राजस्थान फाइनेंस विभाग द्वारा IFMS Rajasthan पोर्टल को जारी किया गया है। जिसमें यूजर लॉगिन करने बाद बजट,MIS रिपोर्ट,बजट हेड,मास्टर डाटा तथा अन्य कार्य एवं रिपोर्ट देख सकता है। इसके लिए यूजर को पहले लॉगिन करने की भी आवश्यकता होगी। ऑफिसियल पोर्टल में Integrated Financial Management System, डिपार्टमेंट राजस्थान द्वारा डाटा उपलब्ध कराया जाता है।
Raj. IFMS Employee Portal | |
---|---|
Helpline | 0141 2924501 |
State | Rajasthan |
Department by | Finance |
Official website | ifms.raj.nic.in |
IFMS Rajasthan क्या है?
फुल फॉर्म IFMS का ‘Integrated Financial Management System’ होता है। जो राज्य के वित्त विभाग के अंतर्गत आता है। राजस्थान सरकार भी इसके लिए एक ऑफिसियल पोर्टल जारी किया है। जिसकी मदत से घर बैठे ही पोर्टल में उपलब्ध कार्य को ऑनलाइन कर सकते है। पोर्टल में कोई सारे सुविधा दी गयी है जिसे लॉगिन करने के पश्चात उपयोग करने में समर्थ होगें।
MIS Report (Demand, Budget Head, Department, BCO) देखें-
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट में लॉगिन करना है।
- फिर, ‘Finance’ विकल्प के MIS Report में जाएँ।
- MIS Report में स्थित ‘Details of BFC HOD AD Co Head’ ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद ‘Demand Number, Budget Head, Department तथा BCO’ में से किसी एक को चुनें जिसका रिपोर्ट देखना है।
- चुनें गए विकल्प के नंबर को डाले तथा Option को सेलेक्ट करे।
- अब, PDF विकल्प को चयन करना होगा और ‘Show’ पर क्लिक करे।
Master Data Report
मास्टर डाटा रिपोर्ट के अंतर्गत बहुत से विवरण को ऑनलाइन देख सकते है। But, इसके लिए पहले लॉगिन करना होगा। इसके पश्चात Finance के विकल्प में Report पर क्लिक करे। जिसका भी Details निकालनी है उस ऑप्शन पर क्लिक करना है। आगे जो भी विवरण की आवश्यकता होगी उसे सही भरे।
› राजस्थान SSO लॉगिन प्रक्रिया।
IFMS Rajasthan पोर्टल में login
- इसके लिए पहले ऑफिसियल पोर्टल के होम पेज में स्थित ‘Budget’ लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात लॉगिन के दो विकल्प- (1) Login with Password (2) और Login with OTP दिखाई देगा। (नोट: (2) विकल्प में OTP वेरीफाई करना होगा।)
- पहला विकल्प चयन करने के बाद ‘Login ID’ और ‘Password’ को डालें।
- फिर, सिक्योरिटी कोड को डालना है और “Log In” बटन पर क्लिक करे।
Help Desk of Raj. IFMS Department
Helpline Number: 0141-2924501 |
Email ID: ifms-rj@nic.in |
*Note: कोई बार यूजर को हेल्पलाइन से संपर्क करने के क्रम पर नहीं बात होने पर कुछ समय बाद पुनः कोशिश करे। इसके अलावा डिपार्टमेंट के कार्यालय से भी रिलेटेड समस्या को सुलझा सकते है।
FAQs: IFMS Rajasthan Portal 2024
आईएफएम एस लॉगिन आईडी के लिए विभाग के HOD या IFMS Development Cell वित्त विभाग से संपर्क करे।
नहीं,लगातार 7 बार गलत लॉगिन डिटेल्स डालने के पश्चात 10 मिनट के लिए बैन हो जायेगा।
अगर आपके पास लॉगिन आईडी है तो 90 दिनों के बाद पासवर्ड को बदलना आवश्यक है।
IFMS का फुल फॉर्म- ‘Integrated Financial Management System’ होता है।
यदि आपका बजट हेड नहीं दिखाई दे रहा है तो फाइनेंस डिपार्टमेंट से सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा ifms-rj@nic.in में Mail करे।
हाँ, ऑफिसियल पोर्टल (ifms.raj.nic.in) में Demo यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान किया गया है। जिससे टेस्ट के लिए लॉगिन कर सकते है।
बिलकुल, अन्य सभी स्टेट में भी IFMS यानि की फाइनेंस डिपार्टमेंट है। जिसके वजह से IFMS Portal भी जारी किया गया है।
हमारे विचार से इसका कारण है यूजर बिना लॉगिन आईडी से भी अच्छे से पोर्टल में उपलब्ध सर्विस का Explore कर सके।
राज्य की फाइनेंसियल स्थिति रियल टाइम पर आधारित (Basis) है।
ये एक वीडियो Conference के लिए दिया गया है। जिसमें विभाग के अधिकारी ज्वाइन कर सकते है।