Setu PMJAY Ayushman Card Download, login at setu.pmjay.gov.in

अब आयुष्मान कार्ड बनाना आसान है। आयुष्मान कार्ड के लाभार्थीयों प्रति वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त उपचार करा सकते है। इस स्कीम को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhanmantry Jan Arogya Yojana) के तहत लागू किया गया है। पोर्टल की मदत से भारत के सभी राज्यों का Ayushman Card बनाया जाता है। But, इसमें सीएसी संचालक ही लॉगिन कर कार्ड बना सकते है। यदि आपके पास लॉगिन आईडी मौजूद है तो स्वयं या अन्य किसी का भी बना पायेंगें।

Setu PMJAY Ayushman Card Portal
Card NameAyushman health card
Scheme byPradhanmantri Jan Arogya Yojana
Toll Free No.14555
BeneficiaryRation card members
Official websitesetu.pmjay.gov.in

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है?

भारत सरकार द्वारा लांच किया गया यह एक स्कीम है। जिसमें लाभार्थी को प्रति साल पांच लाख तक का फ्री में उपचार प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना का लाभ राशन कार्ड में नाम वाले सभी सदस्य उठा सकते है। कुछ राज्यों में इसका नाम ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य’ भी रखा गया है। क्या आपने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है? अगर नहीं तो आज ही अपने नजदीक के कॉमन सर्विस सेण्टर से बनवा लें। ताकि योजना का लाभ लेने से वंचित न हो।

*Remember: ऑफिसियल वेबसाइट setu.pmjay.gov.in वर्तमान समय में कार्यरत नहीं है।

स्कीम से मिलने वाले लाभ-

  • पांच लाख तक प्रत्येक साल मुफ्त उपचार।
  • राशन कार्ड में मौजूद सभी सदस्य को योग्य माना जायेगा।
  • AB PM-JAY में सूचीबद्ध (Listed) सभी हॉस्पिटल में।
  • किसी भी उम्र का लाभुक हो जिसका राशन कार्ड में नाम दर्ज हो कार्ड बनवा सकता है।

आयुष्मान कार्ड कैसे बनायें?

  1. सबसे पहले Setu PMJAY के ऑफिसियल वेबसाइट में स्थित Sign In लिंक पर जाएँ- https://setu.pmjay.gov.in/setu/index
  2. फिर, लॉगिन के दो विकल्प दिखाई देगा ‘Mobile Number’ और ‘CSC’ से लॉगिन करने का। आप अपने अनुसार जिससे लॉगिन करना चाहते है उसे चुनें। (नोट: हमनें CSC के माध्यम से लॉगिन प्रक्रिया को बताया है।)
login on setu.pmjay.gov.in and apply ayushman card
  1. सीएसी से लॉगिन करने के लिए ‘CSC Connect’ पर क्लिक करना होगा और अपने CSC Login आईडी से लॉगिन करे।
  2. लॉगिन के बाद ‘PMJAY Consolidated-Data’ सेक्शन के ‘Beneficiary Search by HHID/Aadhaar’ लिंक पर क्लिक करे।
  3. अपना राज्य को चयन करना होगा और आईडी टाइप में Family ID को चुनें। फैमिली आईडी में राशन कार्ड संख्या को डालें।
  4. इसके बाद “Get Details” पर क्लिक करना है। जिससे राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्य का नाम शो होगा।
  5. Authenticate/Identify के लिंक पर क्लिक करे और OTP,Face,Finger,IRIS,Demo आदि ऑप्शन दिखाई देगा।
Beneficiary eKYC
  1. इनमें से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट कर सत्यापन कर लें। आगे के प्रक्रिया में जिला,ब्लॉक और गांव का नाम को चुनें।
  2. Agree को चेक मार्क करे और कैप्चा कोड को सही से डालें।
  3. Then, “Submit” बटन पर क्लिक करना है और Successfully हो जानें के बाद ‘Reference No’ Create होगा।

setu.pmjay.gov.in में Login

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पहले यूजर को लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद ही खुद का या अन्य किसी का नया आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। किसी भी राशनकार्ड लाभुक का बनाने के लिए CSC Login करना होगा। लॉगिन के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे-

