मध्य प्रदेश लोक सेवा गारंटी पोर्टल को आम नागरिकों के सुविधा को देखते हुए जारी किया गया है। ताकि जिन-जिन लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र,लाइसेंस,बिल भुगतान एवं पेंशन सबंधित कार्य करनी हो तो आसानी से कर सके। चूँकि, इन सभी प्रकार के सेवाएं के लिए ऑफिस में जाने का प्रक्रिया एक जटिल समस्या होती है। इसलिए गवर्नमेंट की तरफ से MP E District पोर्टल (mpedistrict.gov.in) को जारी किया गया है।
Madhya Pradesh E District Portal 2024
Portal | MP e-District |
State | Madhya Pradesh |
lokseva001@gmail.com | |
Beneficiary | Residents of M.P |
Official site (URL) | mpedistrict.gov.in |
मध्य प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट क्या है?
राज्य के निवासियों के लिए विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट बनाने हेतु ऑनलाइन माध्यम एक अच्छा विकल्प होता है। क्योंकि इसमें आवेदक को किसी ऑफिस में भटकना नहीं पड़ता है। इसके अलावा एप्लीकेशन का स्थिति और ऑनलाइन माध्यम से ही निकालना जैसे कार्य को भी किया जा सकता है। मध्यप्रदेश स्टेट के सभी आवेदकों के लिए “मध्य प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट” वेबसाइट इसके लिए काफी उपयोगी है।
› मध्य प्रदेश ई-उपार्जन रजिस्ट्रेशन।
उपलब्ध प्रमुख सेवाएं-
- प्रमाण पत्र
- राजस्व सबंधित
- लाइसेंस एवं परमिट
- पेंशन रिलेटेड
- बिल भुगतान तथा अन्य सेवाएं
MP E-district Application Status
- सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल के इस लिंक पर जाएँ- https://www.mpedistrict.gov.in/MPL/ServiceRegistrationStatus.aspx?by=RegNo
- इसमें तीन विकल्प दिखाई देगा- पंजीकरण क्र०,मोबाइल नंबर और डिजिटल हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट जाँचे आदि।
- Then, तीनों ऑप्शन में किसी एक सेलेक्ट कर लेना है और उसका विवरण डालें।
- इसके बाद कैप्चा कोड को सही से भरना है और “खोजें” बटन पर क्लिक करे।
पेंशन आवेदन की स्थिति
मध्य प्रदेश के पेंशन आवेदक का Application Status ऑनलाइन माध्यम से भी जाँच किया जा सकता है। इसके लिए फर्स्ट में ऑफिसियल वेबसाइट के ‘सामाजिक न्याय (पेंशन) आवेदन की स्थिति जानें‘ लिंक पर क्लिक करना है। जहाँ पर कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन नंबर को लिखें। इसके बाद कैप्चा कोड को लिखना है और “Search” बटन पर क्लिक करे।
Important Links
FAQs for Madhya Pradesh E district Portal 2024
मध्य प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट साइट को ‘लोक सेवा केंद्र पोर्टल’ भी कहा जाता है।
हाँ, यूजरों के सुविधा हेतु एंड्राइड एवं आई०ओ०एस ऐप उपलब्ध कराया गया है। जिसे डाउनलोड एवं इनस्टॉल प्ले स्टोर तथा ऐप (Apple Store) स्टोर से कर सकते है।
आवेदन हेतु सिटीजन आईडी,किस्को और सीएससी आदि से आवेदन कर सकते है।
वेबसाइट में डेट और महीने के अनुसार चार्ज का रिपोर्ट देख सकते है।