छत्तीसगढ़ बेरोज़गारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, CG Berojgari Bhatta

छत्तीसगढ़ बेरोज़गारी भत्ता (CG Berojgari Bhatta) सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि है। जो बेरोज़गार युवाओं / युवतिओं को सामन्यतः भत्ता दी जाती है। इस स्कीम को कौशल विकास,तकनिकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा लागू किया गया है। क्या आप भी एक बेरोजगार है जो करियर बनाने के तलाश में है। सरकार द्वारा युवाओं के हित के लिए समय-समय पर विभिन्न योजना को शुरू की जाती है। जिसका लाभ योग्यता रखने वाले सभी आवेदकों को आवश्य लेनी चाहिए।

Chhattisgarh Berojgari Bhatta Portal
StateChhattisgarh
Helpline7712221039
Department byEmployment Dept. of C.G
Official websiteberojgaribhatta.cg.nic.in

बेरोज़गारी भत्ता (Berojgari Bhatta) क्या होता है?

सरकार द्वारा चालू की गयी एक योजना है जिसमें लाभार्थी आवेदक को भत्ता प्रति माह प्रदान किया जाता है। क्या आप भी एक बेरोजगार युवा है जो रोजगर के लिए लगातार संघर्ष कर रहे है तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। क्योंकि राज्य सरकार ऐसे योग्य आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता दे रही है। अगर आपने अभी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आज ही कर लें और स्कीम का लाभ उठाएं।

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड डाउनलोड।

ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे?

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया विभिन्न राज्य में अलग-अलग हो सकता है। इसलिए आप अपने राज्य के उपलब्ध पोर्टल के आधार पर Registration Process को पूरा करे। हमनें इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ राज्य के Berojgari Bhatta Registration स्टेप को बताया है।

  1. सबसे पहले वेबसाइट के ‘नया खाता बनाए‘ लिंक पर जाएँ।
  2. अपना मोबाइल नंबर को सही से डालें और ओ०टी०पी० भेजे पर क्लिक करे।
Berojgari bhatta registration
बेरोजगारी भत्ता के लिए नया पंजीकरण
  1. बॉक्स में डाले गए मोबाइल OTP आएगा जिसे डालने के बाद “ओटीपी सत्यापित करे” पर क्लिक करे।
  2. एक पासवर्ड बनाना होगा जिसमें पासवर्ड एवं कन्फर्म पासवर्ड डालें तथा “सेव” बटन पर क्लिक करे।

berojgaribhatta.cg.nic.in में लॉगिन

अगर आपने अपना अकाउंट Berojgari Bhatta Portal में सफलता पूर्वक बना लिया है तो अब अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन कर सकते है।

  1. सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल के ‘लॉगिन पेज‘ में जाएँ।
  2. फिर, मोबाइल नंबर को लिखें और पासवर्ड को डाले।
  3. इसके बाद “लॉग इन” बटन पर क्लिक करना है।
Berojgari Bhatta login process
बेरोज़गारी भत्ता पोर्टल में लॉगिन
  1. अब, आवेदक अपना नाम और आधार नंबर को लिखें।
  2. सहमति एवं घोषणा विकल्प में चेक मार्क करना है और “प्रोफाइल अपडेट करे” पर क्लिक करे।

आवेदन प्रक्रिया पूरा करे

1. पंजीकरण प्रक्रिया पूरा होने बाद लॉगिन करना है।

2. लॉगिन करते ही आवेदन प्रक्रिया अपूर्ण का स्थिति शो होगा और ‘पूर्ण करे’ लिखा हुआ लिंक पर क्लिक करना है।

3. जिससे आवेदन फॉर्म खुलेगा जहाँ पर पहले पर्सनल विवरण को लिखना है।

4. आगे के सेक्शन में पता और बैंक डिटेल्स को भी भरे।

5. आवश्यक दस्तावेज़ को निर्देश के अनुसार साइज में अपलोड करे।

6. अगर कोई कौशल प्रशिक्षण का कोर्स किया हो तो उसे टिक मार्क कर दें।

7. घोषणा पत्र को स्वीकार करने के बाद “Final Submit” लिंक पर क्लिक करे।

CG Berojgari Bhatta के लिए योग्यता

  • आवेदक छत्तीसगढ़ स्टेट के निवासी हो।
  • परिवार का वार्षिक आय 250000/- रु० से अधिक न हो।
  • उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष तक ही होना चाहिए।
  • कक्षा 12वीं तक पास होना आवश्यक है।

अपना शिकायत दर्ज कराएं-

यदि आपको किसी प्रकार का समस्या हो या शिकायत सबमिट करना चाहते है तो ऑनलाइन ही बेरोज़गारी भत्ता पोर्टल से दर्ज कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  1. फर्स्ट में ऑफिसियल पोर्टल के इस लिंक को खेलें।
  2. Again, अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालें और “ओ.टी.पी भेजें” पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद OTP को डालकर सत्यापन करना है।
  4. Then, नाम,जिला और अपनी शिकायत को लिखें तथा “सुरक्षित करे” पर क्लिक करे।
complaint submit
अपना शिकायत दर्ज सबमिट करे

Contact Details of Department

  • Helpline Number: 07712221039
  • Email ID: employmentcg@gmail.com
  • Address: फर्स्ट फ्लोर,ब्लॉक-4, इंद्रावती भवन, नया रायपुर (छ.ग)

FAQs: CG Berojgari Bhatta Portal 2024

Q. क्या बेरोज़गारी भत्ता का लाभ सभी आवेदकों को दिया जाएगा?

नहीं, बेरोज़गारी भत्ता योजना का लाभ उन्ही आवेदकों मिलेगा जो स्कीम के योग्यता पात्रता को पूरा करता है।

Q. क्या बेरोज़गारी भत्ता आजीवन (Lifelong) मिलता रहेगा?

नहीं, इसका लाभ लाभार्थी को अधिकतम दो वर्ष तक ही प्रदान किया जायेगा।

Q. अगर आवेदक का आधार नंबर,राशन डेटाबेस में नहीं रहने पर क्या करना होगा?

आवेदक अपना आधार कार्ड को jpg फॉर्मेट में अपलोड करे। राशन डाटाबेस में मौजूद नहीं रहने के स्थिति में आधार संख्या डालते ही अपलोड करने का विकल्प उपलब्ध होता है।

Q. CG वाला रोजगार भत्ता पोर्टल में ही सही यूजरों को पंजीयन करना होगा?

नहीं, अन्य राज्य के लोगों के लिए उस स्टेट द्वारा जारी रोजगार भत्ता पोर्टल का उपयोग करना होगा।

Q. यदि आवेदक का स्वयं का भी आय सोर्स हो तो?

ऐसे आवेदक को योग्य नहीं माना जायेगा। जिसका खुद का भी आय (Income) स्रोत मौजूद हो।