(CG Rojgar Panjiyan) छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन तथा आवेदन रिन्यूअल

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन जिसे राज्य के ई-रोजगार पोर्टल से किया जाता है। जिसमें राज्य के बेरोजगार युवकों और युवतियों को रोजगार देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। स्टेट के अलग-अलग विभागों से निकली रिक्त पदों का अधिसूचना को भी जारी किया जाता है। इसके अलावा प्राइवेट कम्पनियाँ एवं विभिन्न एजेंसी में भर्ती के लिए भी पोर्टल के माध्यम से नोटिफिकेशन उपलब्ध कराया जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं के लिए https://erojgar.cg.gov.in पोर्टल रोजगार प्राप्त करने में काफी सहायक है। परन्तु इसके लिए पहले आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना होगा,जिसे CG Rojgar Panjiyan प्रक्रिया भी कहा जाता है।

StateChhattisgarh
Authority byGovt. of Chhattisgarh
BeneficiaryUnemployed candidate
DepartmentDept. of employment, C.G
Official site (URL)erojgar.cg.gov.in

छत्तीसगढ़ Exchange रोजगार पोर्टल क्या है?

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने राज्य में बेरोजगारी को कम करने के लिए रोजगार पोर्टल जारी किया। जिससे राज्य के युवक / युवती को रोजगार प्रदान करने में मदद मिल सके। पोर्टल के माध्यम से रोजगार मेला और सबंधित अन्य प्रकार के राज्य में होने वाली भर्ती का नोटिफिकेशन हर महीने में कोई बार जारी किया जाता है।

यदि आप भी छत्तीसगढ़ के हैं और रोजगार की तलाश में है तो CG Rojgar Panjiyan ऑनलाइन जरूर कर लें। ताकि जब भी नियुक्ति या भर्ती कैंप का आयोजन हो तो आसानी से भाग ले सके। इसलिए रोजगार तलाश कर रहे सभी उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ रोजगार पोर्टल में जरूर पंजीयन करा लेना चाहिए।

छत्तीसगढ़ भू नक्शा (CG Bhunaksha) विवरण देखें।

CG रोजगार पंजीयन कैसे करे?

  1. सबसे पहले Employment Exchange के ऑफिसियल साइट के होम पेज को खोलें- https://erojgar.cg.gov.in/RegistrationWithoutAdhar.aspx
  2. फिर, Candidate का आधार नंबर,नाम और मोबाइल नंबर को लिखें।
  3. ओ०टी०पी० भेजें बटन पर क्लिक करे और मोबाइल में आये OTP को डाल कर सत्यापन करे।
CG rojgar panjiyan
CG rojgar panjiyan
  1. अब, रोजगार पंजीयन फॉर्म खुल जायेगा,जहाँ पर आधार संख्या,नाम और मोबाइल नंबर शो होगा।
  2. इसके बाद लिंग,वैवाहिक स्थिति आदि को चुनें।
  3. पिता का नाम (इंग्लिश में) और जन्म तिथि को लिखें
  1. अपना जाति (Caste Category) को सेलेक्ट करे तथा दिव्यांग के विकल्प पर ‘Yes’ या ‘No’ को चयन करे। (नोट: यदि आप दिव्यांग हैं तो Yes चुनने के बाद दिव्यांगता प्रकार को भी चुनें।
  2. उच्चतम योग्यता तथा रोजगार की स्थिति को सेलेक्ट करना है।
Registration at erojgar.cg.gov.in
erojgar cg panjiyan
  1. आवेदक के पता को जो आधार कार्ड के अनुसार होना चाहिए। जहाँ पर राज्य,जिला,ग्रामीण या शहरी को सेलेक्ट करे।
  2. फिर, पूरा पता,पिन कोड तथा ईमेल आईडी को भरे।
  3. प्रोफाइल फोटो को अपलोड करे लेकिन ध्यान रहे फोटो JPG फॉर्मेट में और 10 से 100 KB तक के बीच हो।
Chhattisgarh erojgar panjiyan
  1. आगे फिर घोषणा पत्र को कन्फर्म करना होगा। जिसके लिए बॉक्स में टिक मार्क करे।
  2. Then, “सुरक्षित करें” बटन पर क्लिक कर दें। सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद पंजीकरण संख्या प्राप्त होगा,जिसे नोट करे लें।
cg-rojgar panjiyan declaration

ऑनलाइन रिन्यूअल प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीकरण तीन साल के लिए मान्य होता है। इसके बाद यूजर को रिन्यूअल करना पड़ता है। जिसे ऑनलाइन माध्यम से और रोजगार कार्यालय में जा कर पूर्ण किया जाता है। ऑनलाइन Renewal के लिए दिए गए स्टेप का पालन करे-

  • पहले ऑफिसियल वेबसाइट में अपने ‘User ID’ और ‘Password’ से लॉगिन कर लें।
  • फिर,’Registration’ के लिंक पर क्लिक होल्ड करे।
  • इसके बाद कोई सारे विकल्प दिखाई देगा,जिसमें से “Renew Registration” पर क्लिक करे।
  • अब,Renewal Information देख सकते है जैसे- नाम,रजिस्ट्रेशन संख्या,पता आदि।
  • फिर,”Yes” पर क्लिक करे और Renewed का नोटिस दिखाई देगा।
  • इसके बाद Back पर Click करे और Registration Link पर होल्ड करे।
  • Print Acknowledgement Short Slip पर क्लिक करे और प्रिंट आउट निकाल लें।
  • प्रिंट आउट को रोजगार कार्यालय में जा कर ‘Verify’ कराना होगा।

