HMIS Portal: Monthly Reporting History and hmis.nhp.gov.in login

HMIS (Health Management Information System) पोर्टल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लांच किया गया है। जो राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत डिजिटल माध्यम से डाटा एंट्री,मास्टर रिपोर्ट,Monthly Reporting History, Standard Reports,ट्रेनिंग डाटा आदि सुविधा को उपलब्ध किया गया है। इसके अलावा भी जैसे- HMIS Reports, Annual Publications, e-Book का जानकारी भी जान सकते है।

Health Management Information System (HMIS) Portal
DepartmentMinistry of health and family welfare, Govt. of India
Software version15.0.1
Toll Free No.1800-1801104
Official websitehmis.mohfw.gov.in

HMIS Portal क्या है?

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने डिजिटलकृत को बढ़ावा देते हुए आम लोगों के लिए ऑनलाइन डाटा प्रोवाइड करता है। यूजर इसका लाभ उठा सकते है और घर बैठे ही उपलब्ध सर्विस का उपयोग कर पायेंगें। डिपार्टमेंट द्वारा कोई रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया गया है। यदि आप भी ‘HMIS Portal’ से सबंधित जानकारी जानने के इच्छुक है तो शायद ये पोस्ट Useful हो।

आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड डाउनलोड।

Login on HMIS Portal

यदि आपके पास भी लॉगिन आईडी मौजूद है तो ‘hmis.mohfw.gov.in’ पोर्टल में लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://hmis.mohfw.gov.in/#!/login
  2. फिर, ‘User Name’ और ‘Password’ को लिखें। (नोट: अगर आप पासवर्ड को देखना चाहते है तो बॉक्स में स्थित आँख के आइकॉन पर क्लिक करे।
  3. कैप्चा कोड को सही से भरने के बाद “Sign In” बटन पर क्लिक करे।
HMIS login
HMIS portal login process

Monthly Reporting History

महीने आधारित रिपोर्टिंग हिस्ट्री को आसानी से चेक किया जा सकता है। इसके लिए पहले Reporting Month पेज को खोलें। फिर, माह को चयन करे जिसका देखना है। इसके पश्चात राज्य,जिला,Sub-डिस्ट्रिक्ट तथा हेल्थ फैसिलिटी को सेलेक्ट करे।

Monthly Reporting history on HMIS
रिपोर्टिंग हिस्ट्री

hmis.nhp.gov.in में लॉगिन

अगर आप hmis.nhp.gov.in पोर्टल में लॉगिन करने का सोच रहे है तो फ़िलहाल या कुछ समय बाद तक पोर्टल में टेक्निकल समस्या हो सकती है। जिस वजह से Open नहीं कर पायेंगें परन्तु कुछ समय बाद पुनः कोशिश करे और इसके बाद कार्य न करे तो कुछ दिनों बाद Try करे।

सम्बल पोर्टल में पंजीकरण एवं कार्ड डाउनलोड।

Contact Details of HMIS Department

  • Toll Free (Helpline): 1800 1801104
  • Tel-Fax: 011-23737982
  • Email ID: dkojha5@nic.in
  • Office Address: 3rd Floor, Indian Red Cross Society, New Delhi-110001

Note: उपलब्ध संपर्क विवरण पर हेल्प न मिल सके तो डिपार्टमेंट के पता स्थान पर क्लिक करे।

FAQs: HMIS (hmis.nhp.gov.in) Portal 2024

Q. यदि पोर्टल में डाटा शो न करे तो क्या करना चाहिए?

कोई बार वेबसाइट में टेक्निकल समस्या की वजह से डाटा शो नहीं होता है। ऐसे स्थिति में कुछ समय बाद कोशिश करना चाहिए।

Q. क्या पब्लिक यूजर भी लॉगिन कर सकता है?

लॉगिन करने के लिए यूजर को लॉगिन आईडी की आवश्यकता होती है। यदि आपके पास मौजूद है तो जरूर कर सकते है।

Q. HMIS का Full Form क्या होता है?

HMIS का फुल फॉर्म- ‘Health Management Information System’ होता है।

Q. क्या HMIS पोर्टल का डाटा केवल किसी राज्य तक ही सिमित है?

नहीं, केवल किसी खास स्टेट के लिए डाटा उपलब्ध नहीं है बल्कि देश के सभी राज्य के लिए उपयोगी है।

Q. क्या सॉफ्टवेयर का Version को अपडेट किया जाता है?

हाँ, समय-समय में Software Version में Update किया जाता है ताकि ओर अधिक इम्प्रूव किया जा सके।

Q. IPHS का फुल फॉर्म क्या होता है?

इसका Full Form- ‘Indian Public Health Standards’ होता है।

Q. क्या मोबाइल ऐप भी मौजूद है?

बिलकुल, मोबाइल ऐप को ऑफिसियल पोर्टल से APK फॉर्मेट को डाउनलोड किया जा सकता है।