Shadi Anudan Status: शादी अनुदान योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश राज्य के समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य के कन्यायें (Girls) परिवारों को शादी में सहायता हेतु उचित मदत दी जाती है। इसके लिए एक स्कीम शुरू की गयी है जिसका नाम ‘Shadi Anudan Yojana’ रखा गया है। योजना के तहत विभाग के तरफ से प्रत्येक लाभार्थी परिवार को आर्थिक सहायता हेतु राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ उत्तरप्रदेश राज्य के गरीब परिवार रेखा या आर्थिक स्थिति से कमजोर वाले परिवार को मिलता है। आवेदकों के सुविधा को ध्यान रखते हुए ऑनलाइन आवेदन के लिए ‘shadianudan.upsdc.gov.in’ वेबसाइट को जारी किया गया है।

Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana Portal
DepartmentSocial welfare, govt. of U.P
StateUttar Pradesh
Helpline No.1800 1805131
SchemeShadi Anudan Yojana
Official websiteshadianudan.upsdc.gov.in

शादी अनुदान योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कन्यायें (Girls) के लिए Shadi Anudan Yojana को शुरू किया है। जिसमें कन्या परिवार को सहायता के तौर पर 20,000 से 51000 रु० तक की राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के स्थायी परिवार को ही मिलेगा,जो स्कीम के योग्यता / शर्ते के अनुसार योग्य हो। मिलने वाला राशि को आवेदक के बैंक खाता में डाल दिया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जब आवेदक को स्कीम के शर्ते एवं योग्यता अनुसार योग्य होने पर एप्लीकेशन को स्वीकार किया जाता है।

IGRSUP Marriage और Property पंजीकरण प्रक्रिया।

शादी योजना आवेदन के लिए योग्यता-

इस स्कीम का लाभ उन्हीं परिवार को मिलेगा। जो योजना के सभी पात्रता (Eligibility) को पूरा करता हो। यदि आवेदक सभी योग्यता को पूरा करता है,तो उसे आवेदन आवश्य करनी चाहिए। आवेदन करने से पहले योग्यता के शर्ते को जरूर देख लें-

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी हो।
  • ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे आवेदक के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 46080 रु० तक ही होनी चाहिए और शहरी क्षेत्र में रहने वाले परिवार का सालाना आय 56460 रु० से कम हो।
  • योजना के लाभ अनुसूचित जाति,सामान्य वर्ग,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग को मिलेगा।
  • आवेदक में से कन्या की उम्र कम से कम 18 वर्ष और वर का उम्र 21 साल से कम न हो।
  • परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर और गरीबी रेखा से नीचे आता हो।
  • आवेदन शादी से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक के एप्लीकेशन को ही स्वीकार किया जायेगा।
  • पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र में आधार कार्ड / परिवार का नकल / शैक्षणिक प्रमाण पत्र / मतदाता पहचान पत्र या चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाणित पत्र ही मान्य होगा। यदि इनमें से कोई प्रमाण पत्र न हो तो ग्राम पंचायत अधिकारी / खंड विकास अधिकारी से कराकर संल्गन करे।