*Note: नई वेबसाइट (erojgar.cg.gov.in) में रिन्यूअल प्रक्रिया का स्टेप में बदलाव किया गया है। ऊपर बताया गया तरीका पुरानी वेबसाइट (www.exchange.cg.nic.in) के अनुसार है।

Employer Registration

  1. सर्वप्रथम ऑफिसियल पोर्टल को खोलना है तथा ‘New Employer’ के लिंक क्लिक करे।
  2. इसके बाद राज्य और जिला नाम को चयन करना है तथा “Next” बटन पर क्लिक करे।
  3. फिर, Address Details,Mode Communication विवरण और अन्य सभी विवरण को भर लें।
  4. आवेदन भर लेने के बाद “Submit” पर क्लिक करे।
employer registration at www.exchange.cg.nic.in

 छत्तीसगढ़ भुइयाँ से खसरा विवरण निकालें।

CG Rojgar पोर्टल में लॉगिन

  • फर्स्ट, ऑफिसियल वेबसाइट को खोले। होम पेज में ही लॉगिन करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • इसके बाद “User ID” या “Mobile No” और “Password” को भर लें।
  • Captcha कोड को सही से भर लें और “Login” पर क्लिक करे।
CG rojgar login

पोर्टल में रजिस्टर्ड Candidates लिस्ट देखें-

  1. इसके लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट के ‘Search Candidates’ लिंक पर जाएँ।
  2. फिर,State,District,Exchange,Qualification और Subject को सेलेक्ट करे।
  3. इसके बाद “Submit” पर क्लिक करे। अब पूरी लिस्ट देख पायेगें,जिसमें Registration No,Name,Percentage,Address Details और District आदि कोड देख सकते है।

छत्तीसगढ़ खाद्य (CG Khadya) पोर्टल।

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन के लाभ

यदि आप छत्तीसगढ़ रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करते है तो फिर कुछ न कुछ लाभ जरूर ही प्राप्त होगा। इसलिए Chhattisgarh Employment Service की वेबसाइट में पंजीकरण जरूर कर लें। नीचे हमनें कुछ महत्तपूर्ण बिंदु दिया है जो ‘CG Rojgar Panjiyan’ के लाभ को दर्शाता है-

  • छत्तीसगढ़ के सरकारी और प्राइवेट रोजगार समाचार।
  • रोजगार मेला के अपडेट।
  • कैरियर काउंसलिंग सहायता।
  • जॉब / इंटरव्यू के अपडेट।
  • भर्ती / आवेदन करने के लिए पंजीकरण होना अनिवार्य।
  • घर बैठे ही अपने मोबाइल से भी नया अपडेट पाने में संभव।

CG ई-डिस्ट्रिक्ट में पंजीकरण।

Contact Details of CG Rojgar Department

Phone Number: +91-771-2331342, 2221039
Email ID: rojgar.help@gmail.com, employmentcg@gmail.com, employmentcg@rediffmail.com
Fax: 0771-2221039
Address: रोजगार एवं प्रशिक्षण निर्देशालय इंद्रवती भवन, ब्लॉक -4,पहली मंजिल,नया रायपुर- 492002

Important Links

CandidateRegister | Login
Official websiteClick Here

FAQs: CG Rojgar Panjiyan Portal 2024

Q. ई-रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य क्यों?

छत्तीसगढ़ रोजगार विभाग द्वारा पंजीकरण करना अनिवार्य कर दिया है। बिना पंजीयन किये आप रोजगार मेला और राज्य में होने वाले भर्ती में सम्मलित नहीं हो सकते है।

Q. राज्य के कितने जिलों को रोजगार सेवा के लिए कवर किया जाता है?

Chhattisgarh राज्य के सभी 33 जिलों में Employment सर्विस का संचालन किया जाता है।

Q. छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन कितने दिनों का वैलिडिटी है?

रोजगार पंजीकरण लाइफटाइम के लिए वैलिड है,लेकिन यूजर को रिन्यूअल तीन साल के बाद करना होगा।

Q. यूजर आईडी और रजिस्ट्रेशन नंबर क्या अलग-अलग होती है?

नहीं, User ID और Registration Number दोनों एक ही है। जो सामान्यतः ‘CG123456’ इस तरह होती है।

Q. पोर्टल को ओर किस नाम से जाना जाता है?

इसे e-Rojgar,Chhattisgarh Employment Service Portal तथा CG Exchange आदि नाम भी कहा जाता है।

Q. विशेष रोजगार कार्यालय एवं अध्यापन सह मार्गदर्शन केंद्र की संख्या कितनी है?

विशेष रोजगार ऑफिस की संख्या एक है जो रायपुर में स्थित है तथा अध्यापन सह-मार्गदर्शन सेण्टर की संख्या भी एक ही जो जगदलपुर में स्थित है।

Q. नया पोर्टल में क्या फिर से पंजीकरण करना होता है?

पहले से रजिस्टर्ड यूजर को नया पंजीकरण करने की जरूरत नहीं है।

छत्तीसगढ़ बेरोज़गारी भत्ता पंजीकरण

Leave a Comment