(DSE HRY) DSE Haryana Daily Order, Report and Daily Notice

ADVERTISEMENT

DSE Haryana (Department of School Education) पोर्टल जिसे हरियाणा राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है। इसे DSE HRY के नाम से भी जाना जाता है। डिपार्टमेंट ऑफ़ स्कूल एजुकेशन पोर्टल में हरियाणा राज्य के स्कूल के विवरण तथा राज्य के शिक्षा प्रणाली के बारें में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त यूजर विभाग द्वारा जारी जैसे- Daily Order, Seniority लिस्ट आदि की अधिसूचना भी देख सकते है।

DSE HARYANA PORTAL
DepartmentDepartment of School Education
Helpline01722560269
ServicesDaily order, Press release, Seniority list etc.
StateHaryana
Official websiteschooleducationharyana.gov.in

DSE Haryana क्या है?

DSE का Full form “Department of School Education” होता है। ये हरियाणा राज्य का विभाग है, जो स्टेट के एजुकेशन सिस्टम के लिए है। विभाग में ‘Primary Education’ तथा ‘Higher Education’ की भी विवरण दिया गया है। इसे खास कर हरियाणा राज्य के एजुकेशन सिस्टम के जानकारी प्रदान करने के लिए जारी किया गया है। इसका Maintain हरियाणा सरकार द्वारा किया जाता है। डिपार्टमेंट का ऑफिसियल वेबसाइट “schooleducationharyana.gov.in” है। इसके अलावा MIS Portal Haryana नाम के पोर्टल को भी विभाग द्वारा जारी किया गया है। जो ‘Department of School Education’ हरियाणा का ही है।

HRMS Haryana पोर्टल हरियाणा।

DSE Private School Portal में Registration

  1. सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस लिंक पर जाएँ।
  2. फिर, First, Middle और ‘Last Name’ को लिखें।
  3. Contact Details में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को डाले।
  4. इसके पश्चात ‘Address Details’ में पता को लिखें और जिला नाम को भी चुन लें।
  5. अब, “Register” के बटन पर क्लिक करना है।
DSE Haryana  Registration

*Note: यदि OTP या Email वेरीफाई करना पड़े,तो जरूर कर लें। इसके अलावा अगर पहले से ही रजिस्टर्ड है तो डायरेक्ट लॉगिन कर सकते है।

DSE Haryana में Daily Order कैसे देखें?

यदि आप Daily Orders देखना चाहते है तो हरियाणा राज्य के Department of School Education (DSE Haryana) वेबसाइट की मदत से आसानी से देख पायेगें। इसलिए DSE HRY Daily Orders चेक करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करे-

  • पहले ऑफिसियल साइट को Open करना होगा।
  • इसके बाद ‘Daily Orders‘ के लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद तारीख के अनुसार PDF में फाइल को डाउनलोड किया जा सकता है।
  • जिस भी तारीख का ‘Daily Orders’ देखना है,उस तारीख के “Download” लिंक पर क्लिक करना है।

How to Login in DSE Private School portal?

  1. सर्वप्रथम वेबसाइट के इस Link को Open करे।
  2. ‘User Name’ और ‘Password’ को भरे।
  3. फिर,”Captcha” कोड को भरे और ‘Send OTP’ पर क्लिक कर दें।
  4. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ‘OTP’ आएगा। उसे डाले और Verify कर लें।
DSE Haryana Login Process

अपना फीडबैक सबमिट करें-

यदि किसी भी प्रकार सवाल या शिकायत हो तो सबंधित विभाग को अपना प्रतिक्रिया भेज सकते है। ऑनलाइन सबमिट करने लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे-

1. सर्वप्रथम Official साइट के इस पेज में जाएँ- https://schooleducationharyana.gov.in/feedback/

2. अपना नाम,ईमेल आईडी और विषय (Subject) को लिखें।

3. इसके बाद मैसेज बॉक्स में अपना फीडबैक को लिखना है।

4. अब,कैप्चा कोड को डाले और ‘Send’ के बटन पर क्लिक करे।

विभाग के संपर्क विवरण

Telephone No0172-2560269
Technical Queries+91-0172 504 9801
AddressShiksha Sadan, Sector-5, Panchkula-134109, (Haryana)
Fax0172-2560264
Email IDedusecondaryhry@gmail.com

DSE Haryana से सबंधित FAQs:

Q. DSE Haryana (DSE HRY) से क्या जानकारी ली जा सकती है?

DSE हरियाणा पोर्टल से राज्य के शिक्षा प्रणाली,Daily Order,नया अधिसूचना आदि से सबंधित जानकारी प्राप्त किया जाता है।

Q. क्या ये डिपार्टमेंट Secondary Education के लिए ही है?

हाँ, जिसमें Primary एजुकेशन और Higher एजुकेशन के लिए है।

Q. क्या ये डिपार्टमेंट हरियाणा राज्य के लिए ही है या अन्य राज्यों के लिए भी है?

सिर्फ हरियाणा राज्य के लिए ही उपयोगी है जो स्टेट के शिक्षा प्रणाली के लिए शुरू किया गया है।

Q. SCERT का Full Form क्या होता है?

SCERT का फुल फॉर्म- ‘State Council of Educational Research & Training’ होता है।

Q. निपुण हरियाणा मिशन कब लांच किया गया?

‘NIPUN Haryana Mission’ को सरकार 2021 में लांच किया है।

Q. क्या पोर्टल के माध्यम से स्कूल के लिस्ट डाउनलोड किया जा सकता है?

हाँ, हरियाणा राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूल के लिस्ट PDF में डाउनलोड ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध है।

Intra Haryana e-Salary Services

Leave a Comment