e Kalyan Jharkhand: Student login and Status, ekalyan.cgg.gov.in

झारखण्ड ई-कल्याण पोर्टल को कल्याण विभाग द्वारा जारी किया गया है। जिसकी मदत से ‘Fresh’ तथा ‘Renewal’ स्कॉलरशिप के आवेदन प्रक्रिया कर सकते है। इसके अलावा eKalyan Jharkhand पोर्टल पर ‘Outside State’ का भी Application भरने का सुविधा उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन सफलता पूर्वक करने के बाद इच्छुक अभ्यार्थी अपना आवेदन स्थिति (Application Status) को देख सकते है।

DepartmentST,SC, minority and BC welfare
StateJharkhand
BeneficiaryStudents
Type of scholarshipPost matric / Pre-matric
Official site (URL)ekalyan.cgg.gov.in

eKalyan Jharkhand Portal क्या है?

झारखण्ड सरकार के अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा “eKalyan Portal” को जारी किया गया है। जिसमे SC,ST और BC Category के Students को प्रत्येक साल स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है। जिसमें झारखण्ड के वैसे विद्यार्थी जो कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहें हो।

इसके लिए विद्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। फाइनल सबमिट एप्लीकेशन का डिपार्टमेंट के Officers द्वारा जाँच प्रक्रिया के बाद Application को Approval प्रदान किया जाता। इसके बाद आवेदक के आधार से लिंक बैंक अकाउंट में राशि को DBT माध्यम से डाला जाता है।

Chancellor Portal में रजिस्ट्रेशन करे।

e Kalyan Application Status Check

यदि आपने ऑनलाइन फॉर्म को भर चुके हैं और Application का Status देखना चाहते है तो आसानी से चेक कर सकते है। स्टेटस चेक करके जान सकते है, आवेदन किस Position में है। So, चेक करने के निम्न कुछ स्टेप को फॉलो करें-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें।
  2. होम पेज में स्थित ‘Candidate Login’ लिखें लिंक पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद अपने “Login ID” से लॉगिन कर लें।
  4. फिर, Post Matric Application Status के “Application Status” लिंक पर क्लिक करें।
  5. और “Session” को सेलेक्ट करे। इतना करने के बाद सारा विवरण आप देख सकते है।
e Kalyan Jharkhand application status
e-Kalyan application status

*Note: आवेदन स्थिति चेक करते रहना चाहिए। क्योंकि Application पेंडिंग या अप्रूवल के स्थिति भी जान सकते है। ताकि सुधार के लिए उचित समय मिल सके।

स्कॉलरशिप आवेदन के रिजेक्ट होने के कारण-

स्कॉलरशिप के आवेदन कोई बार रिजेक्ट कर दिया जाता है और आवेदक को छात्रवृति नहीं मिलती है। नीचे दिए गए कुछ कारण हो सकता है-

  • सही Bonafide का अपलोड नहीं करना।
  • गलत आय प्रमाण पत्र,आवासीय और जाति प्रमाण पत्र को अपलोड करना।
  • Incorrect कोर्स और ‘Study Year’ भरना।
  • सभी Documents को सही तरह Scan और साइज में अपलोड नहीं करना।
  • अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स पहचान में नहीं आना।
  • अपलोड डॉक्युमेंट्स और भरे गए फॉर्म डिटेल्स में अंतर होना।
  • योग्यता अनुसार आवेदक का विवरण मौजूद नहीं रहना।

ई-कल्याण पोर्टल में पंजीकरण

1. पहले e-Kalyan के Official साइट पर जाएँ और “Student Registrations” पर क्लिक करें।

