Bhu Naksha UP – उत्तर प्रदेश राज्य के भू नक्शा ऑनलाइन देखें।

क्या आप UP का Bhu Naksha देखना चाहते है? उत्तर प्रदेश भू-नक्शा देखना बहुत ही आसान है। इस पोस्ट में उत्तरप्रदेश भू-नक्शा से सबंधित सभी जानकारी के बारे में दिया गया है। सामन्यतः भू नक्शा हमें ज़मीन से सबंधित कार्य में जरूरत अधिक होती है। भू नक़्शे की मदत से जमींन के विवरण को निकालना बहुत सरल होता है। उत्तर प्रदेश भू-राजस्व विभाग ने जमींन विवाद को कम करने के लिए भूमि के डिटेल्स को ऑनलाइन कर दिया है। जिसे कोई भी यूजर ऑनलाइन पोर्टल ‘upbhunaksha.gov.in’ की मदत से भूमि का विवरण को प्राप्त कर सकता है।

Overview of UP Bhu Naksha Portal

Authority byGovernment of Uttar Pradesh
BeneficiaryResidents of U.P
Helpline0522-2217145
StateUttar Pradesh
Official site (URL)upbhunaksha.gov.in

यूपी भू नक्शा (UP Bhu Naksha) क्या है?

उत्तर प्रदेश राज्य के भू-क्षेत्र भाग में स्थित छोटे-छोटे जमीन के भागों को भू नक्शा द्वारा दर्शाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भू नक्शा को ऑनलाइन देखने के लिए पोर्टल भी जारी किया है। जिससे जमीन के खाता संख्या,प्लॉट संख्या और रकवा भी चेक किया जा सकता है। भू-नक्शा में किसी जमीन मालिक के नाम,जमींन के साइज,जमींन के सीमांकन भूमि और अन्य विवरण भी ऑनलाइन जान सकते है। यूपी भू नक्शा के ऑफिसियल पोर्टल में Cadastral मैपिंग आधारित डाटा को भी दर्शाया गया है। इसके अलावा पोर्टल में Layers, Derived Layers आदि डिटेल्स भी मौजूद है।

उत्तर प्रदेश भू नक्शा कैसे देखें?

यदि आप उत्तर प्रदेश के किसी ज़मीन का भू नक्शा को देखना चाहते है, तो ऑनलाइन ऑफिसियल पोर्टल से देख सकते है। भूमि से रिलेटेड विवरण निकालने के लिए नीचे दिए गये निम्न स्टेप को फॉलो करे-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें।
  2. फिर, राज्य,जिला,तहसील और गांव के नाम को चुने।
  3. इसके बाद चुने हुए क्षेत्र का नक्शा दिखाई देगा। जिसमें प्लॉट नंबर / खसरा नंबर दिखाई देगा।
  4. जिस भी प्लॉट नंबर / खसरा नंबर का विवरण देखना चाहते है उस नंबर पर क्लिक करे।
  5. क्लिक करने बाद ही जमीन का विवरण जैसे- जमींदार का नाम,खाता संख्या,रकवा आदि देख सकते है।
Bhu Naksha UP Check
Uttar Pradesh bhu naksha
Note: अगर किसी को अपने भू-विवरण ऑनलाइन नहीं मिल रहा है तो घबरायें नहीं बल्कि अपने तहसील या सबंधित विभाग से सम्पर्क कर प्राप्त कर लें।

जमीन के प्रकार कैसे चेक करे?

उत्तर प्रदेश राज्य में कोई प्रकार के जमींन पाया जाता है। अगर आप जमीन के प्रकार को देखना चाहते है, की किस प्रकार के जमीन है जैसे- बंजर,अकृषि योग्य भूमि,संक्रमणीय,कृषि योग्य आदि। तो निम्न तरीके को फॉलो करके जाँच कर जान सकते है-

1. पहले ‘यूपी भूनक्शा’ के ऑफिसियल पोर्टल के इस पेज को Open कर लें – https://upbhunaksha.gov.in/

2. फिर,राज्य के नाम,जिला,तहसील और गांव का नाम को सेलेक्ट करना होगा।

3. अब, “Show Land Types Details” पर क्लिक करे। इसके बाद आप सभी विवरण देख पायेंगें।

Land Type Details of Bhu Naksha UP
ज़मीन के प्रकार जानें

बिहार दाखिल ख़ारिज ऑनलाइन चेक।

भू नक्शा से क्या-क्या लाभ है?

