झारखण्ड ई-चालान राशि चेक एवं भुगतान। echallan.jhpolice.gov.in

ट्रैफिक पुलिस द्वारा सभी राज्यों में यातायात नियमों को पालन करने की सलाह दी जाती है। परन्तु इस लेख में हमनें ख़ासकर झारखण्ड राज्य के ट्रैफिक नियमों के बारे में उल्लेख किया है। चूँकि, शायद सभी को मालूम है की नियम तोड़ने के स्थिति में वाहन मालिक पर जुर्माना लगाया जाता है। क्या आपने भी कभी सड़क के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है? झारखण्ड पुलिस अब ट्रैफिक Rules का उल्लंघन करने पर ई-चालान के माध्यम से फाइन लेती है। जिसे ऑनलाइन तरीके से भी पेमेंट किया जा सकता है।

AuthorityGovt. of Jharkhand
Police typeJharkhand Traffic Police
Pay modeonline
StateJharkhand
Official site (URL)echallan.jhpolice.gov.in

झारखंड ई-चालान सिस्टम

झारखण्ड राज्य पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियम को तोड़ने पर जुर्माना का प्रावधान बनाया गया है। पहले पुलिस जुर्माना नकद राशि जमा करना होता था। But, अब Challan फाइन को ऑनलाइन माध्यम से भी भुगतान किया जा सकता है। जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन E Challan राशि को जमा कर सकते है। ई चालान का राशि कम या अधिक होना, ट्रैफिक उलंघन के नियम पर निर्भर करता है। ट्रैफिक नियम के अनुसार अलग-अलग जुर्माना राशि देनी पड़ती है। पहले रूल्स तोड़ने पर जुर्माना कम लिया जाता था। लेकिन अब प्रशासन द्वारा राशि में बदलाव किया गया है।

Jharkhand Road Tax पेमेंट कैसे करे

झारखण्ड ट्रैफिक ई-चालान बिल देखें-

झारखण्ड ट्रैफिक पुलिस द्वारा जाँच प्रक्रिया में अगर ट्रैफिक नियम के तोड़ने का मामला पाया गया। तो ट्रैफिक पुलिस ऑनलाइन चालान काटती है। Challan की राशि कितनी है, इसे ऑनलाइन भी देखा जा सकता है। चालान फाइन फीस देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  • सबसे पहले झारखण्ड ट्रैफिक पुलिस के official साइट के इस लिंक को खोले- https://echallan.jhpolice.gov.in/payment/payonline#
  • फिर, “Vehicle Registration No” या “Challan No” को सेलेक्ट कर सही से डालें।
  • Captcha कोड को डालें और Search के Icon पर क्लिक करे।
  • इसके बाद कुछ विवरण देख सकते है। जिसमें से दो Option “View” और “Pay” का होगा।
  • अब, “View” पर क्लिक करे। इसके बाद Challan से सबंधित सभी विवरण देख सकते है।
e Challan Jharkhand Payment online
Jharkhand traffic e-challan

ऑनलाइन चालान फीस भुगतान प्रक्रिया

  1. फर्स्ट में ऑफिसियल साइट को खोलें।
  2. होम पेज में स्थित ‘Online Payment Services’ लिंक पर क्लिक करना है।
  3. फिर, “Vehicle Registration” या “Challan No” में किसी एक को सेलेक्ट करे।
  4. जिस Option को सेलेक्ट किए उसके नंबर को बॉक्स में डालें।
  5. और “Captcha” कोड को भरे और “Search Icon” पर क्लिक करे।
  6. इसके बाद कुछ विवरण देख पाएंगे जैसे- Challan No,Violation location,Penalty Person Name,Status आदि।
  7. Status में Pending दिखाई देगा। यदि पेमेंट नहीं किया गया है तो।
  8. आपको दो Option दिखाई देगा- “Pay” और “View” का। चालान पेमेंट करने के लिए “Pay” पर क्लिक करे।
  9. फिर, “Payment Gateway” में PNB या SBIEPAY में किसी एक सेलेक्ट करे।
  10. “Submit” पर क्लिक करे और “I Agree” पर क्लिक करे।
  11. और “Proceed for Payment” पर क्लिक करे।
  12. पेमेंट के लिए Debit Card/ Credit Card,Net Banking या UPI का उपयोग कर सकते है।
  13. Then,पेमेंट Successful होने के बाद “Payment Receive Slip” का प्रिंट आउट निकाल सकते है।

