JVVNL (Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited) कंपनी की राजस्थान राज्य के बिजली आपूर्ति में महत्तपूर्ण भूमिका है। जो निर्धारित क्षेत्र के निवासियों को प्रतिदिन नियमित बिजली प्रदान करती है। राज्य में मुख्यतः तीन कंपनी हैं जो बिजली की सप्लाई करती है। उन्हीं में से ‘जयपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड’ भी है जिसका बिजली बिल ऑनलाइन चेक और भुगतान भी कर सकते हैं। आज के समय में बिजली का होना अनिवार्य हो गया है। बिजली की वजह से दैनिक जीवन ओर अधिक सरल हो गया है। क्योंकि अभी के समय में बहुत से कार्य केवल बिजली के माध्यम से ही पूरी होती है।
JVVNL Rajasthan Portal | |
---|---|
Company | Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited |
State | Rajasthan |
Services | Electricity bill payment, Bill status, Bijli bill amount check etc. |
Helpline | 1800 1806507 / 0141-2203000 |
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड क्या है?
JVVNL राजस्थान राज्य के बिजली विभाग है, जो बिजली आपूर्ति का कार्य करती है। JVVNL का फुल फॉर्म ‘Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited’ होता है। इसके ऑफिसियल वेबसाइट को “Bijlimitra” के नाम से भी जाना जाता है। जिसमें बिजली बिल भुगतान,चेक एवं बिल डिटेल्स जाँच आदि कार्य आसानी से कर पायेंगें। इसके अलावा राजस्थान राज्य के लिए अन्य दो बिजली आपूर्ति कंपनियां “अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL)” और “जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL)” है। जो वर्तमान समय में स्टेट में बिजली की आपूर्ति में कार्यरत है।
JVVNL का बिजली बिल ऑनलाइन चेक
जयपुर विदयुत वितरण निगम के बिजली बिल दो पोर्टल के माध्यम से देखा जा सकता है। जिनमें से (1) Billdesk और (2) Bijlimitra दोनों वेबसाइट से चेक करने की प्रक्रिया को नीचे बताया गया है।
#1. Billdesk से बिजली बिल चेक प्रक्रिया:
- सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://www.billdesk.com/pgidsk/pgmerc/jvvnljp/JVVNLJPDetails.jsp
- फिर, Bill Type में ‘Bill Payment’ को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद ‘K Number’ तथा ‘Email ID’ को लिखें। (नोट: Email ID ऑप्शन में कोई भी ईमेल भी डाल सकते है।)
- अब, Submit पर क्लिक करना है। इसके पश्चात सभी विवरण दिखाई देगा जिसमें बिजली बिल भी देख सकते है।
#2. Bijlimitra से बिजली बिल चेक प्रक्रिया:
- इसके लिए सबसे पहले Official वेबसाइट के इस लिंक में जाएँ- https://www.bijlimitra.com/custumerLoginPage
- Quick Pay बटन पर क्लिक करना है। इसके पश्चात कोई सारी ऑप्शन दिखाई देगा।
- जिसमें ‘Pay Your Electricity Bill online’ के “Click to Pay” पर क्लिक करना है।
- अब, K Number को डाले और “Submit” पर क्लिक करे।
› JBVNL का बिल ऑनलाइन जाँच प्रक्रिया।
बिजली बिल पेमेंट कैसे करे?
यदि आपने जयपुर बिजली विभाग के बिल भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है। इसके लिए पहले ऊपर बताये गए बिजली बिल चेक प्रक्रिया को फॉलो करना है। इसके बाद जब बिजली बिल अमाउंट (Amount) के बगल में Pay बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद अपने कार्ड,UPI,नेट बैंकिंग,वॉलेट आदि में से किसी का उपयोग कर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
*Note: यदि आप किसी ग्राहक का बिल भुगतान कर रहे या फिर खुद के घर का,परन्तु पेमेंट होने के बाद प्रिंट जरूर निकालें।
JVVNL में Consumer Registration
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट का ‘First Time Users Register‘ के लिंक पर क्लिक करे।
- फिर, Consumer का नाम और ‘User Name’ को लिखें।
- Consumer का Date of Birth,पिन कोड और पासवर्ड को भी डालें।
- इसके बाद उसी पासवर्ड को दोबारा डालें और पासवर्ड Confirm कर लें।
- मोबाइल नंबर और Email id डालें। (Email ID Optional है आप चाहे तो इसे खाली भी छोड़ सकते है)
- फिर, दो Question का Answer देना होगा है। आप जिसका Answer देना चाहते है, Security Question-1 और Security Question-2 को सेलेक्ट कर उनका Answer लिखें।
- अब, “Submit” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर में ‘OTP’ आएगा उसे भर लें और ‘Register’ पर क्लिक करे।
- इसके पश्चात लॉगिन किया जा सकता है। मोबाइल नंबर में मैसेज में भी ‘User Name’ और ‘Password’ आता है।
Consumer Login कैसे कर सकते हैं?
यदि अपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके है और आप यूजर नाम और पासवर्ड जानते है,तो आप लॉगिन कर सकते है। JVVNL login करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते है-
- पहले वेबसाइट के लॉगिन सेक्शन में जाएँ।
- लॉगिन नाम और पासवर्ड को डाले जो रजिस्ट्रेशन के समय पासवर्ड डाला गया हो।
- Captcha कोड को सही भरे और “Login” पर क्लिक करें।
› Rajasthan Paymanager Portal 2024
How to Check JVVNL Bill Status?
