Awaassoft netiay beneficiary list, Member details at awaassoft.nic.in

Awaassoft‘ शब्द से ही मालूम होता है की आवास से सबंधित पोर्टल है। क्या आपको सरकार की तरफ से घर मिला है? प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को रहने हेतु सरकार की और से घर बनवाने के लिए राशि दी जाती है। आवास योजना को दो भागों में विभाजित किया गया है- (1) ‘प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण’ और (2) ‘प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी’। परिवार के निवास क्षेत्रो के अनुसार ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को योजना का लाभ मिलता है। Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin के लिए ‘Awaassoft.nic.in’ वेबसाइट को जारी किया गया है।

Awaassoft Portal
GovernmentGovt. of India
Toll Free No1800-116446
DepartmentMinistry of rural development
AreaRural area
Official websiteawaassoft.nic.in

Awaassoft पोर्टल क्या है?

Pradhan Mantri Aawas Yojana-Gramin के लिए भारत सरकार ने ‘Awaassoft’ नाम की वेबसाइट को लांच किया है। जिसके माध्यम से कोई भी यूजर आवास के रिपोर्ट,स्टेटस,पेमेंट विवरण,लाभार्थियों का लिस्ट आदि देख सकता है। चूकिं ये पोर्टल खास कर प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए ही है। So, इसमें सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के आवास लाभार्थीयों का ही Details जाँच किया जा सकता है। जिसे मोबाइल,लैपटॉप या कंप्यूटर से भी कोई भी यूजर जाँच कर सकता है।

लाभार्थियों का लिस्ट देखें-

  • सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस पेज को खोलें- https://rhreporting.nic.in/netiay/SECCReport/report_categorywiseseccverification.aspx
  • फिर, राज्य नाम,जिला,ब्लॉक और पंचायत का नाम को सेलेक्ट कर लें।
  • इसके बाद Captcha Answer को भरे और ‘Submit’ पर क्लिक करे।
  • किसी भी लाभार्थी का Details देखने के लिए ‘Registration No’ पर क्लिक करे।

*Suggestion: अगर लिस्ट में आपका नाम शो नहीं कर रहा है तो आवास के निरक्षक या ग्राम सेवक से संपर्क करे।

SECC Family Member Detail कैसे निकालें?

अगर आप किसी लाभार्थी परिवार के सदस्य का नाम,Age,Relation आदि देखना चाहते है तो निम्न स्टेप को फॉलो करके देख सकते है-

  1. सर्वप्रथम Official वेबसाइट के इस लिंक को खोलें- https://awaassoft.nic.in/netiay/AwaasPlus/AwaasPlus_FM_Details.aspx
  2. राज्य (State) नाम और AWAAS Plus ID को लिखें तथा कैप्चा बॉक्स को भरे।
  3. इसके बाद “Get Family Member Details” पर क्लिक करे।

*Note: AWAAS PLUS ID जो लाभार्थी का Registration No. है, वहीं PMAY ID या AWAAS Plus ID होता है। इस प्रक्रिया में स्टेट कोड को न डाले जैसे- उदाहरण के झारखण्ड के किसी लाभार्थी का Registration No. ‘JH1234567’ है तो AWAAS Plus ID विकल्प में सिर्फ ‘1234567’ को डालें।

योजना का लाभ पाने के लिए योग्यता

सभी योजना में कुछ न कुछ शर्ते होती है उसी आधार पर योजना का लाभ योग्य लाभुक को मिलता है। प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए भी कुछ शर्ते है। जो परिवार इस योग्यता को पूरा करता है उसे योजना का लाभ जरूर लेनी चाहिए।

  • परिवार के पास पहले से ही पक्का मकान मौजूद न हो।
  • स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • परिवार का राशन कार्ड उपलब्ध हो।
  • वैसे परिवार जो गरीब तथा जिसकी आर्थिक स्थिति ख़राब है। जिसके कारण खुद से पक्का घर बनवाने में असमर्थ हो।

स्कीम के मुख्य उद्देश्य क्या है?

योजना के तहत सभी बेघर परिवारों को पक्के मकान देने का लक्ष्य रखा गया है। जिस भी परिवार के पास कच्चे मकान मौजूद हो और आवास योजना के लिए योग्य हो तो उसे पक्के घर का लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा 2024 तक में योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यदि आपके परिवार भी योजना के योग्य हो, तो फॉर्म जरूर भरे और अपना नाम लिस्ट में चेक करे।

Awaassoft (awaassoft.nic.in) Portal से Related FAQs:

Q. क्या नया लिस्ट देखने के लिए पोर्टल पर लॉगिन करना होगा?

नहीं,पोर्टल पर लाभार्थीयों का लिस्ट और अन्य डिटेल्स देखने के लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं है।

Q. ग्रामीण और शहरी आवास योजना के लिए क्या अलग-अलग वेबसाइट है?

बिल्कुल, विभाग ने इन योजाओं के लिए अलग-अलग वेबसाइट को जारी किया है। यूजर अपने एरिया के आधार पर उसका ऑफिसियल पोर्टल उपयोग करे।

Q. क्या ग्रामीण आवास योजना और शहरी योजना के राशि में अंतर है?

हाँ, दोनों स्कीम के लिए राशि अलग निर्धारित की गयी है। क्योंकि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में महंगाई काफी अधिक-कम होती है।

Q. आवास योजना की पूरी राशि एक ही बार में मिलती है क्या?

नहीं,आवास योजना के राशि को किस्तों में लाभुक को प्रदान किया जाता है। राशि को लाभार्थी के बैंक खाता में डाल दिया जाता है।

Q. PMAY आईडी के यूनिक नंबर कितने संख्या के होते है?

लाभार्थीयों का Unique आईडी की संख्या सात तक होती है। जिसका उपयोग आप Tracking तथा योजना विवरण को देखने में कर सकते है।

Q. किसी लाभुक का यदि मिलने वाली राशि में घर बनके तैयार न हो तो क्या करे?

महंगाई की वजह से संभावना है की सरकार तरफ से मिली राशि से पूरा न हो। ऐसे स्थिति में लाभार्थी को अपने कमाये हुए सेविंग पैसे भी मिला कर आवास को बना लेनी चाहिए।

Q. पोर्टल नहीं खुलने के स्थिति में क्या करे?

ऐसे परिस्थिति में कुछ समय बाद दोबारा कोशिश करनी चाहिए। क्योंकि कोई बार सर्वर Issue की वजह ऐसी प्रॉब्लम हो सकती है।

Q. क्या स्कीम लगातार उसी रफ़्तार से चालू रहेगा?

हमारे अनुमान के आधार पर जब जरूरतमंद आवेदकों की संख्या में कमी आएगी तो योजना का गति में भी प्रभाव पड़ सकता है।