CG E District पोर्टल, छत्तीसगढ़ राज्य के आय,जाति प्रमाण पत्र आवेदन

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ ई-अभिशासन योजना के तहत CG eDistrict पोर्टल (edistrict.cgstate.gov.in) को जारी किया गया है। जिसमें राज्य के सभी निवासियों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जैसे- आय,फटाका लाइसेंस,जाति,एनओसी, स्थानीय,मृत्यु प्रमाण पत्र आदि ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यदि आप भी छत्तीसगढ़ के नागरिक है तो ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का उपयोग एवं उपलब्ध सेवाएं (Services) के बारे में जान लेना चाहिए। यूजर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कार्य स्वयं भी कर सकते है। जिसका एक-एक स्टेप प्रक्रिया को भी इस पोस्ट जिक्र किया गया है।

Helpline07714013758
ServicesCertificate, license, revenue related services etc.
Official site (URL)edistrict.cgstate.gov.in

CG ई-डिस्ट्रिक्ट क्या है?

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आम नागरिकों के सुविधा हेतु एक पोर्टल लांच किया गया है। ताकि सभी लोगों को अलग-अलग प्रकार के दस्तावेज़ एवं प्रमाण-पत्र के लिए कहीं भटकना न पड़े। इसके लिए जारी किया गया साइट का नाम Chhattisgarh E-district रखा गया। But, संक्षेप में इस CG ई-डिस्ट्रिक्ट भी कहा जाता है। इसमें विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट,लाइसेंस एवं राजस्व सबंधित डॉक्युमेंट्स का आवेदन ऑनलाइन ही कर पायेंगें।

CG e-Kosh Online Portal

Citizen का पंजीकरण प्रक्रिया-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के ‘Citizen Registration‘ लिंक पर क्लिक करे।
  2. फिर, यूजरनेम,पंजीयनकर्ता का नाम,पासवर्ड,कन्फर्म पासवर्ड,जिला नाम आदि को लिखें।
  3. सिक्योरिटी प्रश्न को चयन करे और प्रश्न का उत्तर लिखें।
  4. मोबाइल नंबर,ईमेल,आधार कार्ड संख्या तथा पता को भर लें।
  5. अब, “सहेजे” लिखें बटन पर क्लिक करना है।
CG edistrict citizen registration
Citizen registration
  1. क्लिक करते ही एक नया पेज Open होगा जिसमें User Name, Full Name और Mobile Number दिखाई देगा।
  2. इसके अलावा पासवर्ड को मोबाइल नंबर में प्राप्त कर सकते है। जिसे ‘Registration Summary’ में लिखा हुआ देख सकते है।
registration process

*Note: अगर आपको मोबाइल में पासवर्ड रिसीव न हो तो ‘Forget Password’ करके प्राप्त करे। जिसे नीचे के सेक्शन में उल्लेख किया गया है।

CSPDCL बिल भुगतान ऑनलाइन करे।

CG eDistrict में Login कैसे करे?

यदि आपने सफलता पूर्वक पंजीयन प्रक्रिया को पूर्ण किया है,तो अपने यूजरनेम एवं पासवर्ड से लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने हेतु निम्न कुछ आसान स्टेप को पूरा करे-

Step-1: लॉगिन के लिए ऑफिसियल साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://edistrict.cgstate.gov.in/PACE/newCitizenLogin.do

Step-2: इसके बाद भाषा को सेलेक्ट करे हिंदी या इंग्लिश।

Step-3: ‘User Name’ और ‘Password’ को लिखें। (पासवर्ड जो मोबाइल नंबर के मैसेज में आता है,उसे डाले जो सामान्यत: 47640696 जैसा अंकों का होता है।) तथा “Login” बटन पर क्लिक करे।

cg e district login

*Suggestion: अगर फर्स्ट टाइम लॉगिन कर रहे हैं तो नया पासवर्ड बनना पड़ता है। जो लॉगिन प्रक्रिया में आगे Current Password बॉक्स में मैसेज में मिले पासवर्ड को डालें। ‘New Password’ एवं ‘Confirm New Password’ में अपने द्वारा एक पासवर्ड को भरे। अंतिम स्टेप में “Save” लिखा बटन पर क्लिक करे।

change password on edistrict.cgstate.gov.in

*Remember: लॉगिन के लिए तीन विकल्प है- लोक सेवा केंद्र,शासकीय और नागरिक उपलब्ध है। उनमें से ऊपर में नागरिक लॉगिन प्रक्रिया को उल्लेख किया गया है।

ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में उपलब्ध सर्विस-

  • प्रमाण पत्र
  • अनुज्ञप्ति (लाइसेंस हेतु)
  • राजस्व सेवाएं

प्रमाण पत्र सेवा: आय प्रमाण-पत्र,फटाका लाइसेंस,ई कोर्ट पंजीकरण,विवाह प्रमाण सुधार,जन्म एवं मृत्यु पत्र सुधार,पेट्रोल पंप स्थापित हेतु NOC,निवासी प्रमाण पत्र,वन विभाग अनापत्ति सर्टिफिकेट,सिनेमा लाइसेंस,सरकारी स्कूल के लिए स्थानांतरण प्रपत्र आदि।

अनुज्ञप्ति: इसके तहत कीटनाशक लाइसेंस,दुकान स्थापना पंजीयन,बीज लाइसेंस,वन उत्पाद हेतु खुदरा बिक्री मंजूरी आवेदन,खाद के लाइसेंस जैसे कार्य के आवेदन किया जाता है।

राजस्व सेवायें: इसमें केरोसिन व्यापारी अनुज्ञप्ति आवेदन,नकल (भूमि दस्तावेज),नामांतरण,भू-सीमांकन,वैवाहिक कार्यक्रम,खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता,पट्टा सबंधित कार्य,राहत सहायत आदि के लिए आवेदन कर सकते है।

पासवर्ड रिसेट कैसे करे?

पासवर्ड बदलने की आवश्यकता उन यूजरों को होती है। जो छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में लॉगिन हेतू उपयोग होने वाले पासवर्ड भूल गया हो या फिर रजिस्ट्रेशन के वक्त Message के Through मोबाइल में Password Received नहीं हुआ हो। दोनों स्थिति में पासवर्ड रिसेट की जरूरत होगी। इसके लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे-

  • पहले CG ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट के ‘Forget Password‘ पेज को खोलें।
  • Then, दो विकल्प- (a) Recovery by mobile number और (2) Recovery by security question. इनमें से चयन करे जिसके माध्यम से प्रोसेस को करना है।
  • अगर आपने पहला ऑप्शन चुना है तो यूजर नेम और मोबाइल नंबर को डालें तथा यदि दूसरा ऑप्शन को चुना है तो यूजरनेम,सिक्योरिटी प्रश्न चुने,प्रश्न का उत्तर लिखें एवं मोबाइल संख्या को भरे।
  • इतना सब करने के बाद “Save” के बटन पर क्लिक करना है।
CG e-district Password reset

Contact Details of CG E-District Department

Helpline Number: 07714013758
Email ID: edistricthd.cg@gmail.com
Office: Civil Lines, Raipur Chhattisgarh- 492001

Important Links

Report Check
Official websiteClick Here

FAQs: Chhattisgarh e-District Portal 2024

Q. क्या पोर्टल छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के लिए भी उपयोगी है?

नहीं, क्योंकि अलग-अलग राज्य के लिए अपने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल मौजूद है। CG e-District का उपयोग केवल राज्य के सभी निवासियों के लिए ही उपलब्ध है।

Q. मोबाइल या ईमेल में पासवर्ड नहीं आने पर क्या करना चाहिए?

संभवतः पासवर्ड मोबाइल नंबर में मैसेज में आता है परन्तु कोई बार यूजर को प्राप्त नहीं होता है जिससे पंजीयनकर्ता परेशान हो जाता है। ऐसे परिस्थिति में ‘Forget Password’ प्रोसेस से जान सकते है।

Q. क्या सिस्टेमेटिक तरीके से प्राप्त पासवर्ड को बदलना जरुरी है?

बिलकुल, पोर्टल द्वारा सिस्टेमेटिक माध्यम से रिसीव पासवर्ड को जरूर बदलें और एक यूनिक पासवर्ड को रखें।

Q. छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में कितने सर्विस उपलब्ध है?

वर्तमान समय में पोर्टल पर लगभग 125 से भी ज्यादा आम नागरिकों के लिए उपलब्ध है।

Q. क्या आवेदन किये गए एप्लीकेशन का मैसेज द्वारा मिलता है?

आवेदन किये गए सभी एप्लीकेशन का स्टेटस सबंधित मैसेज को SMS के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से प्राप्त कर सकते है।

Q. क्या रिपोर्ट को पोर्टल से चेक किया कर सकते है?

स्टेट के जिला के अनुसार विभिन्न सर्विस का रिपोर्ट को ऑफिसियल साइट से भी देख सकते है।

Leave a Comment