eSewa Punjab Appointment Booking and Track Application Status

E-सेवा पंजाब पोर्टल को राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है। जिसके माध्यम से राज्य के सभी नागरिक सेवा केंद्रों द्वारा उपलब्ध सेवाओं के लिए Sewa Kendra Appointment Booking कर सकते है। इसके अलावा वेबसाइट की हेल्प से सेवा केंद्र से अप्लाई सभी सर्टिफिकेट के Current Status चेक भी आसान स्टेप से किया जा सकता है। So, यदि आप eSewa Punjab Portal के कार्य तथा प्रोसेस जानने के लिए इच्छुक है तो इस पोस्ट को पढ़ सकते है।

Overview of e-Sewa Punjab Portal 2024

Authority byGovernment of Punjab
Helpline No.1100
ServicesCertificate verification,Status track,RTI,Appointment booking etc.
StatePunjab
Official site (URL)esewa.punjab.gov.in

ई सेवा पंजाब क्या है?

पंजाब सरकार ने अपने राज्य के निवासियों के लिए E-सेवा पंजाब वेबसाइट को जारी किया है। जिसकी मदत से स्टेट के सेवा केंद्रों माध्यम होने वाले सेवाओं के लिए उपयोगी है। इस पोर्टल के माध्यम से स्लॉट बुकिंग आसानी से कर सकते है। इसके अतिरिक्त Certificate Preview, Verify, Download Certificate, Track Status, Sewa Kendra Appointment Booking, RTI आवेदन आदि कार्य भी कर पायेंगें। परन्तु उपलब्ध सभी सर्विस का उपयोग करने हेतु यूजर को पहले लॉगिन करना होगा।

HRMS Punjab की कार्य जानें।

Sewa Kendra Appointment Booking

  • सबसे पहले Official वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://esewa.punjab.gov.in/CenterSlotBooking
  • फिर, पर्सनल सेक्शन में Name और Mobile Number को भरे।
  • Address डिटेल्स में यूजर के अनुसार भर लेना है।
  • Slot Booking Details में जैसे- Service,Date तथा Slot आदि विकल्प को सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद कैप्चा I’m not a robot पर क्लिक करे और “Book Slot” पर क्लिक कर दें।
  • अब, मोबाइल नंबर में OTP आएगा उसे भर लें और वेरीफाई कर लेना है।

Login on e-Sewa Punjab Portal

  1. सर्वप्रथम ऑफिसियल पोर्टल के ‘लॉगिन‘ वेब पेज लिंक को खोलें।
  2. फिर, ‘Username’ और ‘Password’ को लिखें।
  3. Then, कैप्चा कोड I’m not a robot को Verify करे और ‘Sign In’ पर क्लिक करे।
esewa punjab login
e-Sewa Punjab portal login

How to Track Application Status?

1. फर्स्ट में वेबसाइट के ‘Track Status‘ इस लिंक पर क्लिक करे।

2. फिर, Application ID को डाले और Captcha I’m not a robot को “Verify” करे।

3. इसके बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करे। इस तरह Application का “Current Status” देख सकते है।

Sewa Kendra Transaction Details

  1. सेवा केंद्र द्वारा Transaction देखने के लिए पहले ऑफिसियल साइट के होम पेज खोलें।
  2. Transaction Details सेक्शन में स्थित टेबल को देखें।
  3. जहाँ पर जिला और सेवा केंद्र नाम को चुने। जिससे काउंटर स्टेटस,Transaction की संख्या,समय आदि डिटेल्स शो होगा।

Digital Punjab में Citizen Sign In

अगर आपने सफलता पूर्वक रजिस्टर कर लिया है तो डिजिटल पंजाब पोर्टल में लॉगिन कर सकते है। इसके लिए पहले ‘Citizen Login‘ के पेज में जाएँ। जिसमें ईमेल / मोबाइल नंबर में से किसी एक को डाले। फिर, पासवर्ड को सही से लिख कर लॉगिन कर सकते है।

Note: मोबाइल या ईमेल OTP वेरीफाई का विकल्प आये तो जरूर सत्यापन (Verify) कर लॉगिन करे।

Contact Details of Digital Punjab Department

  • Customer Number: 1100
  • Email ID: complaint.sewakendra@gmail.com
  • Address: Plot No. D-241, Industrial Area, Phase-8B, Sector-74, Mohali-160071
Suggestion: हेल्पलाइन या संपर्क डिटेल्स से अपनी समस्या दूर न होने के स्थिति में विभाग के कार्यालय में जाएँ। ताकि जल्द से जल्द डिपार्टमेंट की ओर से एक्शन लिया जा सके।

Important Links

Application statusCheck
e-Sewa loginClick Here
Official websiteClick Here

FAQs: eSewa Punjab Portal 2024

Q. क्या e-Sewa Punjab की मदद से ऑफलाइन सर्टिफिकेट को भी Track किया जा सकता है?

e-Sewa पंजाब साइट की हेल्प से सेवा केंद्रों में सबमिट ऑनलाइन आवेदन का ही स्टेटस चेक कर सकते है।

Q. E-सेवा पंजाब पोर्टल को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

E-Sewa Punjab पोर्टल का दूसरा नाम “Digital Punjab” भी रखा गया है।

Q. क्या पोर्टल में अन्य राज्यों का भी डाटा उपलब्ध है?

चूँकि ई-सेवा पोर्टल पंजाब राज्य का ऑफिसियल वेबसाइट है इसलिए इसमें अन्य राज्यों का डाटा उपलब्ध नहीं है। केवल स्टेट के सबंधित विभाग के डिटेल्स को ही चेक कर सकते है।

Q. पोर्टल में लॉगिन करने के कितने विकल्प मौजूद है?

लॉगिन करने के लिए दो विकल्प- Official Login तथा Citizen लॉगिन उपलब्ध है। आम यूजरों के लिए सिटीजन Login ऑप्शन का उपयोग करे।

Q. सर्टिफिकेट सत्यापन आवश्यक क्यों?

प्रमाणपत्र की वेरिफिकेशन होने जरूरी है। अन्यथा अपात्रता वाले यूजर भी लाभ लेने के लिए कोशिश करेगा जिसका परिणाम घातक होगा।

Q. पासवर्ड भूल जाने के स्थिति में क्या करना चाहिए?

यदि किसी कारणवंश डिजिटल पंजाब पोर्टल में लॉगिन के पासवर्ड भूलने की स्थिति में ‘Forget Password’ पर क्लिक करना है।

Q. क्या प्रोफाइल बिना Complete किये भी उपलब्ध सर्विस का अप्लाई किया जा सकता है?

नहीं, पंजीकरण के पश्चात यूजर को अपना प्रोफाइल सफलता पूर्वक पूर्ण करना होगा। इसके बाद ही किसी भी सर्विस के लिए आवेदन कर सकता है।

Leave a Comment