SSPMIS (Social Security Pension Management Information System) बिहार पोर्टल को राज्य के समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी किया गया है। जो बिहार स्टेट के पेंशन प्रबंधन प्रणाली को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य पर आधारित है। क्या आप भी बिहार स्टेट से सबंध रखते है,अर्थात निवासी है तो SSPMIS पोर्टल आपके लिए या फिर आपके परिवार के लिए उपयोगी है। क्योंकि यह पोर्टल पेंशन से सबंधित कार्य के लिए उपलब्ध किया गया है।
SSPMIS BIHAR | |
---|---|
Toll Free No. | 1800-3456262 |
Beneficiary | Old age applicant |
Department | Social Welfare |
Official website | sspmis.bihar.gov.in |
बिहार SSPMIS पोर्टल
सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रबंधन सूचना प्रणाली, विभाग बिहार सरकार ने पेंशन से सबंधित कार्य के लिए वेबसाइट लांच किया है। जिसमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के सत्यापन,आवेदन स्टेटस चेक तथा रिपोर्ट को भी देख सकते है। डिपार्टमेंट ने इस पोर्टल का नाम SSPMIS Bihar रखा है। जहाँ SSPMIS एक संक्षेप शब्द है जिसका फुल फॉर्म- ‘Social Security Pension Management Information System’ होता है।
SSPMIS Bihar Application Status
अगर आपने स्वयं का या किसी ओर का आवेदन स्थिति चेक करना चाहते है तो ऑनलाइन भी जाँच कर पायेंगें। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा-
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के Search Beneficiary Status इस लिंक में जाएँ।
- फिर, आवेदक के ‘जिला नाम’ और ‘ब्लॉक’ को सेलेक्ट करे।
- इसके बाद के विकल्प में- RTPS Application no, Voter id, Mobile No, Sanction Order No, Aadhaar, Beneficiary ID तथा Bank Account Number आदि में से किसी एक चुनें।
- चुनें गए ऑप्शन का विवरण को डालें और कैप्चा कोड को बॉक्स में लिखें।
- अब, “Search” का बटन पर क्लिक करना है।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के आवेदन
- फर्स्ट में SSPMIS बिहार ऑफिसियल वेबसाइट के Register for MVPY पेज को खोलें।
- जिसमें जिला,ब्लॉक,स्कीम नाम,मतदाता संख्या,नाम,आधार नंबर और जन्म तिथि आदि को भर लेना है।
- Then, “Validate Aadhar” लिखे बटन पर क्लिक करना है।
- आवेदक को आगे के प्रोसेस को उपलब्ध ऑप्शन के अनुसार भरना होगा।
पोर्टल में उपलब्ध स्कीम रिपोर्ट-
SSPMIS Bihar की साइट में राज्य में चल रहे छह योजना का रिपोर्ट को सूचीबद्ध किया गया है। जिसे एक-एक कर जिला एवं प्रखंड के नाम अनुसार चेक कर सकते है। लिस्टेड स्कीम के नाम निम्नलिखित है-
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना रिपोर्ट।
- इंदिरा गाँधी नेशनल वृद्धा,विधवा तथा विकलांग स्कीम।
- लक्ष्मीबाई सोशल सिक्योरिटी प्रोग्रेस रिपोर्ट
- बिहार स्टेट विकलांग (Disability) पेंशन स्कीम Progress Report
विभाग के संपर्क विवरण
Mobile Number: डिपार्टमेंट ने विभिन्न अधिकारी का मोबाइल को सार्वजानिक तौर पर जारी कर रखा है। जिसे यूजर इस पेज से देख सकता है- Get Here |
Email ID: sspmishelp@gmail.com |
FAQs: SSPMIS Bihar Pension Portal 2024
मुख्यतः तीन प्रकार के योजना को शामिल किया है जिनमें- Old Age Pension, Disability तथा Widow पेंशन स्कीम आदि है।
SSPMIS बिहार पोर्टल में मौजूद पंजीकरण विकल्प में सिर्फ मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का ही Aadhar Validate एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का ऑप्शन दिया गया है।
चूँकि, उपलब्ध सभी योजना को राज्य के योग्यता वाले आवेदक के लिए ही है। अन्य राज्य के Candidate के लिए उस स्टेट में लागू स्कीम को अप्लाई करना चाहिए।
SSPMIS का फुल फॉर्म- ‘Social Security Pension Management Information System’ होता है।
इसे मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना का संक्षेप (Short) नाम रखा गया है।