(PPP हरियाणा) Parivar Pehchan Patra Haryana, Download and login

हरियाणा राज्य के सिटीजन रिसोर्स इन्फॉर्मेशन विभाग द्वारा राज्य के सभी परिवारों की पहचान की डाटा को डिजिटल प्रारूप में प्रदान किया जाता है। विभाग का उद्देश्य राज्य के सभी परिवारों के विवरण का सत्यापित,विश्वसनीय तथा प्रामाणिक डाटा तैयार करना है। ताकि स्टेट के विकास में ये डाटा उपयोगी साबित हो। इसके लिए प्रत्येक परिवार को आठ अंक (Eight digit) के परिवार आईडी प्रदान किया जाता है। इसके लिए ख़ास कर “Parivar Pehchan Patra” पोर्टल को भी जारी किया गया है, जो सबंधित कार्य के लिए उपयोग होता है।

Haryana Parivar Pehchan Patra ID (PPP) 2024

StateHaryana
Helpline Number0172-4880500
Department byCitizen Resource Information Dept. (CRID)
WhatsApp No.9888633322
Official site (URL)meraparivar.haryana.gov.in

परिवार पहचान पत्र (PPP) क्या है?

नागरिक संसाधन सूचना डिपार्टमेंट द्वारा हरियाणा राज्य के सभी परिवारों की पहचान सबंधित विवरण को डिजिटल आधारित संग्रह किया जाता है। ताकि सरकार राज्य के सभी निवासियों का डाटा की मदद से विकास कार्य को सफल कर सके। क्योंकि सरकार की कोई भी स्कीम को आवेदक के योग्यता डिटेल्स के आधार पर ही योग्य माना जाता है।

उपयोगकर्ता के सुविधा को देखते हुए विभाग ने वेबसाइट भी लांच किया है। जिसे ‘Mera Parivar Meri Pehchan’ पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है। परिवार के सभी सदस्य के विवरण जैसे- नाम,उम्र,पता,आय,आधार नंबर,मोबाइल नंबर आदि को संग्रह (Collection) किया जाता है। इसके तहत परिवार को PPP आईडी प्राप्त होता है।

CFMS Haryana Employee Portal

परिवार पहचान पत्र से होने वाला लाभ-

  • परिवारों का विवरण को डिजिटल प्रदान करना।
  • राज्य में होने वाला गैर क़ानूनी कार्यों में रोक।
  • एक बार परिवार का डाटाबेस बन जाने के बाद फैमिली को प्रत्येक व्यक्तिगत योजनाओं के तहत लाभ पाने के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • अयोग्य लाभार्थी को पहचान कर विभिन्न योजना का लाभ से वंचित करना।
  • भ्रष्टाचार से लाभ लेने वाले लोगों की पहचान करना।
  • पीपीपी डाटाबेस में सत्यापित होने के पश्चात लाभार्थी को कोई और दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है।
  • राज्य के विभिन्न स्कीम के आवेदन प्रक्रिया में आवश्यकता।

Active Operator Contact Details

यदि आप अपने वार्ड / गांव के सक्रिय ऑपरेटर (Active Operator) का संपर्क विवरण निकालना चाहते है तो ऑफिसियल पोर्टल की मदत से आसानी से निकाल सकते है। इसके लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में स्थित ‘Active Operator‘ लिंक पर जाएँ।
  2. फिर,जिला नाम,ब्लॉक तथा वार्ड / गांव के नाम को सेलेक्ट करे।
  3. इसके बाद ‘Search’ बटन पर क्लिक करना है।
  4. अब ऑपरेटर का नाम,ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर आदि देख सकते है।

Login on Parivar Pehchan Patra Portal

परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर Official, Camp तथा Mobile लॉगिन मिलकर कुल तीन अलग-अलग विकल्प उपलब्ध है। आप अपने मौजूद लॉगिन आईडी के अनुसार चयन कर लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट (meraparivar.haryana.gov.in) के होम पेज के Menu में स्थित “Login” पर क्लिक करना है। उपलब्ध लॉगिन के ऑप्शन में से सेलेक्ट कर अपने लॉगिन आईडी जैसे- यूजरनेम,पासवर्ड और कैप्चा को भरने के बाद “Login” बटन पर क्लिक करना है।

