Mission Prerna UP: उत्तर प्रदेश प्रेरणा पोर्टल में लॉगिन एवं शिक्षण सामग्री

मिशन प्रेरणा को उत्तर प्रदेश राज्य के शिक्षा प्रणाली में मजबूती के तौर पर बढ़ाने के लिए जारी किया गया। ताकि सभी विद्यार्थियों का शिक्षा क्षेत्र में ओर अधिक प्रगति हो सके। Mission Prerna UP पोर्टल (prernaup.in) को ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न कक्षा आधारित पाठ्यक्रम से सबंधित सामग्री उपलब्ध कराया गया है। जिसका लाभ राज्य के विभिन्न वर्ग (Class) में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट् के लिए उपयोगी है।

Overview of Uttar Pradesh Mission Prerna 2024

PortalMission Prerna
StateUttar Pradesh
BeneficiaryStudents and Teachers
Toll Free No 1800-1800666
DepartmentBasic Education Dept. of UP
Official site (URL)prernaup.in

मिशन प्रेरणा क्या है?

बेसिक एजुकेशन विभाग ने स्टेट के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य में प्रगति के लिए मिशन प्रेरणा के तहत कार्यरत है। जिसमें अलग-अलग क्लास के अनुसार नियमित शिक्षा एवं पाठ्यक्रम से सबंधित जानकारी प्रदान किया जाता है। इसे अधिक से अधिक स्टूडेंट्स तक पहुचानें के लिए ऑनलाइन माध्यम को चुना गया। ताकि इससे सभी विद्यार्थियों को सुविधा हो। क्योंकि ऑनलाइन द्वारा ही उपलब्ध हो जानें पर घर बैठे ही कंटेंट को पहुंचाया जा सकता है।

Cane UP पोर्टल में नया सदस्य पंजीकरण।

Prerna पोर्टल में Login करे

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://prernaup.in/Login/NewLoginPage
  2. फिर, ‘User Name’ और ‘Password’ को सही लिखें।
  3. Then, कैप्चा कोड को भी सही से भरने के बाद “Proceed” बटन पर क्लिक करना है।
Prerna UP portal login
Mission Prerna login

दैनिक शिक्षण सामग्री देखें-

कक्षा एक से आठ तक का प्रतिदिन के अनुसार तारीख आधारित शिक्षण कंटेंट को उपलब्ध कराया जाता है। इच्छुक स्टूडेंट Mission Prerna पोर्टल की मदद से मुफ्त में कंटेंट का लाभ उठा सकते है। इसके कुछ स्टेप को फॉलो करके इसे प्राप्त कर सकते है-

  • इसके लिए पहले प्रेरणा साइट के होम पेज को खोलें।
  • जिसमें “Student’s Corner” के विकल्प में क्लिक करना है और ‘E- Pathshala’ तथा ‘Learning Material’ के विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद क्लास का चयन करे। जिससे उस कक्षा के शिक्षण सामग्री को देख सकते है।

मेरी उड़ान विजेता नाम सूची-

यदि मेरी उड़ान Talent Hunt के विजेताओं का लिस्ट देखने में इच्छुक है तो ऑनलाइन माध्यम से प्रति माह के अनुसार विजेता के नाम,माता-पिता का नाम,विद्यालय,उम्र,कक्षा,विषय आदि विवरण को देख सकते है। इसके लिए ऑफिसियल साइट के Talent Hunt वाला पेज में जाएँ और माह को चुनें।

मिशन प्रेरणा आखिर क्यों जरूरी?

भारत में आज भी साक्षरता दर कम ही है। क्योंकि कोई राज्यों में तो सर्वे आकड़ों के अनुसार काफी पिछड़ा हुआ राज्य है जहाँ पर शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति का स्पीड बहुत ही कम है। ऐसे ही परिस्थिति में यूपी स्टेट के शिक्षा विभाग द्वारा एक कदम उठाया गया जिसमें डिजिटल माध्यम से शिक्षण से सबंधित कंटेंट को पोर्टल में मुहैया कराया जाता है। ताकि सभी विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में प्रोत्साहन किया जा सके।

Usefully Links

UserLogin
Official websiteGet Here

FAQs for Uttar Pradesh (UP) Prerna Portal 2024

Q. अगर किसी टीचर का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो क्या करे?

यदि मोबाइल नंबर पंजीकृत (Registered) नहीं है तो 18001800666 हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते है।

Q. KGBV Locator किस काम के लिए है?

KGBV अर्थात कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय का लोकेशन आधार पर खोज का रिजल्ट को शो करता है।

Q. ई-पाठशाला के लिए क्या सब्सक्राइब का सुविधा है?

E-पाठशाला के लिए मोबाइल नंबर डाल कर सब्सक्राइब कर सकते है। सब्सक्राइब करने का ऑप्शन ऑफिसियल साइट में उपलब्ध है।

Q. प्रेरणा पत्रिका क्या होता है?

यह प्रति माह (Per Month) उपलब्ध किये जाने वाला पत्रिका है। जिसे PDF फॉर्मेट में पोर्टल में भी डाउनलोड एवं पढ़ने हेतु उपलब्ध कराया गया है।

Leave a Comment