(UHBVN) उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम बिल चेक एवं पेमेंट करे

ADVERTISEMENT

UHBVN (Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam) जो उत्तरी हरियाणा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति करती है। क्या आप भी “UHBVN” विभाग का बिजली उपयोग करते है? हरियाणा राज्य में बिजली विभाग को दो भागों में विभाजित किया है। जिनमें ‘उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम’ और ‘दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम’ है। जो राज्य भर में बिजली की सप्लाई करती है। यदि आप भी हरियाणा राज्य के बिजली उपभोक्ता है,तो शायद ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हो।

Haryana Bijli Vitran Department Portal
CompanyUttar Haryana Bijli Vitran Nigam (UHBVN)
StateHaryana
ServiceElectricity
Toll Free No1800-1801550
Official websiteuhbvn.org.in

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम क्या है?

हरियाणा बिजली वितरण निगम राज्य की बिजली विभाग है,जो बिजली सप्लाई का कार्य करती है। राज्य में बिजली का आपूर्ति कार्य मुख्यतः दो बिजली विभाग करती है। जिनमें से ‘Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam’ और ‘Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam’ है। But, ये दोनों विभागें स्टेट में अपने-अपने क्षेत्र में बिजली वितरण की कार्य करती है। UHBVN कंपनी अधिनियम 1956 के तहत पंजीकृत है और कंपनी द्वारा परिचालन 1999 से ही कर दिया गया है।

Haryana HREX Rojgar Portal से रोजगार पाएं।

बिजली बिल ऑनलाइन चेक करे-

  • सर्वप्रथम,ऑफिसियल साइट के View Bill को Open करे।
  • इसके बाद Account Number/Bank Reference ID या Reference ID में से किसी एक चुन लें।
  • फिर,जो सेलेक्ट किये उसका नंबर को डाले और “Submit” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद कुछ विवरण दिखाई देगा जैसे- Account Number,Name,Amount आदि।
  • बिल का विवरण देखने के लिए Receipt सेक्शन के “View” पर क्लिक करे।

UHBVN बिजली बिल पेमेंट कैसे करे?

  1. सबसे पहले Official वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://epayment.uhbvn.org.in/b2cpaybill.aspx
  2. फिर,Account नंबर,Mobile No. या Email ID को डालें।
  3. Captcha कोड को भरे और “Proceed” पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद कुछ विवरण जैसे- अकाउंट नंबर,नाम और बिजली बिल दिखाई देगा।
  5. अब, ‘Payment mode’ को चुन लें। जिससे ऑनलाइन भुगतान करना चाहते है।
UHBVN Haryana Bill Payment Online
बिजली बिल भुगतान

नया कनेक्शन के लिए आवेदन प्रक्रिया

1. पहले Official Site के इस लिंक पर जाएँ- |Click Here|

2. फिर,General Information, Particulars Details, Address, Load Details आदि को भर लें।

3. इसके बाद Documents अपलोड करे जैसे- Identity Proof,Photo और Ownership आदि।

4. Connection विवरण भरे और ‘Terms and Condition’ को OK करे।

नया कनेक्शन का आवेदन

5. अब, ‘Captcha’ कोड को डालें और ‘Apply’ पर क्लिक करे।

6. इसके बाद कन्फर्म अप्लाई के लिए “Yes Submit” पर क्लिक करे। इसके अलावा ‘Application No’ को भी नोट कर लें।

7. Then,Payment Details दिखाई देगा तथा ‘Pay Now’ पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते है।

eSewa Punjab Portal की जानकारियां।

ऑनलाइन KYC Update प्रक्रिया

  1. फर्स्ट,वेबसाइट के इस लिंक को खोलें- |Click Here|
  2. फिर,Account No,Aadhaar नंबर,मोबाइल Number और Email ID को डालें।
  3. इसके बाद आधार नंबर साझा के शर्ते को सेलेक्ट करे और “Update” के बटन पर क्लिक करे।
  4. अब,रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ‘OTP’ आएगा। उसे डालें और “Update” पर क्लिक करे।

UHBVN Bijli Bill Status Check

  • फर्स्ट,Official पोर्टल के इस लिंक को खोलें- https://econnection.uhbvn.org.in/Login.aspx
  • फिर,Application संख्या को डालें और Track पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यूजर के सभी विवरण Show होगा और Current Status भी जान सकते है।

Complaint के लिए रजिस्टर कैसे करे?