- पहले वेबसाइट को खोलें और “Track Application” पर क्लिक करें।
- फिर,चार Option होंगे जैसे- New Connection,Name Change,Tariff Change और Land Change आदि। इनमे से जिसका Status देखना चाहते है, उसे सेलेक्ट करें।
- फिर, ‘Application Number’ डालें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Status का विवरण दिखाई देगा।
ऑनलाइन Complaint दर्ज करे-
अगर आप JVVNL या Bijlimitra के सर्विस से खुश नहीं है और आपका कोई भी शिकायत हो। ऐसे स्थिति में बिजली उपभोक्ता द्वारा कंप्लेंट ऑनलाइन भी सबमिट कर सकता है। नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करे-
- सर्वप्रथम Bijlimitra के वेबसाइट को Open कर लें।
- और होम पेज में स्थित ‘Complaints’ के “Register” पर क्लिक करे।
- फिर, K Number को डाले और Complaint Type को सेलेक्ट कर लें।
- इसके अलावा अगर कोई Image या फाइल को भी अपलोड कर सकते है।
- Remarks में अपनी शिकायत को लिखें और “Submit” पर क्लिक कर दें।
Password और Login ID भूलने पर क्या करे?
- सर्वप्रथम Official वेबसाइट के होम पेज में जाना है।
- Consumer Login बॉक्स के नीचे में Forget Login ID or Password लिंक दिखाई देगा।
- दोनों में से जिसको भी जानना है उस लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद यदि आपने Login ID में जानना है तो लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालें और Password जानना है तो लिंक पर क्लिक कर Username को डालें।
- अब, Get Login ID / Password पर क्लिक कर दें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में मैसेज आएगा उसमें लॉगिन आईडी या पासवर्ड देख सकते है।
अपना शिकायत का स्टेटस जाँच
यदि आप ऑनलाइन शिकायत सबमिट कर चुके हो और अपने शिकायत का स्थिति जाँच करना है। इन परिस्थिति में कंप्लेंट का स्टेटस भी चेक कर सकते है। चेक करने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट को खोल ले और Complaints के Track पर क्लिक करे। इसके बाद Complaint नंबर को डाले। जो Complaint रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त हुआ था। Again, ‘Submit’ के बटन पर क्लिक कर दें।
बिजली भुगतान कहाँ से कर सकते है?
जयपुर विद्युत वितरण निगम का बिजली बिल आप कोई पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं। But, यदि आप बिल पेमेंट के लिए Official पोर्टल या App का उपयोग करेंगे तो ज्यादा अच्छा है। Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited का बिजली भुगतान के लिए Billdesk और Bijlimitra का उपयोग कर सकते हो। इन पोर्टलों से बिजली बिल का विवरण भी निकाल सकते है। इसके अतिरिक्त Paytm,MobiKwik आदि से भी बिजली बिल भुगतान किया जा सकता है।
› Jan Suchna Portal Rajasthan का उपयोग क्या है?
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विभाग के संपर्क विवरण
टोल फ्री नंबर | 18001806507 |
लैंडलाइन नं० | 0141-2203000 |
व्हाट्सप्प नंबर | 9414037085 |
जयपुर जोन | 9413375901 |
कोटा जोन | 9413375881 |
भरतपुर जोन | 9413375882 |
बिजली बिल पेमेंट हिस्ट्री चेक प्रक्रिया
1. पेमेंट हिस्ट्री चेक करने के लिए पहले JVVNL की वेबसाइट में लॉगिन करना होगा।
2. लॉगिन करने के बाद ‘Payment History’ पर क्लिक करे।
3. फिर, ‘Application No’ को डाले और “Search” पर क्लिक कर दें।
4. इसके बाद Application ID,Receipt No,Amount,Date आदि का डिटेल्स दिखाई देगा।
*Suggestion: बिजली बिल हिस्ट्री चेक प्रक्रिया से ही Previous Bill डिटेल्स को भी निकाल सकते है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड
उपभोक्ताओं के सुविधा को ध्यान रखते हुए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा मोबाइल ऐप भी लांच किया गया है। यूजर मोबाइल ऐप को डाउनलोड तथा इनस्टॉल करना चाहते है तो Google Play Store और Apple Store से इनस्टॉल कर उपयोग कर पायेंगें। अन्यथा वेबसाइट की मदद से भी सभी कार्य को करने में समर्थ होंगें।
FAQs: Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd. 2024
राज्य में प्रमुख तीन बिजली प्रोवाइडर कंपनी जो निम्न प्रकार के हैं- JVVNL, JDVNL और AVVNL आदि।
हाँ, इस पोर्टल से राजस्थान के बिजली से सबंधित कार्य के लिए ही उपयोग कर सकते हो।
राजस्थान के बिजली विभाग JVVNL के पोर्टल को ‘Bijlimitra’ के नाम से भी जाना जाता है।
जयपुर विदयुत वितरण निगम लिमिटेड का बिजली भुगतान के लिए BijliMitra या फिर Billdesk का उपयोग कर सकते हो।
JVVNL का Full Form- ‘Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited’ होता है।
बिल पेमेंट के लिए PhonePe, Google Pay, PayTm आदि का उपयोग कर सकते है। परन्तु बिल से सबंधित एवं उपभोक्ता के डिटेल्स को जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट या ऐप का उपयोग करे।