नरेगा जॉब कार्ड (NREGA Job Card) भारतीय मजदूरों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए सभी कामगारों / मजदूरों को अपना-अपना जॉब कार्ड बना लेनी चाहिए। सरकार की तरफ से महात्मा गाँधी राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत लाभुकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। विभाग द्वारा जॉब कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन भी पब्लिश किया है। लाभुक अपना जॉब कार्ड विवरण को पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते है।
NREGA Job Card (nrega.nic.in) Portal 2024
Portal | NREGA (National Rural Employment Guarantee Act) |
Department | Ministry of rural development |
Beneficiary | Rural unskilled workers |
Act Year | 2005 |
Official site (URL) | nrega.nic.in |
नरेगा जॉब कार्ड क्या होता है?
भारत सरकार द्वारा एक अधिनियम पारित किया गया जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के कम पढ़े-लिखे वस्यक,जो नियमित रोजगार तलाश कर रहें हैं। उनके लिए एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों तक रोजगार प्रदान करने प्रावधान किया गया। इसके तहत लाभुक को जॉब कार्ड दिया जाता है। जिसमें परिवार के सदस्य का विवरण भी मौजूद होता है। इस स्कीम को नरेगा के तहत संचालन किया जाता है। जॉब कार्ड उपयोग विभिन्न सरकारी योजना के लाभ लेने के लिए भी किया जाता है।
NREGA Job Card List Check
- इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ- https://nrega.nic.in/stHome.aspx
- फिर, State लिखें लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद भारत के राज्य के नाम दिखाई देगा। जिनमें से अपना राज्य नाम को सेलेक्ट करे।
- Then,जिला नाम,ब्लॉक तथा पंचायत नाम को चयन करे।
- Job card / Employment Register लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद पूरे पंचायत के जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते है।
NREGA Job Card विवरण निकालें
यदि जॉब कार्ड का विवरण जैसे- नाम,पता,जॉब कार्ड संख्या,सदस्यों का नाम,पेमेंट डिटेल्स आदि देखना चाहते है तो ऑनलाइन ही आसानी से इन विवरण को निकाल सकते है। इसके लिए पहले ऊपर दिए गए जॉब कार्ड लिस्ट निकालने की प्रक्रिया को करना होगा। जब जॉब कार्ड लिस्ट में दिखाई दे तो ‘Job Card No’ और ‘Name’ में से Job Card No पर क्लिक करना है। इसके पश्चात जॉब कार्ड के सभी डिटेल्स दिखाई देगा।
जॉब कार्ड से होने वाला लाभ-
- जॉब कार्ड के तहत एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों तक रोजगार उपलब्ध कराना।
- महिला एवं पुरुष को बराबर की मजदूरी।
- पीएम आवास योजना के तहत लेबर पेमेंट प्राप्त होना।
- सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी का भुगतान।
- डाक्यूमेंट्स के तौर पर उपयोग होना।
- कोई योजना में जॉब कार्ड का उपयोग।
- काम मांगने पर 15 दिनों के भीतर काम।
- लाभुक को नरेगा जॉब के आधार पर भुगतान।
- दो सप्ताह में पूरी मजदूरी का भुगतान।
NREGA Work Status कैसे देखें?
नरेगा के तहत काम होने वाले सभी योजना का स्टेटस चेक किया जा सकता है। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो कर के जान सकते है-
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस पेज में जाएँ।
- फिर, जिला,ब्लॉक,पंचायत आदि को चयन कर लेना है।
- इसके पश्चात ‘Work Status’ लिंक पर क्लिक करे।
- अब, Financial Year,Work Status और Work Category आदि को सेलेक्ट करे। जिसका देखना चाहते है।
- Proceed के बटन पर क्लिक कर सभी काम के सूची एवं विवरण दिखाई देगा।
Gram Panchayat Data Entry login
- फर्स्ट में ऑफिसियल साइट के इस पेज में जाएँ।
- Again, फाइनेंसियल ईयर,जिला नाम,ब्लॉक,पंचायत आदि को सेलेक्ट करे।
- इसके बाद User ID और Password को लिखें।
- कैप्चा कोड को लिखें और “Login” बटन पर क्लिक करे।
NREGA MIS Report चेक प्रक्रिया-
Step-1: नरेगा का MIS रिपोर्ट देखने के लिए पहले मनरेगा के साइट में जाएँ- https://nreganarep.nic.in/netnrega/MISreport4.aspx
Step-2: पोर्टल खुल जाने पर फर्स्ट में Captcha कोड को डाल कर ‘Verify Code’ पर क्लिक करे।
Step-3: फिर, वित्तीय वर्ष (Financial Year) और राज्य को सेलेक्ट करना है।
Step-5: इसके बाद चुने गए राज्य का विभिन्न रिपोर्ट का लिंक दिखाई देगा। उपलब्ध लिंक के माध्यम से अलग-अलग रिपोर्ट एवं डिटेल्स को निकाल सकते है।
Important Links
NREGA | MIS Report |
Official Website | Visit Here |
FAQs for NREGA Job Card Portal (nrega.nic.in) 2024
जॉब कार्ड को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से बना सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए CSC सेण्टर जाएँ तथा ऑफलाइन आवेदन के लिए ब्लॉक जाना होगा।
यदि आप जॉब कार्ड के लिए योग्य है तो जरूर बना लें ताकि इसका लाभ मिल सके।
हाँ,इस योजना का लाभ पाना चाहते है तो जॉब कार्ड जरूर बनवा लेना चाहिए। ताकि Labour Payment भी प्राप्त कर सके।
जॉब कार्ड सभी को प्रदान नहीं किया जाता है। जिस परिवार का स्थिति गरीब से व्यतीत हो तथा नियमित रोजगार पाने से वंचित है। ऐसे परिवार जॉब कार्ड बना के दैनिक मजदूरी रोजगार पा सकते है।
लाभुक का भुगतान विवरण को जॉब कार्ड में देख सकते है। इसके लिए ऑफिसियल पोर्टल में जॉब कार्ड डिटेल्स निकालने के प्रक्रिया से देख पायेंगे।
नरेगा भुगतान कार्य से सबंधित जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के रोजगार सेवक से बात कर सकते है।
NREGA का Full Form- “National Rural Employment Guarantee Act.” होता है।
जिस भी योजना का लाभुक काम किया हो,उसका ठीकेदार मजदूरों का दैनिक हाजरी (Attendance) बना कर रिपोर्ट भेजेगा। इसके बाद लाभार्थी के बैंक खाते में राशि डाला जाता है।
नहीं, चूँकि नरेगा का तालुक मजदूर से है। इसलिए इसमें उम्र कम से कम 18 वर्ष लाभुक को योग्य माना जायेगा।