Bihar Horticulture 2024: Registration and Print Application Form

Horticulture Bihar पोर्टल जिसे बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया। इसकी मदत से किसान विभिन्न स्कीम को रजिस्ट्रेशन कर सकते है। भारत एक कृषि प्रधान देश है, जिसमें किसानों की संख्या ही सबसे अधिक है। पोर्टल में मौजूद सूचीबद्ध स्कीम में से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना बिहार के तहत सरकार तरफ से सूक्ष्म सिंचाई पर अधिक जोर दिया गया है। ताकि किसानों को इसका भी लाभ मिल सके। इसके लिए आवेदकों को ऑनलाइन पंजीयन करना होगा।

Horticulture Bihar Portal 2024
StateBihar
Helpline No.06122547772
BenefitsFarmers
SchemePradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana
Official websitehorticulture.bihar.gov.in

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है?

भारत में किसानों की संख्या काफी अधिक है। बहुत सारे परिवार जो सिर्फ खेती पर निर्भर है। लेकिन कोई बार किसानों को भरी नुकसान का सामना करना पड़ता है जिसमें एक समस्या है की पानी की कमी होना। कोई बार किसानों को जल सही समय में नहीं मिल पाता है। जिसके कारण फसल को उचित मात्रा में जल नहीं मिल पाता है। इस समस्या को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana को शुरू किया गया। जिसमे फसल के जड़ों तक जल को आधुनिक विधि से पहुंचाया जा सके।

इस योजना से कम वर्षा के क्षेत्रो के किसानों के लिए भी काफी उपयोगी है। इस योजना के तहत आधुनिक मशीन जैसे- ड्रिप मशीन, मिनी स्प्रिंकलर और माइक्रो स्प्रिंकलर जैसे मशीन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया। इसके आलावा बिहार सरकार किसानों के लिए कोई प्रकार के योजना को शुरू किया है जैसे- बिहार बीज अनुदान, कृषि इनपुट अनुदान और जल जीवन हरियाली योजना आदि। अभी तक आपने किसी भी स्कीम का लाभ नहीं लिया है तो जरूर आवेदन प्रक्रिया में ध्यान दें। ताकि स्कीम लाभ उठाने में दिक्क्त न हो।

सूक्ष्म सिंचाई क्या है? 

सूक्ष्म सिंचाई एक उन्नत प्रकार के सिंचाई प्रणाली है। जिसके माध्यम से फसल के पौधों के जड़ तक जल को पाइप के द्वारा बून्द- बून्द पानी को पहुंचाया जाता है। इस प्रकार के सिस्टम से पौधों को उचित मात्रा में जल को पहुंचाया जा सकता है। बिहार सरकार द्वारा इस योजना को शुरू कर के किसान को ओर अधिक लाभ मिलता है।

इस प्रणाली में ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर सिंचाई और रेनगन सिंचाई का उपयोग किया जाता है। इस प्रणाली से फसल में उत्पाद में वृद्धि होती है। और पानी और उर्वरक की बचत होती है।

कृषि सिंचाई योजना का आवेदन कैसे करे?

  1. सबसे पहले Official Website के आवेदन लिंक पर क्लिक करे- https://horticulture.bihar.gov.in/HORTMIS/PMKSY/OnlineApp_PMKSY.aspx
  2. इसके बाद आपको अपना Registration नंबर डालें जो DBT Portal में रजिस्ट्रेशन किये है।
  3. फिर, किसान के सभी विवरण दिखाई देगा। और
  4. मशीन का चयन करे- ड्रिप / मिनी स्प्रिंकलर या माइक्रो स्प्रिंकलर में किसी एक को।
  5. अब,जमीन का विवरण भरे जैसे- खाता संख्या,खसरा संख्या,थाना नंबर,जमीन क्षेत्र और फसल का नाम।
  6. फिर, तीन कंपनी के नाम Select करे। अनुदान खुद लेना चाहते या नहीं चुने।
  7. फिर, LPC को अपलोड करे जो PDF / JPEG में अधिकतम साइज 1 MB होना चाहिए।
  8. अब, मैं प्रमाणित करता हूँ पर (✓) करे और “Submit” पर क्लिक करे।
 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना बिहार online form (Horticulture Bihar)
Image source: YouTube

आवेदन का प्रिंट आउट कैसे निकालें?

