आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) जिसे ‘हेल्थ आईडी कार्ड’ के नाम से भी जाना जाता है। इसे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत शुरू किया गया है। ‘ABHA Card’ को भारत के सभी निवासी बना सकते है। आवेदक के पास आधार कार्ड तथा ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज़ मौजूद होना चाहिए। इस कार्ड को यूजर चाहे तो ऑनलाइन ही स्वयं (Self) भी बना सकता है। अन्यथा अपने नजदीक के सीएससी केन्द्रो या इंटरनेट से सबंधित सर्विस सेण्टर में जाएँ।
Create ABHA | ई-श्रम कार्ड बनायें |
---|---|
ABHA Card Portal | |
Full Form | Ayushman Bharat Health Account |
Helpline Number | 1800-114477 |
Type of card | Health ID |
Department | National Health Authority, Health and Family Welfare |
Official website | abha.abdm.gov.in/abha/v3/ |
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) क्या है?
ABHA अर्थात ‘Ayushman Bharat Health Account’ को हेल्थ आईडी कार्ड के आधार पर परिभाषित किया जाता है। इसमें लाभुक का हेल्थ रिकॉर्ड हेतु डिजिटल कार्ड प्रदान किया जाता है। इसे स्कीम को 2020 में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (NDHM) के तहत नींव रखी गयी थी। But, 2021 को इसे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत लांच किया गया। इस कार्ड को इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन ही स्वयं भी बना सकते है।
आभा कार्ड ऑनलाइन बनाये-
यदि खुद से अपने मोबाइल की माध्यम से ऑनलाइन ABHA कार्ड बनना चाहते है तो आसानी से घर बैठे ही बना सकते है। इसके लिए किसी भी प्रकार के आईडी (CSC) की आवश्यकता नहीं होती है। कोई भी यूजर अपने मोबाइल से भी स्वयं तथा अन्य का भी बना सकता है। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज खोलें।
- फिर, ‘Create ABHA Number‘ लिखें विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके पश्चात दो विकल्प- (1) Using Aadhaar और (2) Using Driving Licence दिखाई देगा।
- उपलब्ध दोनों विकल्प में से किसी एक ऑप्शन को चयन करे। (Recommend: Using Aadhaar Option)
- चयन करने के बाद ‘Next’ बटन पर क्लिक करना है। अगर आपने आधार विकल्प को चयन किया है तो आधार नंबर को डाले तथा “I Agree” पर चेक मार्क लगायें।
- अब, कैप्चा कोड को चयन कर Verify करना है तथा ‘Next’ के बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आधार से रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा, उसे वेरीफाई करना है।
- प्रोफाइल विवरण शो होगा तथा ‘Next’ बटन पर क्लिक करे।
- मोबाइल नंबर को डाले और ईमेल आईडी को भरे। (नोट: अगर ईमेल आईडी नहीं है तो ‘Skip for Now’ पर क्लिक करे)
- अब, ABHA Number Create हो जाएगा। जिसे नोट कर लेना है।
ABHA कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
यदि आपने सफलता पूर्वक ABHA कार्ड को बना लिए है तो इस ऑफिसियल पोर्टल से डाउनलोड भी आसानी से कर सकते है। इसके लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट के Already have ABHA number? Login के बटन पर क्लिक करे। इसके बाद दो विकल्प- (a) Mobile और (b) ABHA Number दिखाई देगा। इनमें से किसी एक विकल्प को चयन कर नंबर को डालना है। इसके बाद OTP वेरीफाई कर लॉगिन करना होगा। जिसमें लॉगिन के बाद डाउनलोड का बटन उपलब्ध होगा।
*Note: यदि टेक्निकल समस्या की वजह से कार्ड का पूरी विवरण के साथ डाउनलोड नहीं होने के स्थिति में दोबारा डाउनलोड करे।
FAQs: ABHA Card Service Portal 2024
नहीं, ABHA कार्ड बनाने के लिए किसी भी प्रकार के चार्ज भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। इस कार्ड को बिलकुल मुफ़्त में बना सकते है।
ABHA का फुल फॉर्म- ‘Ayushman Bharat Health Account’ होता है। जिसे संक्षेप में ABHA कहा जाता है।
हाँ, कार्ड बनाने के प्रक्रिया में OTP वेरीफाई करना होगा। जिसमें सक्रिय (Active) मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
ABDM का Full Form- Ayushman Bharat Digital Mission है। जिसका उद्देश्य देश में डिजिटल स्वास्थ्य बुनियाद को मजबूत करना है।
हाँ, जिन भी लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बना हो उसका कार्ड में ABHA Number देख सकते है।
फर्स्ट तो ऐसे लोग अपने आधार से मोबाइल को लिंक करे और इसके बाद ABHA कार्ड के लिए अप्लाई करे।
बिलकुल, खुद से बनाने में सक्षम है तो जरूर बना लें ताकि इसके लाभ से वंचित न हो। इसके अलावा अन्य किसी इंटरनेट सेण्टर में जा कर भी बनवा सकते है।