क्या आप SSO ID Login करना चाहते है? राजस्थान राज्य सरकार द्वारा Rajasthan Single Sign On पोर्टल को जारी किया गया। जिसकी मदत से यूजर बहुत से ऑनलाइन सर्विस कार्य को एक ही पोर्टल में कर सकता है। उपलब्ध सभी सुविधा का लाभ लेने के लिए पहले यूजर को रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन करना होगा। वेबसाइट पर लॉगिन करना बहुत ही आसान है।
SINGLE SIGN ON | |
---|---|
Authority | Government of Rajasthan |
Beneficiary | Citizen, Udhyog and Govt. employee |
State | Rajasthan |
Develop by | NIC |
Official website | sso.rajasthan.gov.in |
SSO (Single Sign On) Rajasthan क्या है?
राजस्थान राज्य के Department of Information Technology & Communication द्वारा लांच किया गया पोर्टल है। जिसके माध्यम से स्टेट के सभी प्रमुख ऑनलाइन कार्य जैसे-योजना,बिल पेमेंट,एप्लीकेशन,E-मित्रा और अन्य सैकड़ों सर्विस का सुविधा एक ही साइट पर उपलब्ध कराया गया है। पंजीकरण एवं लॉगिन के बाद सभी सेवा का यूजर आसानी से उपयोग कर सकता है। स्टेट गवर्नमेंट के अंतर्गत आने वाली विभिन्न प्रकार के स्कीम के लिए तो SSO Portal में पंजीकरण करना आवश्यक होता है।
› Shala Darpan Rajasthan Portal Details
Rajasthan SSO पोर्टल में रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://sso.rajasthan.gov.in/register
- इसके बाद Citizen, Udhyog और Govt. Employee ऑप्शन में से सेलेक्ट करे। यदि आप स्टूडेंट या सरकारी कर्मचारी नहीं हैं तो ‘Citizen’ विकल्प को चुनें।
- इसके बाद चार ऑप्शन- (1) Jan Aadhaar,(2) Bhamashah,(3) Facebook और (4) Google (Gmail id) में सेलेक्ट करे। इनमें से किसी भी एक अकाउंट को चुने।
- चुनें गए अकाउंट के Details को डाले। इसके पश्चात ‘Username’ शो होगा।
- एक पासवर्ड बनाने लें और ‘Password’ तथा ‘Confirm Password’ में डाले। अब, “Register” पर क्लिक करना है।
SSO ID से Login कैसे करे?
यदि आपने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो फिर लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के लिए निम्न कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा-
- इसके लिए पहले Official पोर्टल के इस लिंक को खोलें- https://sso.rajasthan.gov.in/signin
- फिर, ‘Username / SSOID’ और ‘Password’ को भर लें।
- अब, कैप्चा कोड को सही भरना है और “Login” के बटन पर क्लिक करे।
*Note: लॉगिन के लिए e-Pramaan (ई-प्रमाण) का विकल्प दिया गया है। इच्छुक यूजर उससे भी लॉगिन कर सकते है।
सिटीजन SSO आईडी मर्ज / विलय प्रक्रिया
यदि आपके पास Citizen id मौजूद है और उसे Govt. SSO ID में मर्ज / विलय करना चाहते है तो पोर्टल की मदत से आसानी कर पायेंगे। अपने सिटीजन लॉगिन आईडी से पोर्टल में लॉगिन करना है। फिर, Edit Profile के विकल्प पर क्लिक करे। Citizen ID को Deactivate Account करना होगा। इसके पश्चात रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP वेरीफाई करना होगा। इसके बाद सिटीजन आईडी से सरकारी खाते में ट्रांसफर का ऑप्शन को ‘Yes’ करना है।
यूजर अपना प्रोफाइल अपडेट करे
1. सर्वप्रथम SSO Rajasthan की साइट को खोलें।
2. Then,अपने Login ID से लॉगिन करना है।
3. लॉगिन होने के बाद Profile आइकॉन के पास स्थित ‘Update Profile’ पर क्लिक करे।
4. इसके बाद नाम,ईमेल,जन्म तिथि,पता आदि दिखाई देगा। जो भी ‘Change’ करना चाहते है चेंज करे और “Update” पर क्लिक करे।
Application Status चेक करे-
- फर्स्ट में वेबसाइट में अपने लॉगिन आईडी से Login कर लें।
- इसके बाद डैशबोर्ड में ‘Application Status’ पर क्लिक करना है।
- Application नाम को चुनें और ‘Application No’ लिखें तथा “Show” लिंक पर क्लिक करे।
विभाग के संपर्क विवरण
पोर्टल में कोई सारे अधिकारी का कांटेक्ट डिटेल्स आपको मिल जायेगा। इसके लिए फर्स्ट में अपने SSO आईडी से लॉगिन कर लेना है। लॉगिन डैशबोर्ड में सबसे नीचे Contact Us आइकॉन पर क्लिक करे। इतना करने के तुरंत बाद Application , OIC Name, Helpdesk नंबर आदि देख सकते है।
FAQs: Rajasthan Single Sign On Portal 2024
हाँ, अन्य राज्य के यूजर भी पोर्टल पर अकाउंट बना सकते है।
यदि आपने पासवर्ड और SSO ID भूल गए है तो दोनों को रिसेट पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है।
SSO का फुल फॉर्म- Single Sign On होता है। जो राजस्थान राज्य के निवासियों के लिए एक उपयोगी पोर्टल है।
ऑफिसियल वेबसाइट से रिलेटेड कोई समस्या हो रही हो तो हेल्पलाइन नंबर एवं कांटेक्ट विवरण से सम्पर्क करे।
SSO आईडी को ‘Digital Identity’ के नाम से जाना जाता है।
हाँ, बिलकुल आप Merge करने के इच्छुक है तो ऑफिसियल पोर्टल से ऑनलाइन कर सकते है।
ऐसी समस्या होने पर पहले अपने ब्राउज़र (Chrome, Firefox, Microsoft) का History और Cache फाइल को डिलीट करे। इसके बाद पुनः लॉगिन करने का कोशिश करे।
SSO पोर्टल में ऊपर में Rajasthan Single Sign On लिखा हुआ के Just बगल में v27 लिखा ऑप्शन पर क्लिक करे। जिससे दैनिक तौर पर आधारित रिलीज़ नोट्स को पायेंगें।
हाँ, इसके लिए पंजीकृत (Registered) नंबर से RJ SSO टाइप करे और 9223166166 पर भेजें।