अगर आपने सफलता पूर्वक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भर लिए है तो आवेदन का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-

1.] सबसे पहले Official Website के इस लिंक पर जाएँ- http://horticulture.bihar.gov.in/PMKSYMI/ApplicationPrintOut.aspx

2.] फिर,आवेदन संख्या को बॉक्स में भरे और “Search” बटन पर क्लिक करें।

3.] Then, किसान का सभी विवरण दिखाई देगा इसके बाद “Print” पर क्लिक करें।

Horticulture Bihar पोर्टल में उपलब्ध योजना लिस्ट-

  • प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना
  • सामुदायिक नलकूप योजना
  • मुख्यमंत्री बागवानी मिशन
  • छत पर बागवानी
  • एकीकृत उद्यान विकास योजना
  • सहजन का क्षेत्र विस्तार योजना
  • PMFME
  • शेडनेट में पान की योजना
  • राष्ट्रीय बागवानी मिशन
  • बाग़ उत्थान योजना
  • सूक्ष्म सिंचाई आधारित शुष्क बागवानी योजना

प्रधानमंत्री कृषि-सिंचाई योजन के पात्रता और शर्ते-

  • किसान के खुद का जमीन या सात साल लीज का भूमि होना अनिवार्य है।
  • किसान का निबंधन DBT पोर्टल में होना चाहिए।
  • पहले इस योजना का लाभ ले चुके किसान सात साल के बाद ही फिर से योग्य होंगें।
  • SC एवं ST पर क्रमश: 16 एवं 1 प्रतिशत का कर्णाकित राशि व्यय जरुरी है।
  • खुद की जमीन की स्थित में  L.P.C का होना अनिवार्य है।

Bihar Horticulture Department Login

  1. सबसे पहले Official वेबसाइट के ‘Home Page’ स्थित Department Login सेक्शन पर जाएँ।
  2. फिर, User Type, User ID और Password को भर लें।
  3. इसके पश्चात कैप्चा कोड को डाले तथा “Login” के बटन पर क्लिक करे।

योजना से क्या लाभ है?

योजना को आवेदक के लाभों के लिए ही सरकार द्वारा शुरू किया गया है जो कुछ निम्न है-

  • इस प्रणाली के विधि से सिंचाई करने पर उचित मात्रा में पौधों को जल मिलता है।
  • इससे पानी का भी काफी मात्रा में बचत होती है।
  • पौधों के जड़ तक जल को पहुंचाया जा सकता है।
  • कोई बार अधिक पानी से पौधों के जड़े के मिट्टी बह जाता है, लेकिन इस विधि से किसी भी प्रकार के मिट्टी का बहाव नहीं होता है।

Contact Details of Horticulture Department

विभाग के कार्यप्रणाली से सबंधित कोई समस्या,सुझाव या फिर शिकायत के लिए हमनें डिपार्टमेंट के संपर्क विवरण जैसे- हेल्पलाइन नंबर,ईमेल या फिर कार्यालय के पते से भी संपर्क कर सकते है।

#1 First Method

  • Address: 1st Floor, Pant Bhawan Bailey Road, Patna-800001 (Bihar)
  • Phone Number: 06122547772
  • Technical Issues: 9431818932
  • Email ID: dir-bhds-bih@nic.in

#2 Second Method

  1. फर्स्ट में, ‘Contact List‘ लिंक को Open करना है।
  2. फिर,Block Horticulture Officer, Assistant Director और ‘Headquarter’ में से चुन लें।
  3. इसके बाद ब्लॉक,नाम और मोबाइल नंबर आदि विवरण देख सकते है।

FAQs: Horticulture Bihar Portal 2024

Q. क्या सभी लोगों को इसका लाभ मिल सकता है?

यदि कोई भी किसान इस योजना के पात्रता को पूरा करता है। वह इस योजना का लाभ ले सकता है।

Q. भारत के किसी भी राज्य के किसान क्या यहां से आवेदन कर सकता है?

नहीं, ये सिर्फ बिहार राज्य के किसानों के लिए है। बाकि राज्य के आवेदक अपने स्टेट के सबंधित डिपार्टमेंट के पोर्टल से उपलब्ध योजनाओं को अप्लाई करे।

Q. किसान को DBT Portal में Registration करना अनिवार्य है?

बिलकुल, DBT Portal में रजिस्ट्रेशन के बाद Registration Number प्राप्त होगी जो आवेदन के लिए आवश्यक है। पंजीकरण संख्या को सुरक्षित रखना चाहिए ताकि जरूरत के वक्त आसानी से मिल सके।

Q. क्या हमें आधुनिक विधि से खेती करनी चाहिए?

हाँ, यदि आधुनिक खेती करने सक्षम है तो जरूर इस तकनीक को अपनायें। जिससे ओर अधिक पैदवार को बढ़ने का उम्मीद है।

Q. Department Login में कौन-कौन लॉगिन कर सकता है?

एडमिन,स्टेट,डिवीज़न,कंपनी,जिला,ब्लॉक,COE और DMP Jeevika से सबंधित अधिकारी अपने आईडी से लॉगिन कर सकता है।

Q. सरकार की ये सभी योजना किसानों के हित के लिए है या नहीं?

बिलकुल, सरकार किसानों के प्रगति को बढ़ाने के लिए एग्रीकल्चर से सबंधित स्कीम को शुरू करती है।