Shadi Anudan Yojana Registration

  1. सबसे ऑफिसियल वेबसाइट के नया पंजीकरण वेब पेज को खोलें।
  2. फिर, आवेदक की आधार संख्या और कैप्चा कोड को डालें।
  3. Agree बॉक्स में टिक मार्क कर तथा OTP वेरीफाई करना है।
Shadi Anudan yojana candidate registration
  1. इसके बाद आवेदक के आगे के विवरण को भरना होगा।
  2. नाम,पता,जन्म तिथि,फोटो आदि शो हो जाएगा।
  3. जनपद,विधानसभा,तहसील,विकासखंड,ग्राम-पंचायत तथा ग्राम को चुनें।
  4. आगे के प्रक्रिया में मोबाइल और ईमेल को भर सकते है। अब, “सुरक्षित करे” बटन पर क्लिक करे।
शादी अनुदान आवेदन
  1. इतना करते ही रजिस्ट्रेशन संख्या (Registration No) प्राप्त होगी। जिसे जरूर नोट कर लें।
  2. फिर, आवेदक को लॉगिन करना है। लॉगिन करते ही Candidate का डिटेल्स शो होगा।
  3. लेकिन आगे फिर फॉर्म को भरना होगा। जैसे- पुत्री की KYC डिटेल्स,वार्षिक आय,जाति प्रमाणपत्र,वर का विवरण,बैंक डिटेल्स आदि।
  4. फाइल अपलोड करे एवं प्रीव्यू देख लें और “फाइनल सेव करे” बटन पर क्लिक कर दें।

Shadi Anudan Application Status

  • पहले ऑफिसियल साइट के “आवेदन पत्र की स्थिति” के इस लिंक को खोलें- https://shadianudan.upsdc.gov.in/loginpanel.aspx
  • फिर,एप्लीकेशन संख्या और कैप्चा कोड आदि को डालना है। OTP वेरीफाई करना है।
  • ओटीपी सत्यापन करने के बाद ‘आवेदन का स्थिति’ ऑप्शन से देख सकते है।

Uttar Pradesh Agriculture रजिस्ट्रेशन।

नया पासवर्ड Generate करे

अगर नया पासवर्ड Generate करना चाहते है तो पोर्टल की मदत से कर सकते है। लेकिन ध्यान रहें की हमेशा मजबूत पासवर्ड को रखें। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  1. सर्वप्रथम Shadi Anudan वेबसाइट के ‘Password Generate’ पेज में जाएँ।
  2. फिर, आवेदक के ‘Category’ को सेलेक्ट करना होगा।
  3. Application नंबर,बैंक अकाउंट नंबर,नाम और Marriage तारीख को भर लें।
  4. Then, कैप्चा कोड को डाले और “Generate” बटन पर क्लिक करे।
Generate password in shadianudan.upsdc.gov.in

शादी अनुदान आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज-

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • आय और जाति प्रमाण पत्र
  • शादी कार्ड / शादी प्रमाण
  • बैंक पासबुक
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

Shadi Anudan के लिए Candidate login

  • फर्स्ट में ‘आवेदनकर्त्ता लॉगिन करे‘ लिंक को Open कर लें।
  • फिर, Registration No. को खाली बॉक्स में लिखें।
  • इसके बाद Captcha Code को भर लें और “Login” पर क्लिक कर दें।
Applicant login on shadi anudan portal
Candidate login

शादी अनुदान आवेदन संशोधन प्रक्रिया

यदि आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि (Wrong) हो गयी हो। ऐसे स्थिति में कुछ विवरण को सुधार कर सकते है। ताकि गलती की वजह से योजना के लाभ पाने से वंचित न हो। इसके लिए निम्न स्टेपों को करने के पश्चात संशोधन कर सकते है-

  1. पहले, शादी अनुदान पोर्टल के आवेदन पत्र संशोधन लिंक पर जाएँ।
  2. फिर, अपने सभी विवरण को भर के लॉगिन कर लें।
  3. अब,Form Edit, Change Bank Details आदि बटन पर क्लिक करके संशोधन किया जा सकता है।

शादी अनुदान योजना के लाभ-

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी ये योजना वास्तव में बहुत ही लाभकारी है। योजना से मिलने वाले राशि परिवार के लिये बहुत सहायक होती है। उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के निम्नलिखित लाभ है-

  • आवेदक परिवार को योजना के तहत 51 हजार रुपये तक का राशि दी जाती है।
  • परिवार के आर्थिक स्थिति में सहायक
  • कन्या के बाल विवाह में कमी होगी।
  • समाज में बालिकाएँ के प्रति सकारात्मक विचार होगें।
  • समाज और कन्या परिवार पुत्री की शादी देना एक बोझ नहीं समझा जायेगा।
  • योजना आर्थिक स्थिति ख़राब और असमर्थ परिवार के लिए काफी मददगार है।
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया।

Parivarik Labh Yojana का Status Check करे।

Shadi Anudan Status चेक करना आवश्यक क्यों?