Parivar pehchan patra portal login

Parivar Pehchan Patra Download PDF

  1. इसके लिए पहले ऑफिसियल साइट में जाना है- https://meraparivar.haryana.gov.in/
  2. इसके बाद “Citizen Corner” सेक्शन के ‘Update Family Details’ लिंक पर क्लिक करे।
  3. फिर, परिवार आईडी मालूम है नहीं का विकल्प आएगा। यदि आपको पता है तो “Yes” बटन पर क्लिक करे तथा नहीं मालूम तो “No” बटन पर क्लिक करे।
  4. अगर आपने “Yes” को चयन किया है तो फैमिली आईडी को लिखें और अगर “No” को सेलेक्ट किया है तो परिवार के किसी सदस्य का आधार नंबर को डालें।
  5. अब, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का चार अंक दिखाई देगा एवं “Send OTP” पर क्लिक करना है।
  6. पंजीकृत मोबाइल में OTP आएगा जिसे डालकर वेरीफाई कर लेना है।
  7. अंतिम स्टेप में ‘Print PPP Form Step’ पर क्लिक कर “Print” बटन से प्रिंट आउट या PDF में डाउनलोड कर सकते है।

विभाग के हेल्पलाइन विवरण

  • Helpline No: 0172 4880500
  • Available: 08:00 AM से 8:00 PM तक (सोमवार से शनिवार)
Active OperatorGet Here
Official WebsiteVisit Here

FAQs for Parivar Pehchan Patra Haryana Portal 2024

Q. क्या यूजर स्वयं (Self) भी परिवार के डाटा को अपडेट कर सकता है?

परिवार के मुखिया (Head of Family) चाहे तो OTP वेरीफाई कर परिवार के कुछ विवरण को अपडेट कर सकता है।

Q. PPP का फुल फॉर्म क्या होता है?

पीपीपी का Full Form- ‘Parivar Pehchan Patra’ होता है। जिसे शॉर्ट में “PPP” नाम से भी जाना जाता है।

Q. क्या मोबाइल नंबर का Active होना आवश्यक है?

यूजर लॉगिन करने के अलावा परिवार के विवरण अपडेट आदि में भी मोबाइल नंबर चालू रहना जरुरी है। क्योंकि OTP वेरीफाई के लिए मोबाइल नंबर का एक्टिव होना चाहिए।

Q. परिवार पहचान पत्र Correction/ Update में क्या फीस देना होता है?

नहीं, परिवार पहचान पत्र एक निःशुल्क सर्विस है। इसके लिए किसी ऑपरेटर को भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

Q. क्या Intra Haryana पोर्टल में भी PPP से सबंधित कार्य होता है?

परिवार पहचान पत्र से सबंधित कार्य जैसे- मैपिंग का Intra Haryana वेबसाइट में किया जा सकता है।

Q. हरियाणा से बाहर किसी अन्य राज्य में रहने वाले के लिए क्या नियम है?

जो राज्य से अन्य स्टेट में रहता हो वह भी Temporary परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के हक़दार होंगें।

Q. HPPA का Full Form क्या होता है?

HPPA का फुल फॉर्म- ‘Haryana Parivar Pehchan ACT’ होता है। जिसे ऑफिसियल पोर्टल के मेनू में भी दर्शाया हुआ है।

Q. क्या अन्य राज्यों में भी परिवार पहचान पत्र जैसा प्रणाली है?

हो भी सकता है परन्तु अलग-अलग राज्यों में नाम में अंतर है। अन्य राज्य में इस सिस्टम को अलग-अलग नाम रखा गया है।

Q. क्या डेटाबेस में फैमिली डेटा वेरीफाई होने के बाद दस्तावेज को जमा करना होता है?

डेटाबेस सिस्टम में डेटा सत्यापन हो जाने के पश्चात यूजर को दस्तावेज को जमा करने की जरुरत नहीं है।

Leave a Comment