Sukanya Samriddhi Yojana 2024: आवेदन फॉर्म डाउनलोड तथा योग्यता

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को केंद्र सरकार द्वारा शुभारंभ किया गया है। स्कीम को बेटियों के लिए ख़ास कर निवेश आधारित प्लान मौजूद है। ताकि बेटियों का जीवन में आर्थिक समस्या जैसे पढ़ाई खर्चे,शादी आदि में मदद मिल सके। इसके लिए आवेदक बालिका के माता-पिता को प्रति वर्ष सुकन्या समृद्धि खाता में कम-कम राशि जमा करना होगा। जब प्रीमियम भरने का वर्ष पूरा हो जाने पर स्कीम के अनुसार लाभ प्रदान किया जायेगा।

Sukanya Samriddhi Yojana Application 2024

स्कीमसुकन्या समृद्धि योजना
अथॉरिटीभारत सरकार
लाभार्थीकेवल बालिकाएं
प्रीमियम250 -150000 रु० प्रति वर्ष तक।
भाषाहिंदी एवं इंग्लिश

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक योजना है। जिसमें माता-पिता अपनी बेटी के भविष्य के थोड़े-थोड़े सालाना जमा कर सकते है। ताकि स्कीम के सभी प्रीमियम भर लेने के बाद एक अच्छी-खासी रकम प्राप्त हो। इसलिए इच्छुक बालिकाएं के पैरेंट (Parent) को सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट बना लेना चाहिए। जिससे योजना के लाभ मिलने में समय न गवाएं।

Sukanya samridhhi yojana
Sukanya Samriddhi Yojana

योजना के योग्यता जाने-

  • आवेदक बालिका का उम्र 10 वर्ष से कम हो।
  • एक परिवार के सिर्फ दो बेटियों का अकाउंट बन सकता है। परन्तु जुड़वा बेटी हो तो बना सकते है।
  • आवेदक के परिवार भारतीय नागरिक हो।

सुकन्या समृद्धि योजना के आवेदन प्रक्रिया-

  1. यदि आप तैयार है अपनी बेटी को स्कीम का लाभ पहुंचाने के लिए। तो सबसे पहले पोस्ट ऑफिस या बैंक शाखा पर जाएँ।
  2. उपयुक्त आवेदन फॉर्म को सही-सही भरे। यदि भरने में दिक्क्त हो तो वहां के कर्मचारियों से पूछे।
  3. भर लेने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ को भी शामिल करे।
  4. आवेदन फॉर्म एवं डॉक्युमेंट्स संलग्न को जमा करे। जिसमें पहली प्रीमियम को भी भुगतान भी करना होगा।

Sukanya Samriddhi Yojana Form Download

Account Opening FormHindi | English
Account ClosureEnglish / Hindi
Cash withdrawal FormHindi | English
Premature ClosureEnglish // Hindi

FAQs: Sukanya Samriddhi Yojana 2024

Q. क्या भारत के सभी बैंकों से अकाउंट को खोल सकते है?

नहीं, कुछ बड़े चयनित बैंक से ही सुकन्या समृद्धि का अकाउंट खोला पायेगें।

Q. जाति के आधार पर भी लाभ अलग-अलग मिलता है क्या?

स्कीम सभी के लिए समान है इसलिए जाति अनुसार कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा।

Q. सभी राज्यों के लिए है या किसी एक स्टेट का स्कीम है?

यह भारत सरकार की ओर शुरू की गयी योजना है। इसलिए इसके लिए सभी राज्य के योग्यता वाले आवेदकों के लिए है।

Q. क्या इस स्कीम का लाभ तुरंत मिलना शुरू होगा?

यह एक लम्बी समय अवधि वाला स्कीम है। इसलिए सही लाभ पाने के लिए आवेदक परिवार को प्रतीक्षा करना होगा।

Q. प्रीमियम कम या अधिक का रखना चाहिए तथा इससे क्या फ़र्क होता है?

अपने आर्थिक स्थिति के अनुसार जितना रकम प्रीमियम भरने के सक्षम है। उसी आधार पर कम और अधिक रिटर्न मिलेगा।

Leave a Comment