झारखण्ड राज्य के श्रम,नियोजन, प्रक्षिशण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा राज्य के रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए समय-समय पर झारखण्ड रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। रोजगार तलाश रहे बेरोजगार उम्मीदवार रोजगार भर्ती में शामिल हो कर रोजगार पाने के अवसर का लाभ उठा सकते है। जिनमें अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों का चयन कर रोजगार पा सकते है। Jharkhand Rojgar Mela में शामिल होने के लिए पहले Candidate को झारखण्ड रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Jharkhand Rojgar Mela List 2024
Rojgar Mela | Date |
---|---|
रांची रोजगार मेला भर्ती | 19/07/2024 |
घाटशिला रोजगार भर्ती | 19/07/2024 |
कोडरमा रोजगार मेला | 15/07/2024 |
रांची रोजगार मेला आयोजन | 29/06/2024 |
खूंटी रोजगार भर्ती मेला | 12/03/2024 |
रामगढ़ रोजगार मेला | 27/02/2024 |
सरायकेला-खरसवां रोजगार भर्ती | 22/02/2024 |
चतरा रोजगार मेला | 17/02/2024 |
गुमला रोजगार भर्ती मेला | 07/02/2024 |
Note: Official Notification को डाउनलोड कर जरूर पढ़ लें। डाउनलोड करने के लिए रोजगार मेला Name लिंक पर क्लिक करे।
झारखण्ड रोजगार मेला के लिए पंजीयन (Registration) कैसे करे?
- सबसे पहले ‘Rojgar Jharkhand’ वेबसाइट के इस लिंक को खोलें- https://jharniyojan.jharkhand.gov.in/register
- इसके बाद आवेदक का मोबाइल नंबर को डालें और “Send OTP” पर क्लिक करें।
- मोबाइल में आये हुए OTP को डालें और “Verify” पर क्लिक करे।
- फिर, आवेदक का Personal Details को भरे और फोटो अपलोड करे।
- Address Details में आवेदक का पता सही से भरे और Next पर क्लिक करे।
- फिर आगे, Qualification Details में यूजर के Qualification Details सेलेक्ट करे।
- यदि आवेदक के पास अन्य Extra Qualification है, तो “Add” पर क्लिक करके Add कर लें।
- और फिर, एक पासवर्ड डालें और Confirm Password में दोबारा पासवर्ड को डालें।
- अब, Declaration को चेक मार्क करने के बाद “Submit” पर क्लिक करें।
› सेवायोजन (Sewayojan) रोजगार पंजीकरण।
झारखण्ड रोजगार मेला में भाग कैसे लें?
किसी भी स्टूडेंट का झारखण्ड रोजगार मेला में भाग लेना बहुत आसान है। सबसे पहले Candidate को झारखण्ड रोजगार के Official Website में Registration करना पड़ेगा। फिर जब भी रोजगार मेला आयोजन होगा। Candidate के Register के समय डाले गए Mobile Number पर Massage आएगा जिसमें Date और स्थान का Details दिया रहता है। Candidate को उस तारीख को उस स्थान पर सही समय पर पहुंचना पड़ेगा। याद रहे Qualification Certificate and Registration Slip Candidate जरूर अपने पास रखे।
यदि आपको पता चले की किसी स्थान में झारखण्ड सरकार द्वारा रोजगार मेला का आयोजित हो और आपके Mobile में कोई Massage नहीं आये तो भी आप रोजगार मेला भाग ले सकते हैं। But, आपको Jharkhand Rojgar Mela Registration Slip और Qualification Certificates लें जाना पड़ेगा। इस तरह से आप भी झारखण्ड रोजगार मेला में आसानी से भाग ले सकते हैं।
› झारखण्ड मुख्यमंत्री सुकन्या योजना आवेदन फॉर्म।
Jharkhand Rojgar Mela क्या है?
झारखण्ड रोजगार मेला सरकार द्वारा चलाये जाने वाला Scheme है या तो फिर इसे सरकार द्वारा रोजगार देने का कोशिश मान सकते हैं। झारखण्ड में रोजगार मेला हर महीने में कोई बार आयोजित किया जाता है। जिसमें अनेक छात्र / छात्रा भाग लेते हैं। जिससे कोई Students का Selection भी हो जाता है। इस मेले में अधिकतर Private Limited Company, Agency और अन्य होते है, जिससे निजी क्षेत्रो में रोजगार मिलता है। रोजगार मेला में भाग लेने से पहले Candidate को Registration करना पड़ता है।
Candidates झारखण्ड रोजगार के पोर्टल पर पंजीयन कर सकते हैं। झारखण्ड रोजगार मेला झारखण्ड के कोई जिलों में आयोजन होता है,जैसे – रांची , पश्चिम सिंमभूम, लातेहार, हज़ारीबाग़, रामगढ़, दुमका और अन्य जिलों में भी रोजगार मेला का आयोजन समय–समय में किया जाता है। झारखण्ड सरकार कोई जिलों में नियोजनालय Office खोला है। ताकि इन सभी कार्य का Process को पूर्ण किया जा सके।
वर्तमान समय तक में कोई सारे बेरोजगार Candidates को रोजगार मिल चूका है और अपने काम से खुश हैं। बेरोगार Candidates के लिए ये Scheme वरदान साबित होता है। झारखण्ड सरकार का ये कार्य रोजगार तलाश रहे Candidates के लिए काफी मददगार है।
विभाग के संपर्क विवरण
- Helpline Number: 9155636674
- Email: jharkhandrojgarhelp@gmail.com
- Timing: Monday-Friday (10:00 AM to 6:00 PM)
- Office: Dept. of Labour,Employment,Training and Skill Development,3rd Floor,Nepal House, Ranchi- 834002
› झारसेवा (Jharsewa) से आय-जाति प्रमाण पत्र चेक।
FAQs: Jharkahnd Rojgar Mela Portal 2024
हाँ, यदि कोई Candidate रोजगार मेला में भाग लेना चाहता है तो उसे पहले Registration करना पड़ेगा।
रोजगार मेला अधिकतर 4:00 PM तक आयोजन होता है लेकिन ये Depend करता है रोजगार मेला के आयोजक के ऊपर। So आप एक बार Official Notification जरूर पढ़ लें।
आप अपने Qualification Certificates, Registration Slip और यदि आपके पास अन्य Certificates जैसे – Computer Certificate, अन्य कोई Experience हो Related Field में हो तो जरूर पेश करें।
नहीं, वैसे Candidate ही भाग ले सकता है जो Official Notification के Eligibility को पूरा करता हो और https://rojgar.jharkhand.gov.in/ में Register किया हो।
नहीं, आप किसी दिन भी जा कर रोजगार मेला में भाग नहीं ले सकते हैं रोजगार मेला में उसी दिन भाग ले सकते हैं जिस दिन और जिस स्थान में बुलाया गया हो।
नहीं, रोजगार मेला में भाग लेने के लिए कोई Charge / पैसे नहीं देना पड़ेगा।