छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग राज्य के श्रमिकों के हित के लिए कार्यरत है। ताकि सभी श्रमिकों को सरकारी स्कीम के अलावा रोजगार का भी लाभ मिल सके। विभाग ने इसके लिए पोर्टल भी जारी किया है। जिसकी मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,CG labour card download,लाभार्थियों का रिपोर्ट आदि कार्य को आसानी से कर सकते है। क्या आप भी हरियाणा राज्य के निवासी है? तो Labour Department द्वारा प्रस्तुत किये गए सभी स्कीम एवं सर्विस का लाभ उठा सकते है।
Chhattisgarh Labour Card Department 2024
Topic | Chhattisgarh (CG) Labour Card |
State | Chhattisgarh |
Department by | Labour Dept. of the state |
Helpline (Toll Free) | 0771-3505050 |
Official site (URL) | cglabour.nic.in |
छत्तीसगढ़ श्रम विभाग क्या है?
सरकार द्वारा विभिन्न स्कीम के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को लाभ दिया जाता है। जिससे लाभार्थी को और उसके परिवार को दैनिक जीवन के आवश्यकता पूर्ति में मदद मिल सके। छत्तीसगढ़ श्रम विभाग भी उन्हीं में से एक है जो श्रमिक वर्ग के सभी लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने में कार्यरत है। इसके लिए श्रमिकों को पहचान पत्र के तौर पर कार्ड भी प्रदान किया जाता है। जिसका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर अलग-अलग आवेदन कार्य में कर सकते है।
पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करे-
- पंजीयन के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर जाएँ- https://www.cglabour.nic.in/CGNew/sign-up.aspx
- फिर, आवेदक का नाम,Establishment / Individual के ऑप्शन बॉक्स में लिखें।
- राज्य का नाम और जिला को चुनें तथा मोबाइल नंबर,ईमेल को लिखें।
- UAN नंबर अगर है तो डालें अन्यथा खाली ही छोड़ दें।
- इसके बाद यूजर आईडी बना लें अपने अनुसार।
- एक पासवर्ड स्वयं से बनाकर डालें और “Register” बटन पर क्लिक करे।
- Again, डाले गए मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा। जिसे डाल कर वेरीफाई कर लेना है।
Login on cglabour.nic.in
- सबसे पहले इसके लिए CG Labour पोर्टल के इस Login पेज में जाएँ।
- जहाँ पर ‘Username’ और ‘Password’ को लिखें। जिसे आपने रजिस्ट्रेशन करते वक्त रखा था।
- फिर, “Login” लिखें बटन पर क्लिक करना है।
CG Labour Card Download
यदि आप अपना लेबर कार्ड डाउनलोड करने का सोच रहे है तो इसके लिए पहले ऑफिसियल साइट के आवेदन स्थिति पेज में जाना होगा। जहाँ पर जिला नाम को चुनें और आवेदन संख्या को लिखें। इसके बाद “खोजे” बटन पर क्लिक करना है। इससे आवेदन का स्थिति भी जाँच कर देख सकते है और अगर लेबर कार्ड बन गया हो तो उसे प्रिंट कर सकते है।
विभाग के संपर्क विवरण-
- हेल्प डेस्क: 07712443515
- ईमेल: cglc2012@gmail.com
- कार्यालय पता: खंड-तीन, व्दितीय तल, इन्द्रावती भवन, नया रायपुर (छत्तीसगढ़)
› ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड।
Important Links
Application Status | Check |
Official website | Click Here |
FAQs for Chhattisgarh Labour Department 2024
आवेदन संख्या आठ अंको का होता है। जो सफलता पूर्वक पंजीकरण कार्य पूरा होने के बाद प्राप्त होता है।
बिलकुल, अन्य राज्य के लेबर केटेगरी के लोग भी पंजीकरण कर अपना प्रोफाइल तो बना सकते है। But, अन्य राज्य के आवेदक को इस पोर्टल लाभ नहीं मिलेगा।
कंप्लेंट दर्ज करने के लिए पोर्टल में फॉर्म है और विभाग के कांटेक्ट नंबर से भी कुछ-कुछ समस्या का समाधान हेतु उपयोग किया जा सकता है।
यदि आप भी श्रमिकों में से एक है तो लेबर कार्ड जरूर बनना चाहिए। ताकि श्रमिक से सबंधित सभी स्कीम का लाभ ले सके।
यदि परिवार राशन हेतु योग्यता को पूरा करता हो तो जरूर बनना चाहिए। फिर भी किसी कारण से नहीं बना है तो विभाग से सम्पर्क करे।