HREX (Employment Department Haryana) जिसे हरियाणा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए शुरू किया गया है। इसके तहत राज्य के पढ़े-लिखे युवकों और युवतियों को रोजगार तथा स्वरोजगार के मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। राज्य सरकार की इस योजना का लाभ पाने लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट hrex.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा हर महीने रोजगार मेला का भी आयोजन किया जाता है। परन्तु अगर कोई भी आवेदक Haryana Rojgar Mela 2024 में शामिल होना चाहता है, तो उसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
HREX Portal Haryana |
Dept. by | Employment Department |
Toll Free No. | 1800-1802403 |
Job seekers | 461710+ |
Employees (Registered) | 9300+ |
Official website | hrex.gov.in |
Employment Department Haryana क्या है?
हरियाणा राज्य सरकार ने बेरोजगार युवकों एवं युवतीयों को रोजगार देने के उद्देश्य से HREX पोर्टल को जारी किया है। जिसमें डिग्री वाले विद्यार्थी पंजीयन करके रोजगार मेला और अन्य भर्ती आयोजन में सम्मिलित हो सकते है। ताकि रोजगार के अवसर का लाभ उठाया जा सके। आवेदक के सुविधा हेतु पोर्टल के माध्यम से रोजगार भर्ती के अधिसूचना भी उपलब्ध कराया जाता है। जिस आवेदन कर उम्मीदवार भर्ती के तारीख में शामिल हो सकते है। पोर्टल के माध्यम मुख्यतः निम्न प्रकार कार्य के लिए उपयोगी है-
(a) रोजगार मेला: हरियाणा राज्य में समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमे भारी संख्या में विद्यार्थी भाग लेकर भर्ती में सफल हो कर रोजगार प्राप्त करते है। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए पहले hrex.gov.in वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके बाद भर्ती के निर्धारित तारीख पर सम्मिलित हो सकते है।
(b) स्वरोजगार मार्गदर्शन: राज्य में बेरोजगारी को कम करने के लिए Employment डिपार्टमेंट के अधिकारी युवकों को विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार करने का तरीके बताया जाता है। इसके अतिरिक्त सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा (Motivation) दिया जाता है। ताकि खुद रोजगार सृजन कर सके और सफलता प्राप्त कर सके।
(c) बेरोजगारी भत्ता: इस योजना के तहत राज्य सरकार बेरोजगार आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान किया गया। जिसमें राज्य के योग्य युवकों और युवतीयों को हर महीने सहायता हेतु राशि दी जाती है। इस योजना को कोई बार संशोधित किया गया। पहले योजना के तहत कम राशि दी जाती थी,But अब बढ़ा दी गयी है। वर्तमान समय में राशि और योग्यता निम्न प्रकार का है-
योग्यता | राशि प्रति माह (रूपये में) |
10+2 | 900 |
स्नातक | 1500 |
पोस्ट ग्रेजुएट | 3000 |
Note: ऊपर दिए गए टेबल चार्ट को ऑफिसियल वेबसाइट में मौजूद इन्फॉर्मेशन के आधार पर दर्शाया गया है।
रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
- सबसे पहले HREX का ऑफिसियल साइट के इस पेज को खोले- https://hrex.gov.in/#/register [Click Here]
- फिर, Register As में Jobseeker को सेलेक्ट करे और ‘Sign Up’ पर क्लिक करे।
- आवेदक का मोबाइल नंबर डालें और Captcha कोड को डाले। इसके बाद “Send OTP” पर क्लिक करे।
- फिर, डाले गए मोबाइल नंबर में OTP आएगा। उसे डाले और “Verify” पर क्लिक करे।
- इसके बाद आवेदक का Name और Email ID को भरे।
- अब, एक नया पासवर्ड डालें और Confirm के दोबारा पासवर्ड को डाले।
- Captcha Code को भरे और “Sign Up” पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Email ID में एक मेल आएगा जिसमे Account Activate करने के लिए मेल में लिंक पर क्लिक करे।
HREX Haryana में Login
- फर्स्ट में, Official साइट (Employee Department Haryana) को खोले।
- और होम पेज में स्थित Account सेक्शन के “Sign In” पर क्लिक कर लें।
- फिर, ‘Username’ और ‘Password’ को भरना होगा।
