
  • Then, Captcha कोड को भरे और “प्रवेश करे” पर क्लिक कर लें।
Igrsup office login

UP सेवायोजन रोजगार मेला का पंजीकरण कैसे करे?

IGRSUP विभाग द्वारा प्रदान सेवाएं-

सेवाएं कार्यालय / अधिकारी
स्टाम्प शुल्क का निर्धारणजनपद के कलेक्टर द्वारा।
लेखपत्रों का पंजीकरणउप निबन्धक कार्यालयों तथा जिला निबंधक कार्यालयों द्वारा।
स्टाम्प पत्रों की बिक्री कोषागार कार्यालयों तथा लाइसेंस प्राप्त स्टाम्प विक्रेता एवं स्टाक होल्डिंग कारपोरेशन लिमिटेड
भार मुक्ति प्रमाण पत्र उपनिबंधक कार्यालय द्वारा
सम्पति का मूल्यांकन जिला कलेक्टर द्वारा लागू दर सूची अनुसार।
पंजीकृत लेखपत्रों की प्रतिलिपि उपलब्ध करानाउप निबन्धक कार्यालयों माध्यम
वसीयतनामा जमा करना जिला निबन्धक कार्यालयों द्वारा।
हिन्दू विवाह के पंजीकरणउप निबन्धक कार्यालयों और विभागीय ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से।

अपना शिकायत या सुझाव दें-

यदि आपको कोई समस्या या कुछ सुझाव IGRSUP पोर्टल के सर्विस से रिलेटेड हो,तो इसके लिए ऑनलाइन Submit कर सकते है। नीचे दिये गए स्टेप का पालन करें-

  1. फर्स्ट में ऑफिसियल वेबसाइट के इस Link पर जाएँ- https://igrsup.gov.in/igrsup/getdistrictNameForCitizen
  2. फिर,जनपद (District),आवेदक का नाम,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी आदि को भरे।
  3. विषय को चुन लें, जिससे सबंधित हो।
  4. इसके बाद अपना समस्या / सुझाव को लिखें।
  5. अब,Captcha कोड डाले और “सुरक्षित करे” पर क्लिक कर दें।
Marriage Certificate Get Here
Property RegistrationRegister | Login
Official Website Click Here

FAQs for Uttar Pradesh IGRSUP Index Portal 2024

Q. IGRSUP पोर्टल से क्या-क्या कार्य किया जा सकता है?

पोर्टल की मदत से सम्पति का पंजीकरण,विवाह प्रमाण पत्र पंजीयन,भारमुक्त आवेदन आदि से सबंधित कार्य ऑनलाइन कर सकते है।

Q. भारमुक्त आवेदन के लिए क्या पंजीयन शुल्क देना होता है?

हाँ,ऑनलाइन आवेदन भरने वक्त अंतिम स्टेप में आवेदन शुल्क पेमेंट करना होगा।

Q. IGRSUP किस-किस राज्य के लिए उपयोगी है?

इसका उपयोग सिर्फ उत्तरप्रदेश राज्य के निवासियों कर सकते है। But, देश के अन्य राज्य के लिए उपयोगी नहीं है।

Q. क्या स्टाम्प शुल्क (Charge) देना पड़ता है?

हाँ,सम्पति का विक्रय,दान आदि कार्य में स्टाम्प चार्ज लगता है। जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र के जो मूल्यांकन हेतु निर्धारित दरों से किया जाता है।

Q. स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग से सम्पर्क किस प्रकार किया जा सकता है?

विभाग के अधिकारियों से कुछ सवाल या प्रॉब्लम के बारे में पूछना चाहते है तो संपर्क डिटेल्स के माध्यम से अपनी समस्या के बारे में पूछ सकते है।

Q. लेखपत्र के प्रस्तुतिकरण के वक्त आवश्यक दस्तावेज कौन से है?

लेखपत्र के वक्त आवश्यक डॉक्युमेंट्स जैसे- फोटो,निवास प्रमाण-पत्र और पहचान पत्र आदि दस्तावेज को शामिल करे।

Q. क्या कार्यालय का पता लगाया जा सकता है?

बिलकुल, विभाग ने इसके लिए सुविधा उपलब्ध किया है। वह भी IGRSUP की ऑफिसियल साइट में ही जहाँ से जनपद,तहसील तथा गांव आदि विकल्प को चयन कर जान सकते है।

Leave a Comment