जनसमर्थ पोर्टल को विभिन्न योजनाओं को एक ही स्थान से सेवाएं मुहैया कराने के लिए जारी किया गया है। इसमें यूजर को पहले स्वयं का पंजीकरण करना होगा। ताकि उपलब्ध स्कीम के लिए आवेदन किया जा सके। स्कीम की बात करे तो प्रमुख जैसे- Education loan, Agri loan, Business loan आदि है। इसके अलावा भी कुल 12 स्कीम को पोर्टल में प्रस्तुत किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार उपलब्ध योजना के बारे में जान सकते है।
JANSAMARTH PORTAL | |
---|---|
Helpline | 7969076111 |
Services | Education loan, Business loan, Agriculture loan etc. |
Schemes | 11+ |
Lenders on platform | 200+ |
Official website | jansamarth.in |
जनसमर्थ पोर्टल (Jansamarth Portal) क्या है?
वन स्टॉप डिजिटल पोर्टल जिसमें विभिन्न सरकारी स्कीम को लिंकिंग किया गया है। ताकि एक ही प्लेटफॉर्म से उपलब्ध सर्विस को आवेदन किया जा सके। पोर्टल में क्रेडिट लिंक्ड सबंधित गवर्नमेंट स्कीम हेतु जारी कर दिया गया है। क्योंकि आज के समय बहुत से यूजर को पैसे या पूंजी की जरूरत होती है। परन्तु सही टाइम में नहीं मिलने पर अपने कार्य करने के संकल्प को पूरा नहीं कर पाता है। ऐसे ही समस्या को ध्यान में रखते हुए Jansamarth Portal को जारी किया गया है। जिसमें यूजर लोन हेतु आवेदन सबमिट कर सकता है।
› Swachh Bharat Mission पोर्टल।
उपलब्ध प्रमुख लोन स्कीम-
- Education Loan
- Agri Loan – Kisan Credit Card
- Business Activity Loan
- Agri Infrastructure Loan
- Livelihood Loan
स्वयं रजिस्ट्रेशन करे
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के ‘Register‘ लिंक में जाएँ।
- फिर, अपना ‘मोबाइल नंबर’ और ‘कैप्चा कोड’ को डालें।
- प्राइवेसी पॉलिसी,टर्म्स एंड कंडीशन तथा डिस्क्लेमर को चेक मार्क करे।
- ‘Get OTP’ बटन पर क्लिक करना और मोबाइल में ओटीपी को लिखें।
- इसके बाद ईमेल आईडी लिखने का ऑप्शन आयेगा परन्तु इच्छुक है लिखें अन्यथा ‘Skip’ करे।
जनसमर्थ में लॉगिन प्रक्रिया
अगर आपने जनसमर्थ पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन सफतलापूर्वक कर लिया है तो अपने मोबाइल नंबर की मदद से ही लॉगिन कर सकते है।
- इसके लिए फर्स्ट में पोर्टल के Login वेब पेज को खोलें।
- जहां पर ईमेल या मोबाइल नंबर को लिखना है।
- Then, कैप्चा को भरने के बाद ‘Login’ बटन पर क्लिक करते ही ओटीपी आएगा जिसे डाल कर लॉगिन कर पायेंगें।
FAQs: Jansamarth Portal 2024
हाँ, अगर पंजीकरण करते वक्त ईमेल को बिना डाले ही स्किप किया गया हो तो लॉगिन के पश्चात ईमेल को Add कर सकते है।
यूजर के लिए उपलब्ध स्कीम का Eligibility चेक का भी सुविधा दिया गया है। ताकि आवेदक स्कीम के लिए योग्य है या नहीं।
बिलकुल हाँ, पोर्टल में आवेदन का स्थिति ऑनलाइन भी चेक किया जा सकता है।