यदि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के लिए छात्रवृति आवेदन फॉर्म की आवश्यकता है,तो हमनें Application Form को प्रदान कराया है। जिसे ऑनलाइन डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है। चूँकि, आपको मालूम ही होगा की The Building and Other Construction Workers Welfare Board की तरफ से छात्रवृत्ति दी जाती है। योग्यता वाले छात्र / छात्रा इसके लिए आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है।
Form | Scholarship Application Form |
Department | The Building and Other Construction Workers Welfare Board |
Beneficiary | Son/daughters of workers |
Size (Form) | 72 KB |
Format |
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
श्रमिकों के कल्याण हेतु भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। जो विभिन्न स्कीम के माध्यम से श्रमिकों को मदद किया जाता है। उन्हीं योजनाओं में से एक मेधावी छात्रवृत्ति सहायता स्कीम भी शामिल है। जिससे श्रमिकों के छात्र / छात्रा को प्रोत्साहन के तौर सहायता राशि दी जाती है। चूँकि, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड या मंडल सभी राज्यों में सदैव-कार्यरत है।
छात्रवृति आवेदन फॉर्म डाउनलोड
अगर भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के लिए छात्रवृति आवेदन फॉर्म की तलाश कर रहे योग्यता वाले आवेदकों के लिए हमनें फॉर्म उपलब्ध कराया है। जिसे डाउनलोड एवं प्रिंट कर उपयोग कर सकते है।
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड आवेदन फॉर्म | Download |
आवश्यक दस्तावेज़ आवेदन हेतु-
- निबंधित लाभुक का निबंधन कार्ड एवं आधार कार्ड।
- बैंक खाता पासबुक।
- छात्र / छात्रा का पिछली कक्षा का प्रमाण-पत्र।
- आवेदक का आधार कार्ड।
Note: ऊपर दर्शाया गया दस्तावेज़ का हमेशा छायाप्रति (Photocopy) का ही उपयोग करे।
इसकी आवश्यकता क्यों?
बोर्ड का गठन श्रमिकों के हित के उदेश्य से किया गया है। ताकि श्रमिकों एवं उनकें परिवारों को उपयुक्त समय पर उचित मदद मिल सके। मेधावी छात्रवृति योजना के अंतर्गत योग्यता वाले छात्र / छात्रा को मदद रकम दी जाती है। इससे श्रमिक के परिवार को अपने पुत्र / पुत्री की पढ़ाई में काफी मदद मिलती है।
FAQs: भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड 2024
नहीं, केवल श्रमिक के पुत्र-पुत्री ही अप्लाई कर सकते है। जो श्रमिक बोर्ड में निबंधित (Registered) है।
योग्यता वाले Candidate को Application Form को सही-सही भरने के बाद अपने राज्य में स्थित भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यालय में जमा करना है।
जिस विद्यालय में अध्ययनरत (Studying) आवेदक का प्रधानध्यापक/प्रधानध्यापिका द्वारा वेरिफिकेशन कराना आवश्यक है। इससे योग्यता वाले छात्र-छात्रा का सत्यापन होगा।