1.] सर्वप्रथम ऑफिसियल पोर्टल के “Sign In” बॉक्स के “CSC Connect” पर क्लिक करना है।

2.] ‘CSC ID’ और ‘Password’ को डालें तथा Captcha कोड को भर कर “Sign In” पर क्लिक करे।

*Note: यदि CSC VLE लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से बात कर Approval करा लें। इसके अलावा अन्य कॉमन सर्विस संचालक से भी बात करके Approval प्रोसेस जान सकते है।

Ayushman Card Download

  • आयुष्मान कार्ड डाउनलोड के लिए पहले ऑफिसियल साइट पर लॉगिन करे।
  • इसके बाद ‘Download and Delivery’ के सेक्शन पर क्लिक कर “Download Ayushman Card” लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके पश्चात स्टेट को चयन करना है और आधार को सेलेक्ट करे।
setu pmjay ayushman card download
  • फिर से चार ऑप्शन शो होगा- (a) OTP (b) Finger (c) IRIS और (d) Face इनमें से किसी एक को पुनः सेलेक्ट करे और Verify करे।
  • वेरीफाई पूरा होने के बाद Download का लिंक दिखाई देगा जिससे क्लिक करके आयुष्मान कार्ड को PDF में डाउनलोड कर पाएंगे।

Ayushman Card Status

आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने के बाद सभी Users का जिनका APPROVED, PENDING AT SHA या REJECTED BY ISA आदि हुआ हो। सभी का स्टेटस और Reference No को देख सकते है। इसके लिए पहले अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन कर लें और User Activity सेक्शन के ‘Ayushman Card User History’ लिंक पर क्लिक करे। अब, तारीख को सेलेक्ट कर “Submit” पर क्लिक करे।

FAQs: Setu PMJAY Ayushman Card 2024

Q. क्या किसी अन्य यूजर का आयुष्मान कार्ड बनाने के के CSC आईडी होना चाहिए?

बिलकुल, बिना सीएसी आईडी का अन्य किसी का भी नहीं बना सकते है।

Q. राशन कार्ड में नाम में गलत हो तो क्या होगा?

ऐसे स्थिति में आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रक्रिया में पेंडिंग (Pending) में चला जाता है।

Q. क्या पेंडिंग वाले यूजरों का आयुष्मान कार्ड डाउनलोड नहीं होगा?

जिस भी राशन लाभार्थी का Ayushman Card बनाने वक्त पेंडिंग हो उसका डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।

Q. क्या सभी CSC सेण्टर वाले अप्लाई कर पायेंगें?

नहीं, जिन-जिन CSC संचालक को आयुष्मान कार्ड हेतु Approval मिला हो वही VLE नया कार्ड बना पायेंगें।

Q. स्टेटस चेक करने के लिए क्या का आवश्यकता है?

अगर किसी यूजर का आयुष्मान कार्ड हेतु अप्लाई किया गया हो और उसका स्टेटस देखना है तो Reference No. की जरूरत होगी।

Q. राशन कार्ड और आधार में नाम समान नहीं होने पर क्या होगा?

ऐसे स्थिति में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तो होगा। परन्तु आवेदन Pending होगा क्योंकि आधार और राशन कार्ड में नाम का Spelling समान होना जरुरी है।

Q. अगर डाउनलोड करते वक्त यूजर का फोटो शो नहीं करने पर क्या करना चाहिए?

यदि किसी यूजर का फोटो ही डाउनलोड होने बाद न दिखाई दे तो कुछ समय बाद फिर से डाउनलोड करने का कोशिश करे।

Q. PMJAY का Full फॉर्म क्या होता है?

PMJAY का फुल फॉर्म- ‘Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana’ होता है।

Q. क्या इसमें VLE को इसका कैशबैक भी मिलता है?

हाँ, कुछ दिनों के बाद CSC VLE के वॉलेट में आयुष्मान कार्ड अप्लाई का कैशबैक प्राप्त होता है।