(MVVNL) Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited Bill check, Pay

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) द्वारा उत्तर प्रदेश के कोई जिलों में बिजली सप्लाई का कार्य किया जाता है। क्या आप भी मध्यांचल विदयुत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उपलब्ध बिजली का उपयोग करते है तो बिजली बिल चेक तथा भुगतान ऑनलाइन ही कर सकते है। इसके लिए बिजली विभाग के ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है,घर बैठे ही कर पायेंगें। इसके लिए यूजर के पास बेसिक डिटेल्स होना चाहिए जो विभिन्न कार्य प्रक्रिया में जरूरत होती है।

UP MVVNL Electricity Department
CompanyMadhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited
StateUttar Pradesh
Toll Free No.1800-1800-440
District (cover)19
Official websitemvvnl.in

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) क्या है?

उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली वितरण का कार्य कोई कंपनियों द्वारा किया जाता है। जिनमें पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL), पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) तथा मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आदि प्रमुख है। जो राज्य भर में बिजली सप्लाई में अहम भूमिका निभाती है। ये सभी कंपनियां अपने निर्धारित क्षेत्र के निवासियों के लिए 24 घंटे कार्यरत हैं।

बिजली बिल चेक कैसे करे?

MVVNL के बिजली बिल जाँच के लिए ग्रामीण (Rural) तथा शहरी (Urban) क्षेत्र के लिए अलग-अलग वेबसाइट मौजूद है, जो उपभोक्ताओं बिल देखने का सुविधा उपलब्ध कराता है।

  1. सबसे पहले UPPCL वेबसाइट के ‘Bill Payment‘ लिंक पर जाएँ।
  2. फिर, Account No,कैप्चा कोड को भी डाले।
  3. इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करे।अब बिजली बिल अमाउंट तथा उपभोक्ता का विवरण दिखाई देगा।
mvvnl bill check
MVVNL bill check online

बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान

अगर बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करना चाहते है, तो विभाग के पोर्टल की मदत से भुगतान कर सकते है। इसके लिए पहले बिजली बिल चेक की प्रक्रिया को करना होगा। जिसे हमने ऊपर पंक्ति में ही बताया है। इसके पश्चात बिजली बिल अमाउंट दिखाई देगा,अब “Pay Now” लिंक पर क्लिक करना होगा। पेमेंट गेटवे में डेबिट /क्रेडिट कार्ड,यूपीआई,वॉलेट आदि से पेमेंट कर सकते है।

New User Registration

  • इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस पेज को खोलें- https://uppcl.mpower.in/wss/CmtuserM.htm
  • फिर, अकाउंट नंबर,सर्विस कनेक्शन संख्या,पासवर्ड,नाम,मोबाइल नंबर,ईमेल आदि को भर लेना है।
  • इसके पश्चात Secret question और कैप्चा कोड को लिखें।
  • अब, Terms and Conditions को चेक मार्क करे और ‘Register’ बटन पर क्लिक करे।

*Note: यदि OTP वेरीफाई का विकल्प आये तो जरूर OTP डाल कर Verify करे।

Electricity Supply by MVVNL

नीचे दिए गए टेबल में राज्य के कुछ जिलों के नाम को दर्शाया गया है। जिसमें MVVNL द्वारा अपनी कार्य सेवा को प्रदान किया जाता है। सूचीबद्ध जिलों का नाम-

DistrictDistract
BareillyBahraich
ShahjahanpurBalrampur
LakhimpurGonda
PilibhitShrawasti,
LakhimpurRae Bareli
HardoiBarabanki
UnnaoSultanpur
AmbedkarnagarAyodhya
LucknowAmethi
Budaun

अपना शिकायत दर्ज कैसे करे?

  1. शिकायत हेतु विभाग द्वारा जारी पोर्टल के इस लिंक पर जाएँ- Get Here
  2. उपलब्ध फॉर्म में शिकायत प्रकार,पता,नाम,मोबाइल नंबर आदि को भरे।
  3. अपना शिकायत को बॉक्स में लिखें और सभी रिक्त स्थानों को भर लें तथा “Save” पर क्लिक करे।

MVVNL विभाग के सम्पर्क विवरण

  • टोल फ्री नंबर: 18001800440
  • ईमेल आईडी: info@mvvnl.in
  • व्हाट्सप्प नंबर: 8010924203
  • फैक्स: 05222208769
  • पता: हेड ऑफिस 4-A, गोखले मार्ग, लखनऊ-226001 (U.P)

बिजली की उपयोगिता

आज के समय में बिजली की कितनी उपयोग की जाती है। हम सभी को पता ही है की दैनिक जीवन के लिए कितना महत्तपूर्ण साधन साबित हुआ है। इलेक्ट्रिसिटी की वजह बहुत सारे कार्य को सरल और फ़ास्ट कर दिया है। इसलिए इसका खपत लगातार बढ़ रही है। घर हो या दफ़्तर सभी जगहों में बिजली की भूमिका अहम होती है।

FAQs: Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited 2024

Q. गलत बिजली बिल सही कैसे करे?

अगर आपके घर के बिजली बिल गलत हो तो विभाग के कार्यालय में जा कर संपर्क करना होगा। जहाँ पर अपनी समस्या बता कर सुधार करा सकते है।

Q. MVVNL का फुल फॉर्म क्या है?

MVVNL का Full Form- ‘Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited’ होता है।

Q. सप्लाई में विद्युत क्षति तथा दिक्कत हो तो क्या करे?

इसके लिए पहले उस क्षेत्र के सबस्टेशन पर सम्पर्क करना चाहिए। इसके अलावा विभाग के संपर्क विवरण से भी शिकायत कर सकते है।

Q. क्या विभाग द्वारा Connected Load के विवरण को जारी किया है?

बिजली विभाग ने अपने उपभोक्ताओं के जानकारी प्रदान के लिए Consumer Load डिटेल्स को PDF फॉर्मेट में उपलब्ध किया है।

Q. क्या उत्तर प्रदेश में MVVNL द्वारा ही बिजली उपलब्ध कराया जाता है?

नहीं, एमवीवीएनएल द्वारा निर्धारित क्षेत्र में ही बिजली उपभोक्ता को प्रदान किया जाता है। राज्य में इसके अलावा अन्य कंपनी भी मौजूद है।

Q. प्राइवेट Tubewell लेने का सुविधा है?

कंपनी द्वारा Private Tubewell का कनेक्शन प्रदान करने का भी सेवाएं उपलब्ध किया जाता है।