Bonafide Form PDF | बोनाफाइड सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड

बोनाफाइड सर्टिफिकेट का उपयोग विभिन्न कार्य में किया जाता है। उदाहरण के लिए जैसे- स्कॉलरशिप,मूल निवास पत्र,कर्मचारियों के लिए आदि। क्या आपको भी इस प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। इसके लिए यूजर को फॉर्म भी भरने की जरूरत होती है। इसलिए हमनें Bonafide Form PDF को इस पोस्ट में उपलब्ध कराया है। ताकि जरूरतमंद आवेदक को इसका उपयोग कर लाभ मिल सके।

Overview of Bonafide Certificate 2024

FormBonafide
UsedCertificates
BeneficiaryStudents,employees and other residents etc.
FormatPDF
Size39.3kb,75kb and 30kb

बोनाफाइड सर्टिफिकेट एवं फॉर्म

कोई राज्यों में बोनाफाइड सर्टिफिकेट को मूल निवास पत्र के तौर पर भी मान्यता है। इसके अलावा स्कूल एवं कॉलेज में भी छात्रवृत्ति (Scholarship) के आवेदन प्रक्रिया में बोनाफाइड सर्टिफिकेट की मांग की जाती है। जिसमें छात्र का विवरण जैसे- नाम,क्रमांक और फीस से सबंधित डिटेल्स को दर्शाया रहता है। कोई सरकारी संस्थान या इंस्टिट्यूट में फॉर्म के माध्यम से भी Bonafide Certificate प्रदान किया जाता है।

Bonafide form
Bonafide application form 2024

Affidavit Application Form 2024

Download Bonafide Form PDF

बोनाफाइड सर्टिफिकेट फॉर्म को विभिन्न इंस्टिट्यूट द्वारा स्वयं से प्रदान किया जाता है। जबकि कोई संस्थान में ऑनलाइन डाउनलोड करके भी उपयोग में लाया जाता है। हमनें भी इस उद्देश्य से नीचे तीन प्रकार के Bonafide Form को PDF में उपलब्ध कराया है। शायद हो सके इनमें से कोई आपके लिए काम का हो-

फॉर्म डाउनलोडCollege | School | Employees

इसका उपयोग कहाँ होता है?

  • स्कॉलरशिप
  • कर्मचारी
  • पासपोर्ट
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • पहचान पत्र के तौर पर

पुलिस वेरिफिकेशन आवेदन फॉर्म।

FAQs: Bonafide Certificate Form PDF 2024

Q. क्या उपलब्ध फॉर्म का उपयोग सभी जगह किया जा सकता है?

नहीं, सभी कार्य एवं इंस्टिट्यूट में स्वीकार नहीं किया जायेगा। एक बार जरूर कन्फर्म कर लें की फॉर्म मान्य है या नहीं इसके बाद ही फॉर्म को भरे।

Q. फॉर्म के लिए भुगतान करना होता है क्या?

हमारे द्वारा उपलब्ध फॉर्म बिलकुल मुफ़्त है। परन्तु, अलग-अलग इंस्टिट्यूट में भी फ्री वितरण किया जाता है और कहीं-कहीं फॉर्म का पेमेंट करना पड़ता है।

Q. प्रति वर्ष एक ही बोनाफाइड सर्टिफिकेट फॉर्म को उपयोग कर सकते है?

नहीं, आवेदक को प्रत्येक साल अलग-अलग फॉर्म को भरना होगा।

Q. यदि फॉर्म कहीं लिखने में गलत हो तो?

ऐसे स्थिति में आवेदक को दूसरे फॉर्म में सही से भरना चाहिए। ताकि गलत विवरण की वजह से रिजेक्शन का सम्भावना न हो।

Leave a Comment