यदि आपने EPF से सबंधित ऑनलाइन शिकायत दर्ज किया है,तो उसका स्टेटस अर्थात स्थिति को चेक कर सकते है। चूँकि, हम सभी को मालूम है की ऑनलाइन माध्यम से भी Employees Provident Fund का कम्प्लेन सबमिट एवं स्टेटस जाँच होता है। इसलिए इस पोस्ट में EPF Grievance Status check एवं Register की प्रक्रिया को Explain किया है। इसके लिए विभाग द्वारा जारी किया गया पोर्टल का उपयोग करना होगा।
EPF GRIEVANCE | |
---|---|
Version | 2.01.02 |
Services | Grievance registration and status |
Employees | Employees |
Official website | epfigms.gov.in |
EPF सबंधित शिकायत
कर्मचारी चाहे सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र से सबंध रखता हो। अगर किसी यूजर का कर्मचारी भविष्य निधि का खाता मौजूद है,तो इससे जुड़ी समस्या जरूर होती है। सभी को तो प्रॉब्लम नहीं भी हो सकती है। But, हम बात कर रहे है जिस-जिस यूजरों को EPF अकाउंट से रिलेटेड शिकायत है,तो विभाग द्वारा पोर्टल उपलब्ध किया गया। जहाँ पर Grievance Submit तथा Status आदि कार्य को ऑनलाइन भी कर सकते है।
› PF Joint Declaration Form PDF
शिकायत ऑनलाइन पंजीकरण
- शिकायत दर्ज करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के ‘Register Grievance‘ वेब पेज को खोलें।
- जहाँ पर चार विकल्प (PF Member, EPS Pensioner, Employer और Others) दिखाई देगा। इन ऑप्शन में से ‘PF Member’ को चुनें।
- इसके बाद ‘Universal Account Number’ को लिखें और सिक्योरिटी कोड को भरे तथा “Get Details” पर क्लिक करे।
- रजिस्टर मोबाइल नंबर में OTP आएगा। उसे डाल कर वेरीफाई कर लें।
- फिर, Personal डिटेल्स जैसे- Gender, Address तथा कैप्चा कोड को भरे।
- Grievance Details में कंपनी या विभाग का मेंबर नंबर शो होगा। जिसे चयन करना है।
- Again, Grievance से सबंधित अन्य विकल्प को चुनें तथा Grievance Description में डिटेल्स के साथ अपनी समस्या को लिखें।
- डॉक्युमेंट्स को PDF में अपलोड करे एवं Add बटन पर क्लिक कर दें। लास्ट में “Submit” पर क्लिक करना है। जिसके बाद ‘Registration Number’ प्राप्त होगा।
*Suggestion: पंजीकरण संख्या को सुरक्षित नोट कर लें। क्योंकि इसकी जरूरत आवेदन की स्थिति चेक करते वक्त होती है।
PF Grievance Application Status
यदि आपने ऑनलाइन माध्यम से PF से सबंधित कोई शिकायत दर्ज किया है,तो उसका स्टेटस चेक कर सकते है। आवेदन का स्थिति चेक करना बहुत आसान है। नीचे दिए गए एक-एक स्टेप को फॉलो करे-
- Grievance स्थिति देखने के लिए सबसे पहले इस लिंक पर जाएँ- https://epfigms.gov.in/Status
- फिर, अपना Registration Number और Mobile या Email को लिखें।
- Then, कैप्चा कोड को सही से भरे और “Submit” बटन पर क्लिक करे।
FAQs: PF Grievance Portal 2024
इसका कोई निर्धारित दिन नहीं है। लेकिन यूजर को 2-3 हफ्ता तक इंतिजार करना भी पड़ सकता है।
नहीं, जो व्यक्ति का EPF से सबंध रखता है,अर्थात यूजर का EPF का अकाउंट होना चाहिए।
ऐसे तो बहुत सी समस्या को Grievance की मदद से दूर की जाती है। परन्तु आपका प्रॉब्लम इससे दूर नहीं हुई हो,तो डिपार्टमेंट के ऑफिस से अपील करे।