प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानि पीएम किसान योजना के तहत बहुत से आवेदकों को इसका लाभ मिल रहा है। परन्तु बहुत से लाभार्थियों को इसका लाभ अर्थात राशि मिलना रुक गया है। उनमें से बहुत से लाभार्थी का Land Seeding में No शो कर रहा है। ऐसे आवेदकों को ज़मीन को सीडिंग करने की आवश्यकता है। ऐसे में उन्हें PM Kisan Land Seeding Form की जरुरत होगी। जिसे हमनें PDF फॉर्मेट में उपलब्ध कराया है।
Scheme | PM Kisan Samman Nidhi Yojana |
Amount | Rs. 6000/- per year |
Government by | Govt. of India |
Required | Already registered farmers |
Official website | pmkisan.gov.in |
PM किसान लैंड सीडिंग एवं आवश्यकता
सभी को मालूम है की पीएम किसान सम्मान निधि योजना केवल किसानों के लिए ही है। बिना कृषि कार्य करने वाले लाभार्थी स्कीम के नियम एवं शर्ते के अनुसार योग्य नहीं है। चूँकि, यदि लाभार्थी एक किसान है तो जरूर उसका भू-खंड मौजूद होना चाहिए। किसान को अपने उसी जमीन को सीडिंग पीएम किसान स्कीम के साथ करना होगा। इसके लिए आवेदक को फॉर्म भरना होगा और अपने तहसील / ब्लॉक में सबंधित विभाग पर जमा करना है।
लैंड सीडिंग कराना अति आवश्यक है यदि इस स्कीम का लाभ लेना चाहते है। क्योंकि बिना लैंड सीडिंग वेरीफाई वाले लाभार्थियों को क़िस्त मिलना बंद हो गया है। इसकी वजह है लाभुक किसान का Land Seeding स्टेटस में No होना। इसलिए ज़मीन से सबंधित विवरण को दर्ज कर वेरीफाई कराना अनिवार्य है।
Download PM Kisan Land Seeding Form PDF
पीएम किसान लैंड सीडिंग के लिए हमनें किसान भाइयों को फॉर्म प्रोवाइड किया है। जिसे डाउनलोड कर प्रिंट कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
Remember: झारखण्ड राज्य के लिए फॉर्म-1 और अन्य राज्य के आवेदकों के लिए फॉर्म-2 को ही डाउनलोड करे।
PM Kisan का Land Seeding कैसे करे?
लैंड सीडिंग के लिए पीएम किसान की ऑफिसियल पोर्टल में अभी तक कोई विकल्प नहीं दिया गया है। जिससे यूजर आसानी से ऑनलाइन ही कर सके। इसके अलावा CSC लॉगिन के पश्चात भी उसमें भी Land Seeding करने का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है जिससे किसी भी लाभार्थी का किया जा सके। ऐसे में सवाल उठता है की आखिर कैसे PM Kisan Land Seeding समस्या को दूर किया जा सके। कोई राज्यों में इसके लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म को ब्लॉक / तहसील में जमा किया जा रहा है।
FAQs: PM Kisan Land Seeding Form PDF 2024
नहीं, वैसे ही लाभार्थी इस आवेदन फॉर्म को भरे, जिसका पीएम किसान स्टेटस में Land Seeding पर “No” दिखाई दे रहा हो।
पोर्टल पर CSC लॉगिन करने के पश्चात भी Online Land Seeding करने का कोई विकल्प नहीं दिया गया है। अर्थात इसे CSC आईडी से भी अप्लाई नहीं किया जा सकता है।
इन डॉक्युमेंट्स का फोटोकॉपी जैसे- आधार कार्ड,आवेदन फॉर्म,बैंक खाता,ज़मीन रसीद और वंशावली में सत्यापन होना चाहिए।
इसका कोई निश्चित तारीख या दिन निर्धारित नहीं है। लेकिन लगभग 7-15 दिनों में होने की सम्भावना होती है।
पीएम किसान स्कीम रुक जाने का मुख्यतः कारण KYC Verification, Land Seeding तथा बैंक सीडिंग आदि में से किन्हीं एक का भी स्टेटस ‘No’ हो तो लाभुक को राशि मिलना रुक जाता है।