2. फिर, आवेदक का आधार नंबर,स्टूडेंट का नाम,जन्म तिथि आदि को भर लेना है।

E Kalyan Jharkhand student registration
Candidate registration

3. Gender तथा मोबाइल नंबर आदि ऑप्शन को भर लेने के बाद “Verify Aadhaar Details” पर क्लिक करे।

4. पिता का नाम,ईमेल आईडी,पासवर्ड तथा कन्फर्म पासवर्ड विकल्प को भरे।

5. अब, कैप्चा कोड को भरना है और Get OTP पर क्लिक करे।

6. ओटीपी डाल कर वेरीफाई करने के बाद “Register” बटन पर क्लिक करे।

Student login on eKalyan Jharkhand Portal

  1. फर्स्ट e Kalyan Jharkhand के ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें।
  2. होम पेज के मेनू स्थित “Services” पर क्लिक करे और Students Login/Registrations लिंक पर क्लिक करना है।
  3. फिर, एक फॉर्म खुलेगा जिसमें Login With में ‘Mobile’ और ‘Email’ में किसी एक को चुन लें। जिसके माध्यम से लॉगिन करना है।
E Kalyan Jharkhand student login
e Kalyan student login
  1. जिस भी विकल्प का चयन आपने किया उसे बॉक्स में डाले और पासवर्ड को भी लिखें।
  2. अब, कैप्चा कोड को भरे लें और “Log In” बटन पर क्लिक करे।

eKalyan में Documents Upload कैसे करे?

डाक्यूमेंट्स को अपलोड आप New Registration के फॉर्म सबमिट के समय भी कर सकते है। या फिर Submit के बाद में भी अपलोड कर पायेंगें। अपलोड करने से पहले सभी आवश्यक कागजात को Scan कर लें। स्कैन किये गए सभी डाक्यूमेंट्स JPG Format में होनी चाहिए और अधिक 150 KB साइज तक के साइज होनी चाहिए।

  • Passport Size Photo को अपलोड करें।
  • Income Certificate को अपलोड करे और ‘Issue Date’ एवं ‘Certificate No.’ को डालें।
  • Caste Certificate को अपलोड करे और ‘Issue Date’ एवं ‘Certificate Number’ को भरें।
  • Residential Certificate को अपलोड करे और ‘Issue Date तथा ‘Certificate No.’ को भरे।
  • Bonafide Certificate को Upload करे।
  • पिछले कोर्स के मार्क्स शीट सर्टिफिकेट को अपलोड करे।

*Remember: अपलोड के लिए Original Documents का ही उपयोग करे। फोटो कॉपी अपलोड करने से आवेदन अस्वीकार (Reject) किया जा सकता है।

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) में आवेदन।

Scholarship Application Renewal

यदि आपने पहले भी स्कॉलरशिप का फॉर्म भर चुके है, तो पर भी दोबारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत होगी। पंजीयन एवं लॉगिन करने बाद Renewal करना होगा। जानने के लिए ये स्टेप को फॉलो करे-

  1. फर्स्ट में e-Kalyan वेबसाइट में लॉगिन करना होगा।
  2. लॉगिन करने के बाद “Apply Online” पर क्लिक करे।
  3. फिर, आवेदक का सभी विवरण दिखाई देगा।
  4. “Edit Bank Details” में यदि बैंक बदलना चाहते है तो “Yes” करे नहीं तो “No” को सेलेक्ट करे।
  5. “Last Year Class Details” में पिछले वर्ष के विवरण दें।
  6. Edit Details में “Income” को भरे। और कुछ बदलना चाहते है तो बदले अन्यथा रहने दें।
  7. Change Scholarship Type में “No” को सेलेक्ट करे।
  8. अब,Documents अपलोड करे जैसे- Income, Bonafide, Mark sheet आदि।
  9. “Captcha” कोड को भरे और “Submit” पर क्लिक करे।

छात्रवृति के लिए योग्यता-

  • क्या आप SC, ST या BC में से किसी भी वर्ग में आते हैं।
  • जिस कॉलेज से पढ़ाई कर रहे है। उस कॉलेज को सरकार तरफ से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
  • परिवार का सालाना आय (Income) ST and SC का 2,50,000/- से अधिक नहीं हो तथा BC का 1,50,000/- से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • स्टूडेंट झारखण्ड राज्य के निवासी होना चाहिए।

यदि पासवर्ड भूल गए तो क्या करे?

  • इसके लिए पहले Student Login Section के Forget Password के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर,Name,Father Name,Date of Birth,Mobile No और  Email ID को भरे।
  • फिर, “Submit” के बटन में क्लिक करना है।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में Massage आएगा जिसमें पासवर्ड देख सकते है।

How to Mobile Number Update?