अगर विभाग से सबंधित कोई शिकायत हो तो ऑनलाइन भी अपना शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  1. सर्वप्रथम, ऑफिसियल वेबसाइट के Register Complaint लिंक को खोल लें।
  2. User Details जैसे- नाम,मोबाइल नंबर,ईमेल और अकाउंट नंबर आदि भर लें।
  3. Address विवरण,Complaint Description और अगर Documents अपलोड करना चाहते है,तो कर सकते है।
  4. फिर,Circle,Area Name और Subdivision आदि को सेलेक्ट करे।
  5. Then,”Submit Complaint” पर क्लिक करे।

HRMS Haryana पोर्टल का उपयोग।

नया एकाउंट (Account) नंबर कैसे देखें?

  • First में UHBVN पोर्टल के इस लिंक पर क्लिक करे-Click Here
  • फिर,पहले के पुराने Account No. को डालें और “Submit” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अकाउंट का विवरण जैसे- नाम,नया अकाउंट संख्या आदि देख सकते है।

Login on UHBVN Portal

अगर आपके पास पोर्टल के लॉगिन और पासवर्ड मौजूद है तो ऑनलाइन माध्यम से लॉगिन कर सकते। लॉगिन हेतु नीचे दिए स्टेप को अनुसरण करे-

1. पहले UHBVN के इस लिंक पर आएं- https://epayment.uhbvn.org.in/login.aspx

2. Again, ‘User Name’ और ‘Password’ को डाले।

3. इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करना है।

अपना फीडबैक Submit करे

बिजली विभाग के कार्य प्रणाली से सबंधित या फिर शिकायत रिलेटेड प्रतिक्रिया के लिए उत्तर हरियाणा बिजली विभाग के फीडबैक फॉर्म में अपनी राय साझा कर सकते है। इसके लिए निम्न कुछ स्टेप को अनुसरण करना है-

  • सर्वप्रथम UHBVN की वेबसाइट का इस पेज को Open कर लें- https://uhbvn.org.in/web/portal/feedback
  • नाम,ईमेल,फ़ोन or मोबाइल नंबर को लिखना है।
  • अकाउंट संख्या,पता,सिटी नाम और पिन कोड को भी लिखें।
  • इसके बाद मैसेज लिखना होगा,जो फीडबैक देना चाहते हो।
  • अब, कैप्चा कोड को भर लें और “Submit” पर क्लिक कर दें।

Contact Details of UHBVN Department

  • पता: विद्युत् सदन,प्लॉट संख्या C16, सेक्टर-6, पंचकूला (हरियाणा)
  • फ़ोन नंबर (टोल फ्री नं०): 1800 1801550, 1912
  • ईमेल: 1912@uhbvn.org.in

FAQs: UHBVN (Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam) 2024

Q. हरियाणा राज्य में कितने बिजली विभाग हैं?

राज्य में प्रमुख दो बिजली विभाग UHBVN और DHBVN है। जो राज्य में बिजली आपूर्ति का कार्य करती है।

Q. UHBVN का फुल फॉर्म क्या होता है?

UHBVN का Full Form- ‘Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam’ होता है। जो हरियाणा राज्य में बिजली प्रदान करता है।

Q. बिजली बिल जमा कितने तरीके से किया जा सकता है?

हरियाणा राज्य बिजली बिल दो माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन जमा किया जा सकता है। ऑफलाइन जमा करने के लिए बिजली कार्यालय पर जाएँ।

Q. यदि कोई शिकायत या प्रश्न हो तो क्या करे?

अगर किसी बिजली उपभोक्ता को बिजली से सबंधित को शिकायत हो,तो ऑनलाइन तरीके से दर्ज किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त हेल्प लाइन विवरण के माध्यम से सहायता लें सकते है।

Q. सोलर कनेक्शन के लिए क्या करना होगा?

सोलर कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक उपभोक्ता इसके लिए आवेदन कर सकते है।

Q. किन किन माध्यम से पेमेंट कर सकते है?

पेमेंट करने के लिए आप Debit Card,Credit Card,Net Banking,NEFT,PayTm,CSC Wallet आदि से आसानी से पेमेंट कर पायेगें।

Q. UHBVN डिपार्टमेंट के WhatsApp नंबर क्या है?

विभाग द्वारा जारी किया गया व्हाट्सप्प नंबर 9815961912 है।

Q. नया कनेक्शन लेने के लिए क्या करे?

नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन तरीके से आवेदन सबमिट करके ले सकते है। ऑफलाइन विधि से कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग के ऑफिस भी जा सकते है।