Jharkhand Mukhyamantri Kanyadan Yojana की योग्यता तथा कागज़ात

Jharkhand Mukhyamantri Kanyadan Yojana (झारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना) जिसके तहत झारखण्ड राज्य के बालिकाओं को शादी के लिए आर्थिक सहायता हेतु उचित राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत लड़की परिवार को शादी के खर्च में सहायता के लिए सरकार द्वारा मदत दी जाती है। क्या आपके भी परिवार में किसी बालिका (Girl) का शादी होने वाली है? या हाल-फिलहाल में ही शादी हो चुकी है। ऐसे में इस योजना का लाभ जरूर उठानी चाहिए।

इस योजना के अंतर्गत लड़की के परिवार को तीस हजार रुपये तक की मदद राशि दी जाती है। यदि आप झारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का आवेदन फॉर्म भरना चाहते है? तो पहले योजना से सबंधित जानकारियां जान लेनी चाहिए। ताकि आवेदक को फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो और सही समय में मिलने वाले राशि को परिवार प्राप्त कर सके।

Jharkhand Mukhyamantri Kanyadan Yojana
SchemeMukhyamantri Kanyadan Yojana
StateJharkhand
DepartmentSocial welfare
Application TypeOffline
Official websitesocialwelfarejhar.gov.in

झारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना क्या है?

राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए कन्यादान योजना को शुरू किया गया है। Jharkhand Mukhyamantri Kanyadan Yojana के तहत राज्य के योग्य बालिकाओं को विवाह में मदद के तौर पर उचित धनराशि दी जाती है। जो लड़की के शादी के खर्च में राशि सहायक होती है। जिसमें सहायता हेतु बालिका के परिवार को 20 से 30 हजार रूपये तक की राशि दी जाती है। But, इस योजना का लाभ वैसे ही परिवार को मिल सकता है, जो परिवार स्कीम के सभी योग्यता मापदंड को पूरा करता हो। झारखण्ड सरकार द्वारा इस योजना के अलावा बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का भी शुभारंभ किया गया है। जिससे बालिकाओं को ओर अधिक सहायता प्राप्त होगी।

Jharkhand Mukhyamantri Kanyadan Yojana Registration
Jharkhand Mukhyamantri Kanyadan Yojana

Jharkhand Mukhyamantri Kanyadan Yojana के योग्यता

यदि आप आवेदन करना चाहते है, तो पहले योजना के शर्ते और इसके पात्रता को जान लें। इसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया के कार्य में लग जाएँ। So, नीचे योजना से सबंधित योग्यता के कुछ शर्ते दिया गया है जिसे ध्यान पूर्वक पढ़े-

  • आवेदक और उसके परिवार झारखण्ड राज्य के स्थायी निवासी हो।
  • आवेदक के परिवार गरीब रेखा से नीचे या परिवार का आर्थिक स्थिति कमजोर हो।
  • बालिका का उम्र कम से कम 18 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • लड़की के परिवार बीपीएल श्रेणी में आता हो और परिवार के पास राशन कार्ड भी हो।
  • आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज (Documents) होनी चाहिए।

आवश्यक कागजात (Documents)-

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • निवासी प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • विवाह कार्ड
  • पहचान पत्र (Voter Card)

*Note: कोई भी दस्तावेज़ में गड़बड़ी या नकल पाए जाने पर आवेदन को रद्द किया जायेगा।

Jharkhand Mukhyamantri Kanyadan Yojana का आवेदन 

झारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का आवेदन ऑफलाइन जमा करना होगा। आवेदन फॉर्म सही से भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने क्षेत्र के ब्लॉक या जिला कल्याण विभाग में जमा कर सकते है। इसके अलावा अपने गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में भी आवेदन एप्लीकेशन पत्र जमा कर सकते है। आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सही से जरूर भर लें और फॉर्म में हस्ताक्षर जहाँ-जहां करनी है, वहाँ पर जरूर कर लें।

झारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभ-

  • कन्या परिवार को विवाह कार्यक्रम के लिए दी गई सहायता राशि से हेल्प मिलेगी।
  • समाज में बालविवाह प्रथा समाप्त होगी।
  • बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक।
  • महिलाशक्तिकरण में वृद्धि होगी।
  • विवाह कार्यक्रम में होने वाले खर्च को उपलब्ध करने में असमर्थ परिवार को आर्थिक सहायता मिलना।
  • समाज में बालिकाओं के प्रति ओर अधिक सम्मान और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।
  • लड़कियों के प्रति लोगों के नकारत्मक सोच में कमी होगी।

योजना का उद्देश्य एवं आवश्यकता

किसी भी योजना को शुरू करने का कुछ न कुछ उद्देश्य होती है। उसी प्रकार झारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का भी उद्देश्य रखा गया। जब प्रतिभा की बात आती है तो आज के समय में देश में बालिकाएं भी बालक से कम नहीं हैं। अपनी-अपनी प्रतिभाशाली से राज्य और देश का नाम बढ़ा रही हैं। सरकार की तरफ से ओर अधिक प्रगति के लिए बालिकाएं के लिए नई-नई योजना लाती रहती है। जो लड़कियों के मनोबल बढ़े और आगे आसानी से बढ़ सके।

लेकिन,राज्य में अभी के टाइम में भी अधिकतर परिवार में गरीबी की हालत है। जिससे परिवार के सदस्य बेटी की विवाह देने में असमर्थ होते है। शादी सम्पन्न करने हेतु अन्य लोगों या साहूकार से ब्याज पर राशि लेते है। जिससे परिवार के आर्थिक स्थिति ओर खराब हो जाती है। इन्हीं परिस्थिति के लिए ही सरकार द्वारा कन्या परिवार को कुछ राशि सहायता के लिए दी जाती है।

FAQs: Jharkhand Mukhyamantri Kanyadan Yojana

Q. क्या मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ अन्य राज्य के आवेदक लें सकते है? 

नहीं, चूँकि आवेदन फॉर्म के शर्ते के अनुसार आवेदक झारखण्ड के स्थायी निवासी होना चाहिए।

Q. क्या इस योजना का फॉर्म वर परिवार भी भर सकता है? 

नहीं, ये योजन सिर्फ कन्या परिवार के लिए है जिसमें सहायता के तौर पर राशि दी जाती है।

Q. परिवार के कोई सदस्य सरकारी विभाग में कार्यरत हो तो योजना का लाभ मिलेगा? 

योजना के शर्ते के अनुसार परिवार बीपीएल वर्ग के होना चाहिए तथा परिवार के कोई सदस्य सरकारी विभाग में सेवा में नियुक्ति नहीं होना चाहिए।

Q. आवेदन फॉर्म क्या ऑनलाइन भरा जा सकता है?

नहीं, अभी तक सबंधित विभाग के तरफ ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिसूचना जारी नहीं किया गया है। इसलिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से ही करना होगा।

Q. लाभार्थी को सहायता राशि कैसे प्राप्त होगी?

आवेदन करने के बाद सभी जाँच प्रक्रिया में सही पा जाने बाद,आवेदक के बैंक खाते में राशि को भेजा जायेगा।

Q. यदि आवेदक का उम्र 18 से कम हो तो क्या योग्य माना जायेगा?

चूँकि, भारत में शादी के लिए लड़के का उम्र कम से कम 21 साल रखा गया है और वही लड़की का उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।

Q. क्या आवेदन प्रक्रिया में ग्रांटर की जरूरत पड़ती है?

हाँ, इस योजना के आवेदन प्रक्रिया में ग्रांटर की भी आवश्यकता होती है।

Q. आवेदन का स्थिति/पेंडिंग कैसे चेक करे?

इसके लिए आवेदक को अपने ब्लॉक के योजना सबंधित कार्यालय से आवेदन का स्थिति जाँच करा सकते है।

Q. आवेदन फॉर्म कहाँ मिलेगा?

ऑफलाइन आवेदन फॉर्म को ब्लॉक/प्रज्ञा केंद्र या अन्य किसी फॉर्म दुकान में मिल सकता है।

Q. आवेदन को रिजेक्ट किन कारणों से हो सकता है?

आवेदक का दस्तावेज़ सही न हो,स्कीम के आधार पर योग्य नहीं हो तो आवेदन-पत्र को अस्वीकार किया जायेगा।