यदि आप मोबाइल नंबर को बदलना चाहते है। तो निम्न कुछ स्टेप को फॉलो करके बदल सकते है-

  1. सबसे पहले “Student Login” पर क्लिक करके लॉगिन कर लें।
  2. फिर, “Update Mobile No” के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. अब, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालें।
  4. डाले गए मोबाइल नंबर में “OTP” आएगा। परन्तु Enter OTP बॉक्स के ऊपर के Mobile No बॉक्स के स्थान पर नया मोबाइल को डालें। जिसे नंबर को अपडेट करना चाहते हैं।
  5. अंत में “UPDATE MOBILE NO” के बटन पर क्लिक करे।
Mobile number update on ekalyan.cgg.gov.in
मोबाइल नंबर अपडेट

आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक है या नहीं चेक करें?

अब आधार कार्ड का बैंक के साथ लिंक करना अनिवार्य हो गया है। यदि बैंक खाता आधार नंबर से जुड़ा हुआ नहीं है, तो स्कॉलरशिप मिलने परेशानियां जरूर होगी और आप स्कॉलरशिप पाने से भी वंचित हो सकते हैं। अगर आप जानना चाहते है की आपका बैंक खाता से आधार कार्ड जुड़ा हुआ है की नहीं। तो इस स्टेप को फॉलो करके चेक कर सकते है-

  1. पहले आधार पोर्टल के इस लिंक पर क्लिक करे- https://tathya.uidai.gov.in/access/login?role=resident
  2. इसके बाद आधार नंबर को डालें। “Security” कोड को डालें जो बॉक्स में दिख रहा है और “Send OTP” पर क्लिक करे।
  3. क्लिक करने के पश्चात Registered मोबाइल नंबर में OTP आएगा।
  4. फिर, “OTP” को Verify करने के बाद Bank Seeding Status विकल्प पर करते ही बैंक का नाम शो करेगा।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

अगर आप ऑनलाइन स्कॉलशिप फॉर्म भरना चाहते है। तो फॉर्म भरते समय कुछ Documents जिसे अपलोड करना अनिवार्य है। जैसे-

  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • स्थानीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • Bonafide Certificate
  • Previous Mark Sheet

मुख्यमंत्री सुकन्या योजना झारखण्ड का आवेदन।

Scholarship की आवश्यकता क्यों?

झारखण्ड सरकार द्वारा पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप देने की शुरुआत किया गया। सरकार चाहती है की राज्य के सभी छात्र / छात्रा को पढ़ाई के खर्च के कारण रुक न जाएँ। कोई बार स्टूडेंट के पास पैसे की कमी हो जाती है। जिससे वे जरुरी चीजें जैसे- बुक्स,कॉपी और कोचिंग चार्ज के लिए दिक्क्त होती है। But, इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा सभी योग्य स्टूडेंट्स को छात्रवृति प्रदान की जाती है।

ताकि कोई भी पढ़ने वाला विद्यार्थी को पढ़ाई में किसी भी तरह का रुकावट ना आए। जिसमें छात्र / छात्रा को कॉलेज के खर्च के आधार पर कम और अधिक स्कॉलरशिप के पैसे मिलता है। कॉलेज के Bonafide सर्टिफिकेट में दिए फीस चार्ज के अनुसार स्टूडेंट को छात्रवृति दी जाती है।

शिकायत के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  1. फर्स्ट,ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक को खोल लें- https://ekalyan.cgg.gov.in/registerComplaint.do
  2. फिर,राज्य,जिला नाम और Grievance Type को सेलेक्ट कर लें।
  3. स्टूडेंट / कॉलेज का नाम,मोबाइल नंबर,आधार नंबर,ईमेल आईडी को भरना है। (नोट: चूँकि यह फॉर्म स्टूडेंट और कॉलेज दोनों के लिए है। अपने विवरण अनुसार सारे डिटेल्स को लिखें)
  4. इसके बाद जो भी शिकायत हो,उसे “Grievance Description” पर लिखें।
  5. यदि कोई फाइल अपलोड करना है,तो PDF और JPG फॉर्मेट में Upload करे।
  6. अब,कैप्चा संख्या को लिखें तथा “RERGISTER GRIEVANCE” पर क्लिक करे।
e Kalyan grievance registration form
शिकायत के लिए पंजीकरण

