दिल्ली भूलेख से खसरा एवं जमाबंदी विवरण ऑनलाइन देखें। Delhi Bhulekh

दिल्ली राजस्व डिपार्टमेंट द्वारा भू-अभिलेख को कम्प्यूटरीकृत करने के लिए वेब पोर्टल को पब्लिश किया है। जिसमें खसरा खतौनी,भू-नक्शा,जमाबंदी विवरण आदि को आसानी से चेक किया जा सकता है। जो भी यूजर भूलेख दिल्ली (Bhulekh Delhi) से सबंधित जानकारी जानने के इच्छुक हैं। वे लोग दिल्ली-भूलेख की साइट (https://dlrc.delhi.gov.in/ की मदद से देख सकते है।

Delhi Bhulekh Portal 2025
Department byRevenue Dept. of Delhi
HelplineAs on contact details
ServicesBhu-naksha, Khasra-Khatauni, Jamabandi etc.
Official websitedlrc.delhi.gov.in

दिल्ली भू-लेख पोर्टल क्या है?

रेवेन्यू विभाग ने दिल्ली के भू-खंड को डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन जारी कर दिया है। ताकि भू-सबंधित विवरण जानने के इच्छुक उपयोगकर्ता को सरलता से मुहैया कराया जा सके। इसके लिए “Bhulekh Delhi” नाम की वेबसाइट को लांच किया है। इसकी मदद से खसरा खतौनी और Jamabandi Details under PLR Act को भी निकाल सकते है।

दिल्ली में रोजगार के लिए पंजीकरण।

खसरा खतौनी विवरण निकालें-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल साइट के लिंक पर जाएँ- https://dlrc.delhi.gov.in/Default.aspx
  2. फिर, एक टेबल में जिला,Sub-Division,गांव,कांटेक्ट डिटेल्स आदि शो करेगा। इसके अलावा ‘View Records’ के विकल्प पर क्लिक करे। लेकिन ध्यान रहे की यूजर अपने ‘District’ और ‘Sub Division’ को देखकर ही उस सेक्शन पर स्थित ‘View Records’ क्लिक करना होगा।
  3. Khata Type,Village तथा ‘Search Option’ को चयन करना है।
Khasra khatauni on bhulekh Delhi
  1. सर्च ऑप्शन में तीन विकल्प दिखाई देगा- Khata No,Name एवं Khasra No में से किसी को सेलेक्ट करे। जिससे देखना चाहते है।
  2. Then, चयन किये गए विकल्प का डिटेल्स को भरे तथा ‘VIEW KHATA DETAILS’ बटन पर क्लिक करे।

Jamabandi Details under PLR Act

जमाबंदी डिटेल्स को चेक करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल अर्थात ‘Bhulekh Delhi’ की जमाबंदी विवरण पेज को खोलना है। जहाँ पर डिस्ट्रिक्ट नाम,सब-डिवीज़न,गांव नाम ,कांटेक्ट डिटेल्स इत्यादि दिखाई देगा। ‘View Records’ के लिंक पर क्लिक करना है। आगे के प्रक्रिया में खाता टाइप,Village को चुनें। इसके बाद ‘जमाबंदी संख्या’ को चुनें तथा ‘View Details’ पर क्लिक करना है।

Jamabandi Details under PLR Act

FAQs: Delhi Bhulekh Portal 2025

Q. दिल्ली भू-लेख पोर्टल को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

इसे ‘इन्द्रप्रस्थ भू-लेख’ पोर्टल भी कहा जाता है। ऑफिसियल साइट को खोलने पर नाम को देख सकते है।

Q. खाता डिटेल्स में एरिया किसमें दर्शाया हुआ है?

भूलेख दिल्ली में खाता डिटेल्स के एरिया को ‘Bighas-Biswa’ में दिखाया गया है।

Q. डिजिटल Signed खतौनी को चेक किया जा सकता है?

बिलकुल, परन्तु इसके लिए पोर्टल में उपलब्ध लिंक से अन्य वेबसाइट में Re-Direct कर दिया जाता है।

Leave a Comment