भारत के बहुत से स्टेट में भू नक्शा को डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है। नीचे कुछ बिंदु दिए गए है जो भू नक्शा की मदत से होने वाले लाभ है-

  • जमीन के साइज: भू नक्शा से जमीन के आकर को जान सकते है। जमींन कितनी बड़ी है और जमीन के चारों तरफ अन्य कौन से जमीन हैं जो भूमि उसके सीमा को छूता हो।
  • भूमि मालिक: किसी भी जमीन का सबसे अधिक महत्वपूर्ण है की जमीन का असली मालिक कौन है। क्योंकि अक्सर जमीन के मालिक को लेकर विवाद होता है। But, भू-नक्शा की मदत से भूमि का मालिक का विवरण जान सकते है।
  • जमींन का विवरण ऑनलाइन: भूमि का विवरण ऑनलाइन माध्यम से देखने के लिए जारी किये गए विवरण से सभी यूजर को आसानी से भूमि से सबंधित जानकारियां प्राप्त किया जा सकता है।
  • वैधता: भू नक़्शे से ज़मीन के वैधता के बारे में भी जान सकते है। भूमि सरकारी है या नहीं और भूमि पर निर्माण कार्य हो सकता है या नहीं।
  • समय की बचत: जब से भू नक्शा को ऑनलाइन कर दिया गया है। समय की भी बचत हो रही है। जिससे लोगों को आसानी से जमींन के ऑनलाइन भी विवरण मिल जाता है।

उत्तर प्रदेश (Emandi UP) मंडी पंजीकरण।

upbhunaksha.gov.in में User login

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को खोलना है और ‘Login’ लिखा लिंक पर क्लिक करे।
  2. फिर, जिला नाम को चयन करना है।
  3. यूजर आईडी तथा पासवर्ड डालने के बाद “Login” बटन पर क्लिक करे।
Remember: लॉगिन वही यूजर कर पायेंगें जिनके पास लॉगिन-आईडी मौजूद हो। क्योंकि पोर्टल में New User रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन नहीं है।

Bhu Naksha क्यों जरुरी है?

भारत में अधिकतर विवाद जमींन को लेकर भी होते रहता है। हर साल हजारों की संख्या में जमींन विवाद के मामले देखने को मिलता है। इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार द्वारा भू-नक्शा को शुरू किया गया। ताकि जमींन से सबंधित सभी आवश्यक विवरण मिल सके और निपक्ष तरीके से विवाद को समाप्त हो। भू नक्शा को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए इसे ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया गया। जिसे मोबाइल,कंप्यूटर आदि से देखा जा सकता है। भूमि विवाद में भू-नक्शा को सबूत के तौर पर उपयोग कर जमींन के मालिक विवरण दिखाया जा सकता है, परन्तु कोर्ट में मान्य नहीं है।

उत्तर प्रदेश के भूमि के प्रकार-

  • अन्य कृषि योग्य बंजर भूमि
  • श्मशान और कब्रिस्तान, ऐसे कब्रिस्तानों और श्मशान को छोड़ कर जो खातेदारों की भूमि या आबादी क्षेत्र में स्थित हो।
  • अन्य कारणों से भूमि अकृषित हो।
  • भूमि जो संक्रमणीय भूमिधरों के अधिकार में हो।
  • अकृषिक भूमि जैसे- सड़क,स्थल,रेलवे,भवन और अन्य भूमि जो कृषि योग्य नहीं हो।
  • कृषि योग्य भूमि।
  • अकृषिक भूमि जैसे- जलमग्र जमींन।
  • असंक्रमणीय भूमि जो भूमिधरों के अधिकार में हो।

