SBI HRMS Portal: Employee login and SBI Life Certificate Update

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानि एसबीआई ने अपने सभी Employees के लिए SBI HRMS Portal को प्रस्तुत किया है। जिसकी मदद से बहुत से कार्य को ऑनलाइन माध्यम में भी किया जा सके। उदाहरण के लिए जैसे- PF & Gratuity, Pension, Provident fund, e-Salary slip, Life certificate, Pension slip आदि प्रमुख है। इसके अलावा भी पोर्टल में अन्य सर्विस उपलब्ध है जिसका उपयोग लॉगिन करने के पश्चात कर सकते है।

ADVERTISEMENT

State Bank of India HRMS Portal 2024

PortalSBI HRMS
BankState Bank of India
BeneficiarySBI Employees
Required*User id and Password
Official websitehrms.sbi

SBI HRMS पोर्टल क्या है?

भारत का सबसे बड़ा बैंक की सूची में प्रथम स्थान में State Bank of India का ही होता है। जिसका Market Cap $88.35 B* से भी ज्यादा है। SBI बैंक द्वारा भी अपनी सेवाएं को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध किया गया है। ताकि बैंक के कर्मचारियों को किसी प्रकार का समस्या न हो और ऑनलाइन ही सबंधित कार्य को करने में समर्थ हो सके। SBI HRMS पोर्टल में उपलब्ध सर्विस को नीचे सूचीबद्ध (Listed) किया गया है।

*Market Cap as on July 2, 2024

SBI HRMS Portal में उपलब्ध सर्विस-

  • e-Salary Slip
  • Gratuity
  • Pension Processing
  • Provident Fund
  • Communication
  • Pension Slip
  • Life Certificate
  • Death Reporting
  • Leave & Attendance
  • Feedback Form

SBI RTGS / NEFT Form Download

Login on hrms.onlinesbi.com

  1. लॉगिन हेतु सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://hrms.sbi/
  2. फिर, Login लिखें लिंक पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद ‘User ID’ और ‘Password’ को डाले।
  4. कैप्चा कोड को सही भरे तथा “Login” बटन पर क्लिक करे।
login on sbi hrms
Login on SBI HRMS Portal

SBI Life Certificate Update

एसबीआई के कर्मचारी लाइफ सर्टिफिकेट को अपडेट कर सकते है। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले SBI HRMS पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
  2. फिर, Employee Benefits सेक्शन पर क्लिक करे तथा Pension, PF & Gratuity में जाएँ।
  3. इसके बाद Pension Processing पर क्लिक करे।
life certificate update from sbi hrms
Life certificate updation
  1. Apply Life Certificate लिखें ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  2. Again, दो विकल्प दिखाई देगा- (a) Pensioner और (b) Family Pensioner को सेलेक्ट करे।
  3. Then, अंतिम स्टेप में “Submit the Request” पर क्लिक करे।

SBI KYC Form PDF 2024

SBI Pensioners Communication Details Change

इसके लिए फर्स्ट में यूजर को अपने आईडी से लॉगिन कर लेना है। लॉगिन के पश्चात ‘Communication Details’ पर क्लिक करना होगा और ‘Edit’ ऑप्शन पर क्लिक कर दें। जिससे कांटेक्ट विवरण जैसे- मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी,पता आदि शो होगा। जो भी डिटेल्स को अपडेट करना हो उसे लिखें और ‘Submit’ करे। अब, ओटीपी वेरीफाई करना होगा और फिर सक्सेस लिखा दिखाई देगा।

Contact Details of Department

विभाग की ओर से संपर्क हेतु हेल्पलाइन और ईमेल भी प्रदान किया गया है। लेकिन यूजर से समस्या सुलझ न जाने के स्थिति में कर्मचारी को उच्च-अधिकारियों से बात करनी चाहिए।

Helpline Number: 022-27592033 (10:30 AM to 6:00 PM)
Email: hrms@sbi.co.in

FAQs: SBI HRMS Portal 2024

Q. क्या एसबीआई HRMS में कोई भी लॉगिन कर सकता है?

नहीं, यह पोर्टल केवल SBI के Employees के लिए है। क्योंकि इसमें लॉगिन करने के लिए यूजर के पास लॉगिन आईडी होना आवश्यक है।

Q. SBI HRMS का Full Form क्या होता है?

एसबीआई और HRMS का फुल फॉर्म क्रमश: ‘State Bank of India’ तथा ‘Human Resource Management System’ होता है।

Q. कर्मचारी के पास अगर लॉगिन आईडी नहीं है तो क्या करे?

ऐसे स्थिति में कर्मचारी को HRMS डिपार्टमेंट या सबंधित अधिकारी से बात करनी होगी। जिससे यूजर आईडी प्राप्त करने में आसानी होगी।

Q. क्या प्रत्येक कर्मचारी का PF ID होता है?

बिलकुल, सभी बैंककर्मी का अपना-अपना PF आईडी मौजूद होता है। लॉगिन से सबंधित समस्या होने पर भी इस आईडी की जरूरत हो सकती है।

Q. लॉगिन करने में समस्या आ रही हो तो?

कोई बार टेक्निकल इश्यूज या सर्वर समस्या की वजह से लॉगिन करने में समस्या आती है। कुछ समय बाद पुनः कोशिश कर लॉगिन करे।

Leave a Comment