RCH Portal: Registration, Location set, Status, rch.nhm.gov.in login

RCH Portal (Reproductive and Child Health) को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किया गया है। इसके तहत देश के महिलाओं के प्रजनन,मातृ,नवजात तथा बाल स्वास्थ्य आदि कार्यों के रिपोर्ट तथा निगरानी (Monitoring) के लिए बनाया गया है। इसके अलावा महिला के प्रजनन कार्यकाल,ट्रैकिंग और लाभार्थी की पहचान जैसे कार्य में उपयोगी है। पोर्टल में उपलब्ध सभी सुविधा को ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते है।

Reproductive and Child Health (RCH) Portal 2024

PortalReproductive and Child Health (RCH)
BeneficiaryWomen and Child
Department byHealth and Family Welfare Department
ServicesData entry,location set,reports,common master etc.
Official site (URL)rch.nhm.gov.in

RCH पोर्टल क्या है?

भारत सरकार ने महिलाओं के हितों को देखते हुए कोई प्रकार के योजनाओं को शुरू किया है। जिसके लिए कोई सारे पोर्टल को लांच किया गया है। जिनमें से RCH Portal (Reproductive and Child Health) को भी महिलाओं के प्रजनन,बाल स्वास्थ्य तथा नवजात शिशु विकास हेतु कार्य को ऑनलाइन माध्यम से रिपोर्ट भी उपलब्ध किया गया है। अगर आपके लिए भी यह पोर्टल उपयोगी है तो जरूर इसका लाभ लें। भारत सरकार महिला सहशक्तिकरण एवं बाल विकास कार्य में निरंतर कार्यरत है।

Abha कार्ड डाउनलोड।

RCH Portal में Self Registration

  1. इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल के इस लिंक पर जाएँ- https://rch.nhm.gov.in/RCH/
  2. फिर, ‘Self Registration’ के लिंक पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद दो विकल्प- ‘Register Pregnant Woman’ और ‘Register Child’ दिखाई देगा।
  4. उपलब्ध विकल्प में से जिसका रजिस्ट्रेशन करना है, उस सेक्शन के ‘New Registration’ पर क्लिक करे।
  5. अब, Personal Details जैसे- नाम,पता आदि को सही से भरना है।
  6. Hierarchy और Medical Information सेक्शन में उपलब्ध विवरण को भरे।
  7. फिर, Authentication सेक्शन में मोबाइल नंबर को डाले तथा ‘Get OTP’ पर क्लिक करे।
  8. Then, कैप्चा कोड को बॉक्स में डाले और ‘Save’ पर क्लिक करना है।
  9. इसके पश्चात Registration ID बन जाएगा। जिसे आपको नोट कर लेना है।
RCH Portal registration
Reproductive and hild Health (RCH) Portal

Login on rch.nhm.gov.in/RCH

यदि आपने सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो अपने लॉगिन आईडी से Login कर सकते है। लॉगिन के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे-

  • फर्स्ट में ऑफिसियल साइट के लॉगिन लिंक पर क्लिक करे- https://rch.nhm.gov.in/RCH/Login.aspx
  • अपना राज्य को चयन करे तथा यूजर आईडी एवं पासवर्ड को डालें।
  • इसके पश्चात कैप्चा कोड को लिखने के बाद “Login” बटन पर क्लिक करे।
rch portal login

RCH में Location Set कैसे करे?

  1. लोकेशन सेट करने के लिए पहले ऑफिसियल पोर्टल में जाएँ।
  2. अपने आईडी से लॉगिन कर लेना है।
  3. लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड मेनू में “Set Location” का लिंक पर क्लिक करे।
  4. फिर, जिला नाम,हेल्थ ब्लॉक/वार्ड,हेल्थ फैसिलिटी टाइप आदि को सेलेक्ट करे।
  5. इसके बाद Health Facility, SubFacility / Sub Centre और Village को चयन करना है तथा “Set” बटन पर क्लिक करे।

Registration Status on rch.nhm.gov.in

यदि Pregnant महिला अथवा Child का रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक कर चुके है तो Registration का स्टेटस भी चेक कर सकते है। इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज में उपलब्ध Registration Status लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद राज्य को चयन करना है और मोबाइल नंबर को डाले। डाले गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में OTP आएगा उसे डाल कर वेरीफाई कर लेना है। अब कैप्चा कोड

RCH portal registration status

PMMVY का आवेदन फॉर्म डाउनलोड।

विभाग के हेल्प डेस्क विवरण-

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने यूजरों के लिए हेल्प डेस्क का सुविधा प्रदान करता है। But, विभाग के कार्य प्रणाली से सबंधित कोई सवाल या समस्या हो तो हेल्प डेस्क का मदत लिया जा सकता है। डिपार्टमेंट ने इसके लिए helpdesk-mcts@lsmgr.nic.in मेल को जारी किया है। ताकि जरूरतमंद यूजरों को इससे मदद मिल सके।

FAQs for RCH (Reproductive and Child Health) Portal 2024

Q. क्या यूजर स्वयं भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है?

बिलकुल यदि यूजर खुद ही पंजीयन करना चाहता है तो RCH Portal में ऑनलाइन कर सकता है।

Q. RCH का Full Form क्या होता है?

RCH का फुल फॉर्म- ‘Reproductive and Child Health’ होता है।

Q. पोर्टल किसके लिए उपयोगी है?

पोर्टल को गर्भवती महिला और बाल बच्चों को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से जारी किया गया है।

Q. क्या RCH के माध्यम से ABHA कार्ड बनाया जा सकता है?

हाँ, ABHA कार्ड को RCH के माध्यम से बनाया जा सकता है। वर्तमान में कुल 228580 से भी अधिक बनाया गया है।

Q. PW और EC संख्या पोर्टल में क्या है?

पंजीकृत ‘Pregnant Women’ और ‘Eligible Couples’ को क्रमश: PW तथा EC द्वारा दर्शाया गया है।

Q. क्या डाटा एंट्री के लिए लोकेशन सेट करना अनिवार्य है?

बिलकुल, जब भी लोकेशन सेट करनी हो इसके पहले लोकेशन जरूर सेट कर लें।

Q. NHM का फुल फॉर्म क्या होता है?

NHM का फुल फॉर्म- National Health Mission होता है। जिसे शॉर्ट में NHM से जाना जाता है।

Q. ANMOL में डाटा एंट्री का क्या सबंध है?

इसके तहत वास्तविक लाभार्थियों के डाटा को उपलब्ध कराने का है।

Leave a Comment