यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया फॉर्म। Union Bank of India KYC Form PDF

ADVERTISEMENT

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया भारत में स्थित एक प्रमुख बैंक है। जिसमें लाखों की संख्या में कस्टमर नियमित रूप से लेन-देन का कार्य को करते है। क्या आप भी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक है? जो बैंक से पैसा निकासी एवं जमा भी समय-समय पर करते रहते है। बहुत से लोगों को Union Bank of India का KYC Form की जरूरत होती है। जिसे हमनें हिंदी एंड इंग्लिश भाषा में फॉर्म को डाउनलोड का सुविधा प्रदान किया है।

Overview of Union Bank of India 2024

FormUBI KYC Application
BankUnion Bank of India
Users (only)UBI Bank account holder
Toll Free No1800-222244
Official site (URL)unionbankonline.co.in

UBI केवाईसी फॉर्म क्या होता है?

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अपने कस्टमर का खास ख्याल रखता है। ताकि बैंक पर उपलब्ध सभी स्कीम का लाभ अपने ग्राहक तक पहुंच सके। बैंक खाताधारक का लंबे समय से अकाउंट से नहीं के बराबर Transaction होने के स्थिति में अकाउंट को बंद (Close) कर दिया जाता है। ऐसे परिस्थिति में यूजर को अपने खाता को फिर से चालू करने हेतु केवाईसी करने की आवश्यकता होती है जिसके लिए केवाईसी फॉर्म भी होना अनिवार्य है।

Union Bank of India KYC Form
Union Bank of India KYC Form

Union Bank of India KYC Form Download

केवाईसी फॉर्म को विभिन्न ब्रांच पर हिंदी या इंग्लिश भाषा पर लिखे फॉर्म को स्वीकार किया जाता है। So, हमनें दोनों भाषा में उपलब्ध कराया है। ताकि जिस भी खाताधारक को जो भी केवाईसी आवेदन फॉर्म की जरूरत हो। वह अपने जरूरत के अनुसार डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकता है।

UBI KYC Form PDFEnglish | Hindi

Contact Details of UBI Department

  • Toll Free Number: 1800 222244, 1800-2222 43, 18004251515
  • Dedicated No. (NRI): 8061817110
  • Email: Customercare@unionbankofindia.com

> बैंक आवेदन फॉर्मेट और फॉर्म।

FAQs: Union Bank of India KYC Form PDF 2024

Q. क्या दूसरे बैंक के ब्रांच से भी केवाईसी फॉर्म को जमा कर सकते है?

नहीं, आवेदक को जिस ब्रांच में अकाउंट है वही पर केवाईसी फॉर्म को जमा कर प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

Q. अगर फॉर्म भरते वक्त गलत लिखा गया हो क्या बैंक में स्वीकार किया जायेगा?

फॉर्म में गलती कम या ज्यादा हुई हो इस पर निर्भर है। इसके अलावा बैंक के दस्तावेज़ सत्यापन करने वाले कर्मचारी पर भी Depend है।

Q. क्या फॉर्म बैंक में मिलता है?

हाँ, कोई सारे ब्रांच में फॉर्म को आवेदक सीधे बैंक से भी प्राप्त कर सकता है। परन्तु सभी ब्रांच में मिल ही जायेगा यह कहना थोड़ा मुश्किल है।

Q. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया को संक्षेप रूप में क्या कहा जाता है?

इसे संक्षेप में ‘UBI” शब्द से भी जाना जाता है। इसलिए UBI के IFSC कोड में भी इसे शामिल किया जाता है।

Q. क्या ऑनलाइन घर से भी केवाईसी किया जा सकता है?

बैंक की ओर से अभी तक ग्राहकों को घर से KYC सर्विस करने का सुविधा उपलब्ध नहीं किया गया है। इसलिए अकाउंट होल्डर को बैंक जाना ही होगा।

Leave a Comment