सेवायोजन की सहायता से रोजगार पाएं।

भू नक्शा विवरण उपलब्ध जिले का नाम

उत्तर प्रदेश राज्य के भू नक्शा का विवरण आप नीचे दिए गए जिलों के नाम में से किसी भी जिलें के Bhu Naksha Details को आसानी से निकाल सकते है-

DistrictDistrict
अमेठी कुशीनगर
आगरा लखनऊ
झाँसी ललितपुर
अमरोह बलरामपुर
अयोध्या बाराबंकी
औरैया महराजगंज
कन्नौज बाँदा
आजमगढ़ बागपत
कानपुर नगरबलिया
कासगंज मैनपुरी
खेरी मऊ
महोबा मथुरा
कौशाम्बी मेरठ
कानपुर देहातबस्ती
बिजनौर मुरादाबाद
प्रतापगढ़ बुलंदशहर
बदायूँ मिर्ज़ापुर
पीलीभीत चित्रकूट
चंदौली प्रयागराज
इटावा देवरिया
राय बरेली सम्भल
फतेहपुर फर्रुखाबाद
रामपुर एटा
फिरोजाबाद कबीरनगर
सहारनपुर गाजियाबाद
गौतम बुद्ध नगर रविदास नगर
शाहजहाँपुर शामली
गोंडा सुल्तानपुर
सीतापुर हापुड़
श्रावस्ती गरदोई
सिद्धार्थनगर सोनभद्र
हमीरपुर गोरखपुर
वाराणसी जौनपुर
हाथरस उन्नाव
जालौन सोनभद्र
आंबेडकर नगर

भू-नक़्शे से भूमि का लम्बाई-चौड़ाई कैसे चेक करे?

1. फर्स्ट में ऑफिसियल पोर्टल को खोल लेना है और जिस भी प्लॉट का देखना है उसका खसरा सं० पर क्लिक करे।

2. वेबसाइट में एक पेड़ आइकॉन दिखाई देगा,जिस पर क्लिक कर उपलब्ध विकल्प में ‘Abadi’ को टिक मार्क करे।

3. फिर, नीचे में Custom Layers में ‘Border Length’ और ‘Border Length (Normalized)’ को भी चुनें।

4. अब, भू नक्शा के किसी भी एरिया में क्लिक करते ही प्लॉट के चारों लम्बाई-चौड़ाई मीटर में देख सकते है।

Contact Details of UP Bhu-naksha Department

अगर किसी यूजर को भू नक्शा से सबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो विभाग के हेल्पलाइन नंबर और ईमेल पता के माध्यम से सम्पर्क कर सकता है।

  • Helpline Number: 0522-2217145
  • Email ID: bhulekh-up@gov.in

Important Links

Bhu NakshaView Here
UP BhulekhRead Now
Official websiteClick Here

FAQs: UP Bhu Naksha Portal 2024

Q. Bhu Naksha की आवश्यकता क्यों होती है?

किसी भी ज़मीन के विवरण जानने के लिए ज़मीन का नक्शा की मदत से भी देखा जाता है। ताकि जान सके की ज़मीन की आकर,मालिक और किस क्षेत्र में स्थित है।

Q. भू नक्शा पोर्टल की सहायता से क्या-क्या जानकारियां ली जा सकती है?

यूपी भू नक्शा पोर्टल के माध्यम से जमींन का नक्शा,जमींन के प्रकार,जमींदार का नाम,जमींन का साइज आदि का जानकारियां प्राप्त होती है।

Q. किसी भूमि को कौन नापता है?

भूमि विभाजन या अन्य भूमि विवादों में जमींन को आमीन द्वारा मापा जाता है।

Q. क्या ऑनलाइन पोर्टल में प्राप्त विवरण न्यायालय में सबूत के तौर पर उपयोग किया जा सकता है?

नहीं, UP Bhu Naksha से प्राप्त Details का उपयोग न्यायालय में साक्ष्य के लिए मान्य नहीं होगा। But, सामान्य जानकारी के लिए उपयोग किया जा सकता है।

Q. प्रमाणित प्रति के लिए क्या करे?

उत्तर प्रदेश के जनपदीय अभिलेखागार से संपर्क करना होगा।

Leave a Comment