- Then, Captcha कोड को भरे और ‘Sign’ पर क्लिक करे। इस तरह से कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके लॉगिन कर सकते है।
अपना प्रोफाइल अपडेट करे-
यदि आप प्रोफाइल बदलने के लिए उत्सुक है तो नीचे दिए गए कार्य प्रक्रिया को सही पूरा करके कर पायेंगें। परन्तु प्रोफाइल अपडेट केवल रजिस्टर्ड कैंडिडेट ही कर सकते है।
- पहले अपने आईडी तथा पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद Profile के लिंक पर क्लिक करे।
- इसके बाद ‘Personal Information Details’ को भर लें।
- फिर, Communication विवरण को भी सही से भरे।
- Qualification, Skill और Experience Details को डालें एवं “Save & Next” पर क्लिक करे।
- इसके बाद ‘Physical Attributes’ विवरण को भर लेना है।
- Then, ‘Job Preferences Details’ को भी आवेदक अनुसार भरना होगा।
- Miscellaneous सेक्शन के विवरण को भरे और ‘Profile’ फोटो को अपलोड करें।
- Again, ‘Declaration’ को चेक मार्क लगाएं और “Final Submit” पर क्लिक कर दें।
Remember: प्रोफाइल पूरा करते वक्त नाम,मोबाइल नंबर और ईमेल को एडिट का विकल्प नहीं दिया गया है। इसलिए सावधानी से सही-सही भरे।
पासवर्ड भूल जाने पर रिसेट करे
यदि हरियाणा रोजगार पोर्टल के पासवर्ड भूल गए है,तो दोबारा नया पासवर्ड बनाया जा सकता है। जिनमें से दो तरह के तरीके का उपयोग करना होगा। अगर यूजर नया ऑफिसियल साइट पर पंजीयन किया हो या पुराना Official साइट में रजिस्ट्रेशन किया हो, तो दोनों प्रकार के यूजर के लिए पासवर्ड रिसेट करने का विधि नीचे दिया गया है-
#पुराने वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर चुके यूजर के लिए
- पहले वेबसाइट के ‘Reset Password for Old Job Seekers only‘ लिंक को खोलें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ को भर लें।
- फिर, Captcha कोड को भर ले और “Reset Password” पर क्लिक करे।
- इसके बाद नया पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड को डालें।
- Captcha Code को भरे और “Validate New Password” पर क्लिक करे।
- अब,नया पासवर्ड बन जायेगा। इसके बाद ईमेल और मोबाइल Verify कर ले और नया पासवर्ड से लॉगिन कर सकते है।
#नया वेबसाइट में पंजीयन कर चुके यूजर के लिए-
- फर्स्ट, ‘Did you forget your password?‘ लिंक पर जाएँ।
- फिर,ईमेल आईडी और Captcha कोड को डालें।
- Then, Reset Password पर क्लिक करे।
- इसके बाद नया पासवर्ड बना लें और ईमेल वेरीफाई भी करें।
प्रोफाइल आईडी डाउनलोड कैसे करे?
1.] पहले अपने यूजर आईडी तथा पासवर्ड से लॉगिन कर लें।
2.] लॉगिन करने के बाद प्रोफाइल के लिंक पर क्लिक करे।
3.] इसके बाद Profile ID लिखा बटन पर क्लिक कर दें और डाउनलोड करें।
Contact Details of Department
Office Address: Rozgar Bhawan, Plot No. IP-6, Sector-14, Panchkula (Haryana) |
Working Day and Time: Monday to Friday at (9:00 am से 5:00 pm) |
Toll Free Number: 1800-180-2403 |
FAQs: HREX Haryana Portal 2024
HREX Portal हरियाणा राज्य के सभी बेरोजगार युवक और युवती के लिए उपयोगी है। जिसके द्वारा रोजगार और स्वरोजगार पाने में हेल्प होती है।
रोजगार मेला भर्ती और स्वरोजगार के लिए प्रेरित मार्गदर्शन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।
यदि कोई आवेदक हरियाणा रोजगार मेला में शामिल होना चाहता हो,तो पहले Employment Department के आधिकारिक वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
पहले से ही पंजीकृत यूजर को दोबारा पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं है।
हाँ,यदि कोई हरियाणा राज्य का न हो और hrex.gov.in वेबसाइट में रजिस्टर करना चाहता है तो ऊपर में बताये गए स्टेप को फॉलो करके पंजीयन कर सकता है।
हाँ, सभी Employer को पहले hrex.gov.in में ‘Sign Up’ करना होगा। इसके बाद उपलब्ध लॉगिन के विकल्प से Login करना होगा।
बीते वर्षो जैसे- 1988,2004,2005,2009 तथा 2016 आदि में बेरोजगारी भत्ता को बढ़ाया गया है। अर्थात भविष्य में भी योजना राशि बढ़ने का उम्मीद है।
इसे भी पढ़े: MIS पोर्टल हरियाणा में लॉगिन। |