दिल्ली रोजगार मेला के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन। Delhi Rojgar Mela 2024

रोजगार कितना आवश्यक है ये तो हम जानते ही है। दैनिक जीवन-यापन करने के लिए रोजगार का होना बहुत जरुरी है। चाहे रोजगार सरकारी हो या गैर-सरकारी। विभिन्न राज्यों में सरकार की ओर से रोजगार भर्ती का आयोजन किया जाता है। ताकि जरूरतमंद रोजगार तलाश कर रहे लोगों को जॉब मिल सके। केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में भी अधिक-अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार Delhi Rojgar Mela जैसे आयोजन पर कार्य कर रही है।

Overview of Delhi Rojgar Mela 2024

TopicDelhi Rojgar Mela
BeneficiaryUnemployed candidates
Jobseekers139093+
Helpline No011-22389393
Official site (URL)jobfair.delhi.gov.in

दिल्ली रोजगार मेला क्या है?

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में भी काफी संख्या में रोजगार की तलाश में बेरोजगार युवा भटक रहे है। ताकि रोजगार मिल जाये तो अपनी जिंदगी में जरूरतमंद कार्य को पूरा किया जा सके। ऐसे यूजरों के लिए ‘दिल्ली रोजगार मेला’ एक अच्छा विकल्प है। But, इसके लिए यूजर को रोजगार पंजीकरण करना होगा। जिसे ऑनलाइन के माध्यम से भी किया जा सकता है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- http://jobfair.delhi.gov.in/Jobseekers.aspx
  2. फिर, आवेदक,पिता और माता का नाम को लिखें।
  3. केटेगरी,जेंडर,आइडेंटिटी,मोबाइल नंबर,पता आदि को सही भरे।
  4. शैक्षणिक विवरण जैसे- इंस्टिट्यूट नाम,मार्क्स,कोर्स को लिखें।
Delhi rojgar mela
Candidate registration
  1. अगर आवेदक किसी Organisation में पहले ही कार्यरत है तो उसका डिटेल्स को लिखें।
  2. भाषा,अनुभव,फिजिकल डिटेल्स आदि को सही भरना है और ‘Terms and conditions’ बॉक्स में चेक मार्क करे।
  3. अंतिम स्टेप में “Submit” बटन पर क्लिक करना है।

इसकी आवश्यकता और विशेषताएं-

चूँकि, हम सब जानते ही है की बेरोज़गारी किसी भी देश के लिए कितनी बड़ी समस्या है। बेरोज़गारी की वजह विकास दर में भी कमी आता है। इसके अलावा बेरोज़गारी के जीवन जीने वाले परिवारों में बहुत अधिक कठिनाई से गुजरता है। रोजगार के कारण लाभार्थी और उसके परिवार को राहत मिलता है। प्रमुख विशेषताएं की निम्न प्रकार है-

  • ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा।
  • आसान माध्यम से रोजगार सबंधित जानकारी प्राप्त होना।
  • विभिन्न योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध।

Contact Details of Department

  • Helpline: 011-22389393
  • Address: Iari,Campus,Pusa, New Delhi – 110012

Important Links

Lost registration idForm
Official websiteGet Here

FAQs: Delhi Rojgar Mela Portal 2024

Q. क्या हमें पोर्टल में रजिस्टर करना चाहिए?

यदि आप दिल्ली से सबंध रखते है और रोजगार के तलाश कर रहे है तो पोर्टल में पंजीकरण कर लेना चाहिए।

Q. दिल्ली रोजगार पोर्टल का अन्य नाम क्या है?

विभाग की ओर से इसे ‘दिल्ली रोजगार बाज़ार’ नाम भी रखा गया है।

Q. इसमें किस प्रकार की जॉब मिलती है?

विभिन्न पदों के लिए सरकारी क्षेत्र,प्राइवेट,एजेंसी एवं कंपनी आदि में रोजगार मिलने की अवसर मिलता है।

Q. क्या दिल्ली रोज़गार पोर्टल में सभी जॉब नोटिफिकेशन देख सकते है?

नहीं, इसके लिए यूजर को अन्य रोजगार सूचना प्रदान करने वाली वेबसाइटों को देखना होगा।

Leave a Comment