*Note: पेमेंट करने में यदि कोई टेक्निकल समस्या आने पर कुछ समय बाद दोबारा कोशिश करे। क्योंकि बार-बार उसी वक्त करने पर शायद आपका अकाउंट से पैसा कट जाये और स्टेटस पेंडिंग शो करे।

गाड़ी चालक के लिए आवश्यक कागजात-

यदि आप गाड़ी से कही जा रहे है, तो अपने साथ गाड़ी के आवश्यक डाक्यूमेंट्स को साथ जरूर रखे। ताकि किसी भी प्रकार के वाहन चेकिंग में फँस न जाएं। गाड़ी चालक को निम्न कागजात को साथ जरूर रखना चाहिए-

  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Registration Certificate)
  • इन्शुरन्स ऑफ़ सर्टिफिकेट (Insurance of Certificate)
  • प्रदूषण सर्टिफिकेट (Pollution Certificate)

ट्रैफिक नियम का पालन कैसे करे?

ट्रैफिक नियम का पालन सभी गाड़ी चालक को करना चाहिए। नीचे कुछ आवश्यक पॉइंट दिए गए है जिसका ध्यान रखकर ट्रैफिक-नियम के उलंघन से बच सकते है-

  • हेलमेट (Helmet): जब आप दो पहिया गाड़ी / मोटरसाइकिल से कही जा रहे है तो अपने साथ हेलमेट लेना न भूले। गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं।
  • कागजात (Documents): अपने साथ जरुरी कागजात जैसे- प्रदूषण प्रमाण पत्र,रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट,ओनर बुक,ड्राइविंग लाइसेंस,इन्शुरन्स सर्टिफिकेट आदि रखें।
  • सीट बेल्ट (Seat Belt): अगर आप चार पहिया गाड़ी चला रहे है तो सीट बेल्ट जरूर लगाएं। वाहन में बैठे सभी लोगों को सीट बेल्ट लगाना चाहिए। सीट बेल्ट नहीं लगाना गैर-कानूनी है।
  • गाड़ी की गति सीमा (Speed Limit): गाड़ी की गति स्थान और सड़क के अनुसार कम या अधिक होती है। यदि आप गति सीमा का उलंघन करते है तो आप पर जुर्माना या दंड लगाया जाएगा।
  • पैसेंजर्स की संख्या (Number of Passengers): गाड़ी के अनुसार सीमित संख्या में ही पैसेंजर्स सफर कर सकते है। यदि गाड़ी में बैठने वालों की संख्या में अधिक हो तो ये गौर-क़ानूनी माना जाएगा।
  • अन्य नियम (Other Rules): इसके अतिरिक्त अन्य नियम जैसे-यातायात संकेत पालन,गाड़ी चलते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना,हॉर्न का इस्तेमाल,हेड लाइट / बैक लाइट का इस्तेमाल करना आदि ध्यान रखें।

