E Vidya Vahini Jharkhand: Attendance Report Download and login

झारखण्ड राज्य के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी किया पोर्टल है जो सामान्यतः सभी शिक्षक,स्कूल एवं सबंधित डिपार्टमेंट के अधिकारियों के लिए उपयोगी है। E Vidya Vahini पोर्टल में विभिन्न प्रकार के सर्विस जैसे- Leave Management, monitoring, Mid-day meal, Monthly wise attendance report, Stakeholder mapping आदि कार्य को किया जा सकता है। क्या आप भी एक स्कूल के शिक्षक (Teacher) है? जो उपलब्ध विभिन्न रिपोर्ट को देखना चाहते है।

E Vidya Vahini Jharkhand Portal
StateJharkhand
BeneficiaryTeachers, school management dept. and officers
Department bySchool education and literacy department
Official websiteevidyavahini.jharkhand.gov.in

ई-विद्या वाहिनी पोर्टल क्या है?

राज्य के School Education and Literacy विभाग ने स्टेट के सभी सरकारी स्कूलों में होने वाले गतिविधि के रिपोर्ट तथा निगरानी हेतु ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है। जिसमें टीचर,स्टूडेंट,ऑफिसर तथा स्कूल के रिपोर्ट निगरानी के लिए उपयोगी है। यदि आप भी शिक्षक है तो प्रति महीनें का Attendance Report को PDF में डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा अन्य कार्य जैसे- Mid-day meal, Student activity, learning tracking, grievance redressal तथा book distribution आदि शामिल है।

e-विद्या वाहनी पोर्टल में लॉगिन

अगर आप झारखड राज्य के किसी सरकारी स्कूल के टीचर है या फिर विभाग के अधिकारी तो e-Vidha Vahini पोर्टल में लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने के नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  1. सबसे पहले ‘ऑफिसियल वेबसाइट‘ में जाएँ।
  2. फिर, User Type में ‘School’ के विकल्प को सेलेक्ट करे।
  3. ‘School UDISE‘ कोड और ‘Password’ को लिखें।
  4. कैप्चा अंक का Answer को लिखे तथा “Sign In” बटन पर क्लिक करे।
e vidya vahini login
ई-विद्या वाहनी पोर्टल में लॉगिन

Teacher Attendance Report Download

यदि आप एक शिक्षक है और महीने के अनुसार अपना उपस्थिति (Attendance) दर्ज विवरण को डाउनलोड कर निकालना चाहते है तो निम्न कुछ स्टेप से यह सभी कार्य को आसानी से कर सकते है।

  1. इसके लिए पहले ऑफिसियल पोर्टल में लॉगिन करना होगा। फिर, Teacher Activity सेक्शन पर क्लिक करना है।
  2. इसके बाद ‘Teacher Monthly Attendance Report’ पर क्लिक करे।
  3. जिसमें जिला,ब्लॉक तथा Cluster का विकल्प Automatic चयनित रहता है।
  4. स्कूल नाम,साल (Year) और ‘Month’ को सेलेक्ट करे।
  5. बाकि बचे अन्य ऑप्शन को चयन करना जरुरी नहीं है और “Search” के बटन पर क्लिक करे।
  6. Then, विद्यालय के सभी टीचर का नाम,मोबाइल नंबर,टीचर आईडी,आधार संख्या आदि दिखाई देगा।
  7. PDF में डाउनलोड करने के लिए ‘Export All’ बटन पर क्लिक करना है।
Monthly wise teacher attendance report
टीचर अटेंडेंस रिपोर्ट डाउनलोड

*Note: अगर किसी एक टीचर का Attendance Report डाउनलोड करना चाहते है तो उसका टीचर आईडी विकल्प में आईडी को डाले या फिर नाम के ऑप्शन में शिक्षक का नाम को लिखें।

पोर्टल में उपलब्ध सर्विस-

  • Book Distribution
  • Teacher and Student Activity
  • Learning Tracking
  • Civil Work Monitoring
  • Mid day Meal
  • Help Desk
  • Library Book

Book Distribution: इसमें विद्यालय के सभी क्लास के अनुसार कितने बालक और बालिकाएं को Textbook वितरण किया गया है उसका विवरण होता है।

Teacher and Student Activity: टीचर Leave Balance Entry, Attendance report,टीचर वेरिफिकेशन तथा स्टूडेंट Assessment, UDISE Raw डाटा,विद्यार्थियों का आधार / बैंक खाता विवरण एडिट आदि सुविधा उपलब्ध है।

Learning Tracking: इसमें स्कूल लेवल रिपोर्ट,Competency ग्राफ तथा SPOT टेस्ट डाटा आदि मौजूद है।

Civil Work Monitoring: इसके अंतर्गत स्कूल Allotment तथा स्कीम अनुसार मॉनिटरिंग का फीचर दिया गया है।

Mid Day Meal: मिड-डे मील योजना का नाम तो सुना होगा जो स्कूल में दोपहर के समय पौष्टिक आहार प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया है। ई-विद्या वाहिनी पोर्टल में स्टॉक,कुक तथा प्रतिदिन का रिपोर्ट देख सकते है।

Help Desk: पोर्टल में उपलब्ध सर्विसेज से रिलेटेड समस्या हेतु हेल्पलाइन विवरण को प्रस्तुत किया गया है।

Library Book: इससे बुक एंट्री का कार्य जैसे- edit तथा Delete आदि किया जा सकता है।

FAQs: E Vidya Vahini Jharkhand Portal 2024

Q. क्या e-विद्या वाहिनी पोर्टल में सभी यूजर लॉगिन कर सकता है?

नहीं, केवल इसमें स्कूल,शिक्षक तथा विभाग के अधिकारी ही लॉगिन कर पायेंगें। क्योंकि इसमें लॉगिन करने के लिए आईडी मौजूद होना चाहिए जो लॉगिन से जरूरत हो।

Q. क्या लॉगिन करते वक्त यूजर को OTP वेरीफाई करने की जरूरत होती है?

टीचर या स्कूल के लॉगिन ऑप्शन में OTP सत्यापन करना आवश्यक नहीं।

Q. इससे किसको लाभ प्राप्त होगा?

स्कूल की कार्यप्रणाली से सबंधित ऑनलाइन डाटा से टीचर,शिक्षा विभाग,स्टूडेंट्स एवं अभिभावक को ख़ास लाभ मिलेगा।

Q. E-विद्या वाहनी में विद्यालय के विद्यार्थी भी लॉगिन कर सकते है?

नहीं, क्योंकि पोर्टल में लॉगिन हेतु स्टूडेंट्स के लिए विकल्प नहीं दिया गया है।

Q. अगर कोई इंटरनेट सेवाएं केंद्र को सबंधित सर्विस के लिए क्या करना होगा?

इसके लिए संचालक को आईडी-पासवर्ड की जरूरत होगी। इसके पश्चात ही पोर्टल में उपलब्ध सेवाएं का Use कर सकता है।

Q. लॉगिन आईडी भूल जाने पर कैसे रिकवरी करे?

इसके लिए लॉगिन पेज में स्थित ‘Forget Password’ लिंक पर क्लिक करना है। जिसमें ‘Email’ और ‘SMS’ विकल्प को चयन कर पासवर्ड प्राप्त कर पायेंगें।