*Note: अगर किसी स्टूडेंट को ऑनलाइन शिकायत (Complaint) करने के बाद भी समस्या का कोई समाधान न हो। ऐसे परिस्थिति में रांची में स्थित विभाग के कार्यालय में जाएँ।

पोर्टल में छात्रवृत्ति के रिपोर्ट देखें-

  • इसके लिए पहले ऑफिसियल पोर्टल के ‘Report’ सेक्शन में जाएँ।
  • फिर, ‘Within State’ या ‘Outside State’ के रिपोर्ट पर क्लिक करे।
  • इसके बाद “Academic Year” को चयन करे, जिसका देखना चाहते है।
  • Then, Institute के आधार पर रिपोर्ट देख सकते है की कितने स्टूडेंट्स को लाभ मिला।

Contact Details of e Kalyan Department

Helpdesk Number040-23120591,040-23120592,040-23120593
Email IDhelpdeskekalyan@cgg.gov.in
Time 10:30 AM to 5:00 PM (Monday to Saturday)

शिकायत का स्थिति चेक

अगर आप ऑनलाइन e Kalyan Jharkhand की वेबसाइट में कंप्लेंट सबमिट कर चुके हो। इसके बाद अपना स्टेटस जाँच करना है तो पहले शिकायत रजिस्टर के पेज में जाना होगा। इसके पश्चात नीचे में स्थित Check Complaint Status बॉक्स में आधार नंबर को डाले और ‘View Complaint Status’ पर क्लिक करे।

Important Links

Application statusCheck
Official websiteClick Here

FAQs: eKalyan Jharkhand Scholarship 2024

Q. यदि आय प्रमाण पत्र का Valid समाप्त हो?

यदि प्रमाण पत्र का Valid Date समाप्त हो चूका हो,तो उसे स्कॉलरशिप के लिए उपयोग नहीं करना चाहिए। अन्यथा रिजेक्ट किया जायेगा और स्कॉलरशिप पाने से वंचित हो सकते है।

Q. क्या बैंक खाता का आधार से लिंक होना जरुरी है?

हाँ, यदि आपका बैंक खाता बैंक से लिंक नहीं है तो जरूर करा लें। इसके पश्चात ही छात्रवृत्ति का ऑनलाइन आवेदन करें।

Q. क्या Renewal में सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा?

नहीं, सिर्फ Income Certificate,Marksheet और Bonafide सर्टिफिकेट को अपलोड करना होगा।

Q. क्या खुद अप्लाई कर सकते है?

हाँ,अगर आप खुद स्कॉलरशिप फॉर्म भरना चाहते है तो भर सकते है। लेकिन डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के लिए प्रिंटर की आवश्यकता होगी। यदि आपके पास प्रिंटर,इंटरनेट,कंप्यूटर या लैपटॉप है तो खुद से भी कर सकते हो।

Q. स्कॉलरशिप राशि वितरण होने के बाद प्राप्त न होने पर क्या करे?

आपको राशि न मिलो हो तो पहले स्टेटस चेक कर लें कहीं रिजेक्ट तो नहीं हुआ है। अगर Approval होने के बाद भी नहीं मिलने पर रांची में स्थित कार्यालय में जाएँ।

Q. क्या आवेदन करते वक्त पैन कार्ड की आवश्यकता होगी?

झारखण्ड ई-कल्याण स्कॉरशिप के आवेदन करते वक्त Candidate का पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है।

Q. वेबसाइट का सर्वर डाउन होने पर क्या करना चाहिए?

ऐसे स्थिति में कुछ समय बाद दोबारा चेक करना चाहिए। सर्वर डाउन होना टेक्निकल समस्या या हाई ट्रैफिक हो सकता है।

Q. आवेदन प्रक्रिया में बैंक पासबुक की आवश्यकता क्यों नहीं?

क्यों अब आधार से लिंक बैंक पर सीधा भुगतान की जाती है यानि DBT माध्यम से।

Q. जिस-जिस अभ्यार्थी का आवेदन पेंडिंग है वह क्या करे?

इसके लिए पेंडिंग का कारण देखें जो स्टेटस चेक से मालूम होता है। इसके बाद जो समस्या हो उसे दूर करे।