Driving लाइसेंस Sarathi पोर्टल से आवेदन करे।

झारखण्ड के जिले और वाहन कोड नंबर-

जिला नाम वाहन कोड संख्या
रांची JH-01
हज़ारीबाग़JH-02
डाल्टेनगंज JH-03
दुमका JH-04
जमशेदपुर JH-05
चाईबासा JH-06
गुमला JH-07
लोहरदगा JH-08
बोकारो JH-09
धनबाद JH-10
गिरिडीह JH-11
कोडरमा JH-12
चतरा JH-13
गढ़वा JH-14
देवघर JH-15
पाकुड़ JH-16
गोड्डा JH-17
साहेबगंज JH-18
लातेहार JH-19
सिमडेगा JH-20
जामताड़ा JH-21
सरायकेला खरसावाँ JH-22
खूंटी JH-23
रामगढ़ JH-24

*Remember: वाहन कोड को देख कर भी जान सकते है की किस स्टेट और जिले से रजिस्टर्ड है।

Features List of e Challan Jhpolice Portal

  • Online Payment Services
  • Digitize Challan Record
  • POS Payment Services
  • Violation/History Tracking
  • Dashboard Reports
  • Instant Messaging System

झारखण्ड ई चालान चार्ज क्यों?

झारखण्ड सरकार द्वारा ट्रैफिक नियम को मजबूत करने हेतु ,उलंघन पर दंड और आवश्यक कार्रवाई करने का नियम बनाया गया है। जिसमें झारखण्ड एवं देश के अन्य सभी राज्यों में ट्रैफिक नियम को कड़े नियम से पालन करने का प्रावधान है। But, अगर कोई गाड़ी चालक नियम का उलंघन करता है, तो उसे राज्य के ट्रैफिक नियम एवं Section Act Rules के अनुसार कार्रवाई या जुर्माना देना होता है। सरकार द्वारा इसे लागू करने का उद्देश्य है। सड़क पर असीमित दुर्घटना को कम करने के लिए और सड़क पर सही तरह से व्यस्थित तरीके से वाहन की परिचालन करने के लिए। प्रतिदिन बहुत ही अधिक संख्या में दुर्घटना होती है। जिसमें सबसे बड़ी वजह है गाड़ी चालक का लापरवाही करना तथा ट्रैफिक नियम का उल्घंन।

Important Links

ई-चालान पेमेंटPay Now
Official websiteClick Here

FAQs: Jharkhand E Challan Portal 2024

Q. E-चालान का पेमेंट कहाँ से करे?

झारखण्ड e-Challan की रकम पेमेंट करने लिए Official पोर्टल से ऑनलाइन कर सकते है। पेमेंट की प्रक्रिया को ऊपर में हमने बताया है।

Q. क्या गाड़ी के नंबर से भी चालान बिल और भुगतान किया जा सकता है?

हाँ,बिल्कुल आप Vehicle Registration No के जगह पर गाड़ी के नंबर को डाले।

Q. E-Challan की चार्ज कितनी होती है?

E-चालान की चार्ज ट्रैफिक नियम के उलंघन पर निर्भर करता है। ट्रैफिक रूल्स के अनुसार अलग-अलग चार्ज निर्धारित रखा गया है।

Q. ट्रैफिक चालान कटाने से कैसे बचे?

यदि आप ट्रैफिक चालान चार्ज से बचना चाहते है तो आपको सभी ट्रैफिक रूल्स का पालन करना चाहिए।

Q. फाइन को कब पेमेंट करना होता है?

ट्रैफिक पुलिस द्वारा यूजर के पता पर नोटिस भेज दिया जाता है, जिसमें फाइन के राशि दिया गया होता है। इसके बाद यूजर को ऑनलाइन पेमेंट करना चाहिए।

Q. ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर कौन पकड़ता है?

राज्य के ट्रैफिक पुलिस द्वारा ही रोक कर पूछ-ताछ की जाती है और गाड़ी का चालान भी काट लिया जाता है।

Q. क्या झारखण्ड राज्य के अलावा अन्य राज्यों में भी ट्रैफिक नियम सिस्टम लागू है?

भारत के लगभग सभी राज्यों में सख्त तरीके से ट्रैफिक नियम का पालन करने का आदेश है। नियम के पालन न करने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है।

Leave a Comment