यदि उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना का फॉर्म भरे है तो शादी अनुदान आवेदन स्थिति जाँच जरूर करे। क्योंकि इससे एप्लीकेशन का स्थिति मालूम होता है की आवेदन Approval,Pending या फिर Reject किया गया है। इसके अलावा अगर आवेदन फॉर्म में कोई गलती के वजह से Application Pending में हो। इन परिस्थिति में सुधार करने का कोशिश किया जा सकता है। ये कार्य तभी किया जा सकता है जब आपको उचित समय में ही पता चले। इसलिए समय-समय पर विवाह अनुदान का स्टेटस चेक करते रहना चाहिए।

शादी अनुदान का लाभ न मिलने पर क्या करे?

यदि आवेदन किये हुए काफी समय हो गया हो लेकिन इसके पश्चात भी लाभ नहीं मिला है। ऐसे स्थिति में पहले आवेदन स्थिति (Shadi Anudan Status) चेक कर लेना चाहिए। आवेदन स्टेटस में आवेदन रिजेक्ट या पेंडिंग हो मालूम होगा।

अगर सभी Details सही है और लंबे समय से Application Pending,पेमेंट प्राप्त न होना आदि समस्या हो तो पहले हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे या फिर विभाग के कार्यालय जाएँ और अपनी प्रॉब्लम को बतायें।

उ०प्र० कल्याण विभाग के संपर्क विवरण

Toll Free No.18001805131
Deputy Director05222288861

FAQs: Shadi Anudan Yojana Portal 2024

Q. शादी अनुदान योजना रजिस्ट्रेशन के बाद क्या करे?

ऑनलाइन आवेदन कर लेने के बाद फॉर्म को B.D.O या SDM के कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन के सभी लेवल जाँच होने के बाद राशि को आवेदक के बैंक खाते में डाल दिया जायेगा।

Q. आवेदन फॉर्म का रसीद कहाँ से प्राप्त करे?

पंजीयन होने के बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से रसीद प्राप्त किया जा सकता है।

Q. योजना का लाभ कौन ले सकता है?

इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी वर्ग के गरीब परिवार या आर्थिक स्थिति कमजोर हो, जो अपने बेटी की शादी कराने में असमर्थ है।

Q. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के मिलने वाले राशि में अंतर क्यों?

शहरी क्षेत्र में अधिक महंगाई के कारण ज्यादा खर्च होती है। इसलिए टाउन एरिया के लिए राशि को बढ़ा दी गयी है।

Q. योजना से सबंधित कोई प्रॉब्लम हो तो क्या करे?

अगर आपने आवेदन किया है और अभी तक लाभ नहीं मिला है। तो पहले आवेदन का स्टेटस चेक कर लें या फिर हेल्पलाइन नंबर से भी सम्पर्क करे। इसके अलावा आप विभाग के कार्यालय में जा सकते है।

Q. शिकायत हेतु क्या करना होगा?

इसके लिए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करे या सबंधित विभाग के कार्यालय में जाएँ।

Q. शादी अनुदान योजना आवेदन की जाँच क्यों की जाती है?

ताकि बिना योग्यता वाले आवेदक को भी योजना का लाभ न मिल सके। क्योंकि बहुत से लोगों द्वारा गलत तरीके से स्कीम का लाभ लेने का कोशिश करते है।

Q. आवेदन शुल्क कितना भुगतान करना होगा?

आवेदन हेतु यूजर को कोई शुल्क देय नहीं है। अर्थात इसका मुफ़्त (Free) में आवेदन-प्रक्रिया पूरा कर सकते है।