अपणि सरकार उत्तराखण्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा Apuni Sarkar Login

अपणि सरकार (Apuni Sarkar) पोर्टल कितना महत्तपूर्ण है उत्तराखंड निवासियों के लिए ये तो सभी को पता है। अगर आप भी उत्तराखण्ड राज्य से सबंध रखते है अर्थात निवासी है। तो फिर “अपणि सरकार” (eservices.uk.gov.in) का उपयोग जरूर किया होगा। क्योंकि इस पोर्टल (अपणि सरकार) विभिन्न कार्य जैसे- प्रमाणपत्र सत्यापन,आवेदन स्थिति एवं सर्टिफिकेट डाउनलोड आदि को आसानी से कर सकते है।

Overview of Apuni Sarkar Portal 2024

PortalApuni Sarkar
StateUttarakhand
Services540+Various certificates
Toll Free No.1905
Official site (URL)eservices.uk.gov.in

अपणि सरकार (Apuni Sarkar) क्या है?

आईटी विभाग, उत्तराखण्ड ने राज्य के सभी निवासियों के सुविधा को देखते हुए। ऑनलाइन पोर्टल को पब्लिश किया है जो विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र से सबंधित सेवाएं को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध किया गया है। पोर्टल में लॉगिन हेतु कोई विकल्प दिया गया है जैसे- सिटीजन,सीएससी,इडीएस,अफसर आदि शामिल है।

उत्तराखण्ड भू-लेख ऑनलाइन देखें।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://eservices.uk.gov.in/user/signup
  • फिर, यूजर के ईमेल आईडी,नाम,मोबाइल नंबर,जन्म तिथि,जिला,तहसील और गांव का पता लिखें।
  • इसके बाद भाषा का चयन करे- English / Hindi तथा “Submit” बटन पर क्लिक करे।
  • इतना करते ही मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें User ID जो सामान्यतः मोबाइल नंबर ही होता है और पासवर्ड प्राप्त होगा।
Registration online

Login on Apuni Sarkar Portal

अगर आपने अपना पंजीकरण ऑफिसियल पोर्टल Apuni Sarkar पर कर लिया है तो आपके पास यूजर आईडी तथा पासवर्ड जरूर होगा,जिससे लॉगिन कर पायेंगें।

  1. इसके लिए पहले अपणि सरकार पोर्टल के Login पेज को खोलें।
  2. जहाँ, लॉगिन के लिए Citizen / CSC / EDC तथा Officer का विकल्प होगा।
  3. अगर केवल राज्य के निवासी है और आपके पास अन्य लॉगिन आईडी मौजूद है तो Citizen के ऑप्शन को चुनें।
  4. फिर, ईमेल या मोबाइल नंबर को डालें और पासवर्ड को लिखें।
  5. Then, कैप्चा कोड को भरे और “Sign In” पर क्लिक करे।
Apuni sarkar login

Contact Details of Department

  • Toll Free Number: 1905 (Time: 10:00 am – 5:00 pm and Mon to Sat)
  • Email: e-helpdesk@uk.gov.in

Important Links

UserSign Up | Login
Official websiteGet Here

FAQs for Uttarakhand Apuni Sarkar Portal 2024

Q. अपणि सरकार पोर्टल में अन्य राज्य के यूजर पंजीकरण नहीं कर सकते क्यों?

क्योंकि पंजीकरण प्रक्रिया में यूजर को अपना पता विवरण को भी लिखना होता है। जबकि अन्य स्टेट,जिला आदि को चुनने का ऑप्शन नहीं है। केवल उत्तराखण्ड के जिला,तहसील नाम को ही चुन पायेंगें।

Q. पोर्टल को ओर किस नाम से जाना जाता है?

अपणि सरकार पोर्टल का नाम “e-Services” भी रखा गया है।

Q. पोर्टल में कितने सर्विस उपलब्ध है?

ऑफिसियल पोर्टल के अनुसार 540 से भी अधिक विभिन्न सेवाओं को साइट में सूचीबद्ध किया गया है।

Q. सर्टिफिकेट को यूजर सत्यापन कर सकता है?

हाँ, ऑनलाइन माध्यम से ही राज्य के यूजर जिनके पास प्रमाण-पत्र मौजूद हो,वे वेरिफिकेशन कार्य कर पायेंगें।

Q. पोर्टल में सीएससी केंद्र सर्च करने का विकल्प क्यों है?

इसका सीधा सा करना है की यूजरों को अपने नजदीक में स्थित CSC सेण्टर को जल्द से जल्द खोज सके।

Q. आवेदन हेतु शुल्क कितना निर्धारित है?

वित्तीय विभागीय सेवाएं के शुल्क तथा 30 रु० अलग से भुगतान करना होगा।

Leave a Comment